Motilal Oswal इन 3 Midcap Stocks पर बुलिश, खरीद लें
Written By: तूलिका कुशवाहा
Tue, Dec 24, 2024 04:46 PM IST
Midcap Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार अभी थोड़े दायरे में कारोबार करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, सोमवार को जबरदस्त उतार-चढ़ाव के बीच अच्छी तेजी भी दिखी थी. बाजार ने बड़ा डिप लेकर तेजी से रिकवरी भी कर ली. हालांकि, अभी भी बाजार की दिशा स्पष्ट नहीं हो रही, लेकिन इस बीच यानी कि बाजार का सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है. प्रॉफिट बुकिंग के साथ बाजार में खरीदारी भी आ रही है.
1/5
Stocks to BUY
ऐसे में मिडकैप शेयरों में खरीदारी का अच्छा मौका बन रहा है. खासकर, टेक्निकल चार्ट पर ब्रेकआउट दिखाने वाले स्टॉक्स कमाई कराने को तैयार हैं. अगर आप भी पैसे लगाना चाहते हैं, तो शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट और MOFSL के Equity Derivatives and Technicals Head, Wealth Management चंदन तापड़िया ने इन 3 बेहतरीन मिडकैप Picks में खरीदारी की सलाह दी है.
2/5
Midcap Stocks Buy
TRENDING NOW
3/5
Short Term- Triveni Engg
शॉर्ट टर्म के लिए Triveni Engineering में खरीदारी की राय है. स्टॉक में अच्छा चार्ट पैटर्न बन रहा है. वीकली चार्ट पर राउडिंग पैटर्न फॉर्मेशन है. बाजार की सुस्ती के बावजूद शेयर अपने नए लाइफ हाई पर है. इस साल शेयर 40% चढ़ा है. लगातार छह सालों से इसमें तेजी जारी है और आगे भी इसमें दौड़ बाकी है. तो यहां शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी की राय है. 472 का स्टॉपलॉस लगाकर चलें. 500/510 के टारगेट प्राइस के लिए निवेश की सलाह है.
4/5
Positional Term- Praj Industries
5/5