पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने ICICI Bank को चुना, जानें टारगेट-स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल
अक्टूबर सिरीज के पहले कारोबारी सत्र में बाजार में तेजी रही. पोजिशनल निवशकों के लिए एक्सपर्ट ने ICICI Bank को चुना है. जानिए एक्सपर्ट ने क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिया है.
अक्टूबर सिरीज की शानदार शुरुआत रही. पहले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 320 अंकों के उछाल के साथ 65828 अंकों पर बंद और निफ्टी 115 अंकों की तेजी के साथ 19638 पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट रही. FII 9 कारोबारी सत्रों से लगातार बिकवाली कर रहे हैं. बीते हफ्ते नेट आधार पर उन्होंने 3594 करोड़ रुपए की बिकवाली की.
ICICI Bank Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल की एक्सपर्ट शिवांगी शारदा ने पोजिशनल निवेशकों के लिए ICICI Bank को चुना है. बीते हफ्ते यह शेयर 953 रुपए (ICICI Bank Share Price) पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने 927 रुपए पर सपोर्ट और 1000 रुपए का टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीना बैंक निफ्टी के लिए वैसे भी अच्छा माना जाता है.
अगले हफ्ते कैसे खुलेंगे बाजार, किन बातों का रखें ध्यान?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 29, 2023
जानने के लिए देखिए #BazaarAgleHafte अनिल सिंघवी के साथ।@AnilSinghvi_ @rainaswati @shivangisarda @21Himanshugupta https://t.co/VdSdmKcLUP
PFC Share Price Target
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन को चुना है. बीते हफ्ते यह शेयर 252 रुपए पर बंद हुआ. यह सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है. इसके लिए 265 रुपए का टारगेट और 245 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक ने गजब की तेजी दिखाई है. एक हफ्ते में 5.6 फीसदी, एक महीने में 16 फीसदी, तीन महीने में 45 फीसदी, इस साल अब तक 123 फीसदी और एक साल में 200 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इस हफ्ते बाजार को प्रभावित करने वाले फैक्टर्स
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
इस हफ्ते कई महत्वपूर्ण इवेंट्स हैं. GST कलेक्शन, ऑटो सेल्स, 6 अक्टूबर को RBI MPC आउटकम, 4 अक्टूबर को OPEC का फैसला आएगा. अमेरिका में शटडाउन का खतरा टल गया है. बाजार के लिए यह पॉजिटिव है. इसके अलावा रिजल्ट सीजन की भी शुरुआत होने वाली है. 11 अक्टूबर को TCS सितंबर तिमारी के लिए रिजल्ट का ऐलान करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:00 AM IST