Stocks to Buy: इस हफ्ते ये तीन शेयर पैसों से भर देंगे आपकी जेब, ब्रोकरेज ने लगाया दांव, मिल सकता है 35% तक रिटर्न
Stocks to Buy: ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, मीडिया सेक्टर का आउटलुक आकर्षक है. उसने तीन शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इसमें निवेशकों को 35% तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
Stocks to Buy: नए साल के पहले हफ्ते में शेयर बाजार में बिकवाली दर्ज की गई. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में 1.55% जबकि निफ्टी50 में 1.36% की गिरावट आई. महंगाई और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार के सेंटिमेंट्स को प्रभावित किया. इस हफ्ते बाजार की चाल घरेलू मोर्चे पर महंगाई, औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़ों से तय होगी. इसके अलावा आईटी सेक्टर की कंपनियों के तिमाही नतीजे भी बाजार को दिशा देंगे. ब्रोकिंग फर्म कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) ने इस हफ्ते तीन शेयरों में खरीदारी की सलाह है. इसमें निवेशकों को 35% तक रिटर्न मिल सकता है.
कोटक सिक्योरिटीज के मुताबिक, पिछले हफ्ते सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मीडिया (Nifty Media) टॉप लूजर रहा. निफ्टी मीडिया के परफॉर्मेंस को देखें तो बीते हफ्ते इस में 2.37% की गिरावट आई. एक महीने में यह 10.37% और एक साल में 14% गिरा है. बेंचमार्क इंडेक्स Nifty50 की तुलना निफ्टी मीडिया इंडेक्स 2.4% फिसला है जबकि इस दौरान निफ्टी50 में 1.4% की कमजोरी आई.
ये भी पढ़ें- Budget 2023: नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खबर, नए टैक्स सिस्टम में भी मिल सकता है टैक्स छूट का फायदा
इन शेयरों में बनेगा पैसा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, मीडिया सेक्टर का आउटलुक आकर्षक है. उसने एक शेयर में खरीदारी की सलाह दी जबकि दो शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाने की सलाह दी है.
PVR Ltd- 35% रिटर्न
कोटक सिक्योरिटीज ने पीवीआर लिमिटेड में Buy की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 2200 रुपये का रखा है. 6 जनवरी 2023 को BSE पर शेयर 1629.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 35% तक रिटर्न मिल सकते है.
ये भी पढ़ें- 6 दिन की ट्रेनिंग ने बदल दी जिंदगी, अब खेती से कर रहा मोटी कमाई, आप भी उठाएं फायदा
Sun Tv Network- 25.13% रिटर्न
ब्रोकरेज ने निवेशकों को टीवी ब्रॉडकास्टिंग और सॉफ्टवेयर प्रोडक्शन सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड में खरीदारी की राय दी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 600 रुपये प्रति शेयर का दिया है. 6 जनवरी 2023 को बीएसई पर शेयर 479.50 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से आगे 25 फीसदी से ज्यादा रिटर्न शेयर में मिल सकता है.
ZEEL- 26.18% रिटर्न
घरेलू ब्रोकिंग फर्म ने मीडिया सेक्टर के जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज में निवेश की सलाह दी.ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 300 रुपये प्रति शेयर रखा है. 6 जनवरी 2023 को बीएसई पर ZEEL का शेयर 237.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ. ब्रोकरेज के मुताबिक, शेयर में आगे 26% से ज्यादा की तेजी आ सकती है.
ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: 6 से 9 महीने में इन तीन शेयरों में होगी तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह, नोट कर लें TGT
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:00 AM IST