बाद में नहीं चाहते हाथ मलना तो तुरंत देख लें ये लिस्ट, 31 दिसंबर है इन 5 कामों की Deadline
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Dec 24, 2024 03:39 PM IST
31 December 2024 Deadline: साल 2024 खत्म होने वाला है और अब इसमें महज कुछ ही दिन बाकी हैं. ये साल खत्म होने के साथ-साथ कुछ कामों की आखिरी तारीख (Last Date) भी खत्म हो जाएगी. यानी अगर 31 दिसंबर तक आपने ये काम नहीं किए, तो फिर शायद ही आपको ये मौका मिले. आइए जानते हैं 5 ऐसे कामों के बारे में जिनकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर है.
1/5
1- विदेशी इनकम-संपत्ति के बारे में बताएं
इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग की तरफ से बार-बार टैक्सपेयर्स से अनुरोध किया जा रहा है कि अगर किसी विदेशी संपत्ति (Foreign Assets) या कमाई (Foreign Income) के बारे में वह बताना भूल गए हैं तो तुरंत बता दें. अपनी विदेशी कमाई और असेट के बारे में बताने के लिए 31 दिसंबर 2024 तक का वक्त आपके पास है. इसके बाद आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. जानकारी छुपाने के चलते आपको 10 लाख रुपये तक का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है और कुछ परिस्थितियों में जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
2/5
2- बीलेटेड रिटर्न भरना है तो ना चूकें
अगर आप 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न भरने से चूक गए हैं तो आपके पास अभी भी बीलेटेड आईटीआर फाइल करने का विकल्प है. बीलेटेड आईटीआर भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है, इसके बाद आपको दिक्कत होगी. बता दें कि बीलेटेड आईटीआर भरने वालों को कुछ पेनाल्टी चुकानी होती है. अगर आपकी टैक्सेबल इनकम 5 लाख रुपये से अधिक है तो आपको 5000 रुपये की पेनाल्टी देनी होगी. वहीं अगर आपकी टैक्सेबल इनकम 5 लाख रुपये से कम है तो आपको सिर्फ 1000 रुपये की पेनाल्टी चुकानी होगी.
TRENDING NOW
3/5
3- रिवाइज्ड आईटीआर की भी लास्ट डेट
कई बार जल्दबाजी में आयकर रिटर्न फाइल करने के चक्कर में लोग कुछ गलतियां कर बैठते हैं. ऐसे में रिटर्न डिफेक्टिव हो जाता है और आपको रिवाइज्ड आईटीआर भरना पड़ता है. बता दें कि अगर आपसे आईटीआर भरने में गलती हुई है तो आपके सामने दो रास्ते हैं. अगर आपने आईटीआर वेरिफाई नहीं किया है तब तो आप उसे डिस्कार्ड कर सकते हैं, लेकिन अगर आप उसे वेरिफाई कर चुके हैं तो आपको रिवाइज्ड आईटीआर फाइल करना होगा. यह आईटीआर आपको इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 139(5) के तहत फाइल करना होगा. हालांकि, इसकी भी एक आखिरी तारीख होती है. अभी रिवाइज्ड आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. यानी इस तारीख के बाद आप रिवाइज्ड आईटीआर नहीं भर पाएंगे.
4/5
4- IDBI Bank special FD deadline
आईडीबीआई बैंक ने 300 दिन, 375 दिन, 444 दिन और 700 दिन की स्पेशल एफडी शुरू की हैं. इन्हें बैंक की तरफ से उत्सव एफडी का नाम दिया गया है. आम लोगों को इन एफडी पर क्रमशः 7.05%, 7.25%, 7.35% और 7.20% फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. वहीं अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं तो आपको सभी अवधि पर 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. अगर आप भी इनमें से किसी में पैसे लगाने चाहते हैं तो 31 दिसंबर तक निवेश जरूर कर लें.
5/5