सऊदी से इस दिग्गज को ₹33,252 करोड़ का तगड़ा ऑर्डर! स्टॉक पर ताबड़तोड़ बढ़ने लगा टारगेट, कर लें कमाई की तैयारी
Bluechip Stocks to Buy: L&T को बड़ा ऑर्डर मिलने की खबरों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. इसके साथ ही टारगेट प्राइस भी ताबड़तोड़ बढ़ाया है.
Blue chip Stocks to Buy
Blue chip Stocks to Buy
Blue chip Stocks to Buy: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी लॉर्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को लेकर बड़ा अपडेट है. कंपनी को मिडिल ईस्ट से 4 अरब डॉलर (करीब 33,252 करोड़ रुपये) का बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर है. हालांकि, कंपनी ने अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. इस खबर का असर शुक्रवार (8 सितंबर) को एलएंडटी (L&T) के स्टॉक मूवमेंट पर हुआ है. शुरुआती कारोबारी सेशन में स्टॉक 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही और यह एक साल के नए हाई 2,927.95 टच कर दिया. L&T को बड़ा ऑर्डर मिलने की खबरों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. इसके साथ ही टारगेट प्राइस भी ताबड़तोड़ बढ़ाया है. सेंसेक्स-निफ्टी इंडेक्स का यह लार्जकैप शेयर 2023 में अब तक करीब 38 फीसदी उछल चुका है.
Larsen & Toubro: ₹3240 तक पहुंचेगा भाव
Citi ने लॉर्सन एंड टुब्रो पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 2889 से बढ़ाकर 3175 रुपये किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मिडिल ईस्ट से कंपनी को 4 अरब डॉलर का हाइड्रोकॉर्बन कॉन्ट्रैक्ट मिला है. हालांकि अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया है. कंपनी ने पहली तिमाही के बाद FY24E का अपना अनुमान बढ़ाया था. इसके अलावा कंपनी ने 10,000 करोड़ रुपये (2.4% of o/s shares) तक का बायबैक ला रही है. 3000 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ऑफर आ सकता है.
CLSA ने एलएंडटी पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही टारगेट 3080 से बढ़ाकर 3240 किया है. ग्लोबल ब्रोकरेज का कहना है, लार्ज फॉसिल एंड नॉन-फॉसिल मिडिल ईस्ट ऑर्डर कंपनी के लिए लंबी समय तक मजबूती देने का काम करेंगे. अरामको जुफराह के लिए 10 अरब डॉलर का ऑर्डर दे सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Morgan Stanley ने एलएंडटी पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है. टारगेट 2935 रुपये रखा है. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी को सउदी अरामको से 2 पैकेज के लिए करीब 4 अरब डॉलर के ऑर्डर की खबर है. पहला आर्डर गैस प्रोसेसिंग प्लांट ($2.9bn) और दूसरा गैस कम्प्रेसन यूनिट ($1bn) के लिए है. इस ऑर्डर से कंपनी की सालाना गाइडेंस का 13 फीसदी और कोर ऑर्डर इनफ्लो का 17 फीसदी होगा.
ICICI सिक्युरिटीज ने एलएंडटी के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 15 फीसदी बढ़ाकर 3141 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मिडिल ईस्ट में बड़ा ऑर्डर कंपनी के FY24 के ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस को पार कर सकता है. L&T ने Q1FY24 में 66,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर इनफ्लो का एलान किया था. इसके बाद दूसरी तिमाही में अब तक 15,000 करोड़ रुपये के और ऑर्डर की जानकारी दी. कंपनी के पूरे साल का ऑर्डर इनफ्लो 2.2 लाख करोड़ रुपये हो सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:32 PM IST