Gland Pharma: आपके पास हैं शेयर? Cenexi डील के बाद खरीदें या बेचें, जानें 4 ग्लोबल ब्रोकरेज की निवेश स्ट्रैटजी
Stocks to buy: ग्लैंड फार्मा इंटरनेशनल पीटीई ने सेनेक्सी की 100 फीसदी हिस्सेदारी के लिए करार किया है. बुधवार (30 नवंबर) को ग्लैंड फार्मा के शेयर में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to buy: फार्मास्युटिकल कंपनी ग्लैंड फर्मा ने सेनेक्सी ग्रुप (Cenexi) को खरीदने जा रही है. ग्लैंड फार्मा की सिंगापुर सब्सिडियरी ग्लैंड फार्मा इंटरनेशनल पीटीई ने सेनेक्सी की 100 फीसदी हिस्सेदारी के लिए यह करार किया है. इस खबर के बाद बुधवार (30 नवंबर) को ग्लैंड फार्मा के शेयर में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इस डील के एलान के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज ने ग्लैंड फार्मा के शेयर पर अपनी निवेश स्ट्रैटजी जारी की है. इस साल अब तक कंपनी का शेयर करीब 54 फीसदी टूट चुका है.
Citi on Gland Pharma
ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी ने ग्लैंड फार्मा पर बिकवाली की राय दी है. शेयर का टारगेट 1920 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि सेनेक्सी का 230 मिलियन यूरो में अधिग्रहण कंपनी करने जा रही है. इससे कंपनी का बाजार बढ़ेगा और मैच्युफैक्चरिंग क्षमता में भी इजाफा होगा. हालांकि, यह देखनाहोगा कि कैसे दो बिजनेस कैसे एक दूसरे को कम्प्लीमेंट करेंगे और तालमेल बनाएंगे.
Goldman Sachs on Gland Pharma
गोल्डमैन सॉक्श ने ग्लैंड फर्मा पर 2530 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि सेनेक्सी के अधिग्रहण से यूरोपीय मार्केट में ग्लैंड के CDMO (Contract Development & Manufacturing Organisation) उत्पादों को विस्तार देने में मदद मिलेगी. भारतीय बाजार से सेल्स में इजाफा हुआ है. कंपनी अपने प्रमुख प्लांट्स में प्रोडक्शन बढ़ा रही है.
Morgan Stanley on Gland Pharma
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मॉर्गन स्टैनली ने 2558 रुपये के टारगेट के साथ ग्लैंड फार्मा के शेयर पर 'ओवरवेट' की राय दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि डील के लिए कंपनी की बैलेंस शीट के नेट कैश का इस्तेमाल किया जाएगा. इससे कंपनी को यूरोपीय मार्केट में पहुंच मिलेगी. ब्रांडेड फार्मा कस्टमर और कुछ टेक्नोलॉजी का भी कंपनी को फायदा होगा.
Nomura on Gland Pharma
नोमुरा ने ग्लैंड फार्मा पर 'न्यूट्ल' की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1878 रुपये रखा है. 29 नवंबर 2022 को स्टॉक का भाव 1878 रुपये पर बंद हुआ था.
सेनेक्सी ग्रुप में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी ग्लैंड फार्मा
ग्लैंड फार्मा ने सेनेक्सी ग्रुप (Cenexi) की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, ग्लैंड फार्मा की सिंगापुर सब्सिडियरी ग्लैंड फार्मा इंटरनेशनल पीटीई ने सेनेक्सी डील के लिए यह साझेदारी की है. कंपनी यह सौदा पुट ऑप्शन एग्रीमेंट के अंतर्गत करेगी. कंपनी के बताया कि डील की इक्विटी वैल्यू 12 करोड़ यूरो (एंटरप्राइज वैल्यू 23 करोड़ यूरो) है.
यूरोप (फ्रांस) की फार्मास्युटिकल कंपनी सेनेक्सी का गठन 2003 में हुआ था. यूरोप में कंपनी के पास 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. इसमें से 3 प्लांट फ्रांस और एक बेल्जियम में है. कंपनी का मुख्य कारोबार फार्मास्यूटिकल उत्पादों के CDMO (Contract Development & Manufacturing Organisation) से जुड़ा है. कंपनी को स्टेराइल लिक्विड, लियोफिलाइज्ड फिल-फिनिश्ड ड्रग में विशेषज्ञता हासिल है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:11 PM IST