9 Stocks, 1 साल का टारगेट- Christmas 2024 पर खरीद लें ये शेयर
Written By: तूलिका कुशवाहा
Tue, Dec 24, 2024 02:16 PM IST
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में हल्की रिकवरी दिखाई दे रही है. बाजार पिछले ढाई महीनों की गिरावट के मुकाबले फिर भी थोड़े दायरे में बने हुए हैं. इस बीच अगले साल का आउटलुक तो देखा ही जा रहा है. पोर्टफोलियो को बिल्ड करने की कोशिश भी हो रही है. ऐसे में क्रिसमस के मौके पर बाजार में कहां खरीदारी करके चलनी चाहिए, इसपर भी मार्केट एक्सपर्ट्स की राय आ रही है. ऐसे में Enoch Ventures के विजय चोपड़ा, मार्केट एक्सपर्ट्स हेमांग जानी और अंबरीश बलिगा ने ऐसे 9 शेयरों में खरीदारी करने की राय आई है, जो अगले 1 साल में बढ़िया तेजी दिला सकते हैं.
1/9
BUY ITC
Enoch Ventures के विजय चोपड़ा ने FMCG Stock ITC में खरीदारी की राय है. डीमर्जर की वजह से शेयर में बड़ी वैल्यू अनलॉकिंग होगी. करेक्शन वाले बाजार में सेफ स्टॉक ढूंढने जरूरी है. आईटीसी 475 के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसके दूसरे कई बिजनेस भी हैं. तो अभी एक डीमर्जर से शुरुआत हो रही है. डीप वैल्यू स्टॉक है, काफी अंडरवैल्यू स्टॉक लगता है. आगे कंसॉलिडेटेड तरीके से देखें तो 550 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए निवेश करके चल सकते हैं.
2/9
BUY Voltas
विजय चोपड़ा ने Voltas में खरीदारी की राय दी है. Tata ग्रुप की बड़ी कंपनी है. सीजनल रणनीति लेकर चलनी चाहिए. गर्मियों के स्टॉक सर्दियों में लेने चाहिए. इसलिए अभी Voltas में खरीदारी की राय है. AC कारोबार से बड़ी ग्रोथ की उम्मीद है. एयर कंडीशनिंग अब एक जरूरत है. ओनरशिप अच्छी है, सेफ स्टॉक है. अच्छी कंपनी है. अभी शेयर 1700 के आसपास ट्रेड कर रहा है, यहां खरीद सकते हैं. 1900 रुपये का टारगेट लेकर चलना है.
TRENDING NOW
3/9
BUY Vadilal Industries
विजय चोपड़ा की सीजन के हिसाब से एक और पिक में खरीदारी की राय है. शेयर में अच्छी खरीदारी के संकेत आ रहे हैं. सेगमेंट में कई दिग्गज कंपनियों में इसका नाम शामिल है. गुजरात की कंपनी है. प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो और डिस्ट्रीब्यूशन में ग्रोथ पैटर्न दिखाया है. कंपनी Amul, HUL जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रही है. शेयर अभी 4080 के आसपास ट्रेड कर रहा है. अगले 6 महीने से 1 साल में इसमें 4700/4800 का टारगेट देखने को मिल सकता है.
4/9
BUY Mankind Pharma
मार्केट एक्सपर्ट Hemang Jani की ओर से फार्मा स्टॉक Mankind Pharma में खरीदारी की राय है. शेयर अभी फिलहाल जो बाजार है, उसमें हेल्थकेयर, फार्मा शेयर अभी ज्यादा बेहतर स्थिति में हैं, अर्निंग और ग्रोथ दोनों लिहाज से. कंपनी घरेलू बाजार में बड़ी मौजूदगी रखती है. R&D बेस्ड काम ज्यादा करती है. आगे गाइनेकॉलोजी और क्रिटिकल केयर सेगमेंट में आने की तैयारी है. इस कंपनी पर ग्लोबल अनिश्चितताओं और अमेरिकी नियामकों का इसपर कम असर पड़ता है. इसमें 1 साल के लिए 3480 रुपये का टारगेट प्राइस लेकर चल सकते हैं, जोकि 16 पर्सेंट का अपसाइड टारगेट है.
5/9
BUY JSW Infra
इंफ्रा स्पेस की कंपनी JSW Infra में खरीदारी की राय है. ये देश की दूसरी सबसे बड़ी पोर्ट ऑपरेटर है. FY30 तक कार्गो क्षमता 400 MTPA करने की तैयारी हो रही है. अभी ये 170 MTPA है. कैपेक्स भी 30,000 करोड़ करने की योजना है. प्रमोटर की कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी भी है. ऐसी कंपनियों में ग्रोथ पोटेंशियल के साथ मार्जिन में स्थिरता भी देखने को मिलती है. 1 साल के लिए इसमें 360 रुपये का टारगेट लेकर चल सकते हैं.
6/9
BUY Prestige Estate
हेमांग जानी ने रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी Prestige Estate में खरीदारी की राय है. प्राइस टारगेट 2070 का है. कंपनी ने सेक्टर में काफी अच्छा परफॉर्म किया है. अगले साल में 25-30% की ग्रोथ गाइडेंस आई है. रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल दोनों सेक्टर में कंपनी दमदार काम कर रही है. नए लॉन्च की दमदार पाइपलाइन से ग्रोथ आउटलुक मजबूत दिखाई दे रहा है. कंपनी को पब्लिक हाउसिंग डेवपमेंट की 7,000 करोड़ की डील मिली है, जिसमें 19 सोसाइटी को डेवलप करेगी, इससे कंपनी में ग्रोथ बनी रहेगी. इसलिए यहां खरीदारी की राय बन रही है.
7/9
BUY RK Forgings
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने भारत की दूसरी सबसे बड़ी फोर्जिंग कंपनी RK Forgings में खरीदारी की राय दी है. कंपनी कई सेक्टरों को केटर करती है. कंपनी की कुल क्षमता 2,29,000 MTPA की है. इसके पास 7 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं. रेलवे, ऑटो, फार्म इक्विपमेंट, अर्थ मूविंग, माइनिंग सहित कई सेक्टरों के लिए काम करती है. टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड जैसी कंपनियों को प्रॉडक्ट सप्लाई करती है. दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे थे. हाल ही में कई अधिग्रहण और जॉइंट वेंचर हुए हैं, जिससे अच्छा कॉन्ट्रिब्यूशन आ रहा है. टारगेट 1 साल के लिए 1150 का रहेगा.
8/9
BUY J Kumar Infra Products
इंफ्रा स्पेस की एक और कंपनी J Kumar Infra Products में खरीदारी की राय है. 45 साल पुरानी दिग्गज इंफ्रा कंपनी है. ट्रांसपोर्टेशन, इरिगेशन, और सिविल सेगमेंट में काम करती है. महाराष्ट्र, NCR, गुजरात, राजस्थान में मौजूदगी है. यूपी तमिलनाडु और कर्नाटक में भी अच्छा खासा कारोबार है. 20 हजार करोड़ की ऑर्डर बुक है, 7 हजार करोड़ का ऑर्डर और जोड़ने की योजना है. FY27 में अनुमानित EPS 68 का है. 1 साल के लिए इसमें 975 के टारगेट के लिए निवेश करके चल सकते हैं.
9/9