नतीजों से पहले SBI, ITC, BATA India, GAIL समेत इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, ट्रेडिंग से पहले चेक कर लें शेयरों की लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. इसकी वजह पॉजिटिव ग्लोबल संकेत हैं. इसमें SBI, ITC, BATA India, GAIL जैसे दिग्गज शेयर नतीजों से पहले एक्शन में रहेंगे.
Stocks in News: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. इसकी वजह पॉजिटिव ग्लोबल संकेत हैं. इसमें SBI, ITC, BATA India, GAIL जैसे दिग्गज शेयर नतीजों से पहले एक्शन में रहेंगे. साथ ही HDFC Bank, NHPC, jsw steel के शेयर भी खबरों के दम पर फोकस में रह सकते हैं. इसलिए इंट्राडे में मुनाफे की स्ट्रैटेजी बनाने से पहले शेयरों की लिस्ट देख लें.
आज आएंगे तिमाही नतीजे
State Bank of India, ITC, Bata India, Container Corporation of India, The Ramco Cements, GNFC, United Spirits, GAIL (India), InterGlobe Aviation, PI Industries, Zydus Lifesciences, Clean Science and Technology, Gland Pharma, Hindustan Construction, Nelcast, Panasonic Carbon India, Sumitomo Chemical India, Tasty Bite Eatables, Transport Corporation of India, Vindhya Telelinks, Ujjivan Financial Services, Chemfab Alkalis, Hindustan Organic Chemicals, Transpek Industry, Trident, UNO Minda, Chemfab Alkalis, Tata Elxsi, LT Foods, G R Infraprojects, Gulf Oil Lubricants India, PNB Housing Finance, Universal Cables, SMC Global Securities, Syrma SGS Technology, Arvind, Autoline Industries, Century Enka, Divgi Torqtransfer Systems, HT Media, IG Petrochemicals, Kamdhenu, Krishna Institute of Medical Sciences, Man Industries (India), Orient Paper & Industries, PSP Projects, Refex Industries, RITES, Thomas Cook (India), Jet Airways (India), Likhitha Infrastructure, PTC India Financial Services
Jupiter Wagons- 1.20cr shares issued to QIPs to list (Issue Price- 103.75)
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
Inox Green Energy- प्रोमोटर्स और निवेशकों के लिए प्री IPO लॉक-इन खत्म होगा
Vedant Fashions Ltd
प्रोमोटर रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट कंपनी ने OFS लॉन्च किया
प्रोमोटर रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट कंपनी में हिस्सा बेचेगा
प्रोमोटर 1.7 Cr शेयर (7% तक) हिस्सेदारी बेचेगी
रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट कंपनी में 7% तक हिस्सा बेचेगा
OFS के लिए फ्लोर प्राइस ~1,161/शेयर तय
कंपनी के पास 7 लाख शेयर का oversubscription का ऑप्शन , कुल 2 .88 % हिस्सा
कुल OFS साइज 2 .39 cr शेयर , 9 .88 % हिस्सा
रिटेल निवेशकों के लिए 19 मई को खुलेगा OFS
HDFC Bank Ltd
RBI ने 9.99% तक हिस्सा खरीद को मंजूरी दी
SBI फंड्स को HDFC बैंक में हिस्सा खरीदने को RBI ने दी मंजूरी
RBI ने SBI फंड्स को 6 महीने में ( 15 नवंबर 2023 तक) हिस्सा खरीदने प्रक्रिया को पूरी करने की सलाह दी
SBIFML: SBI Funds Management Limited
JSW STEEL LTD
महाराष्ट्र में आयरन ओर माइन के लिए प्रेफर्ड बिडर घोषित
कंपोजिट लाइसेंस के लिए बोली जीती
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में स्थित सूरजगढ़ 4 आयरन ओर ब्लॉक के लिए बोली जीती
12 मई को महाराष्ट्र सरकार ने नीलामी के लिए बोली आमंत्रित की थी
NHPC
गुजरात ऊर्जा विकास निगम से 200 MW क्षमता वाले सोलर प्रोजेक्ट के लिए LoI मिला
सोलर पावर प्रोजेक्ट का अनुमानित कॉस्ट ~1,007.6 Cr
Khavda स्थित सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए LoI मिला
LoI: Letter of Intent
नतीजों के चलते फोकस में ये स्टॉक्स
REC Q4FY23, YoY, Standalone
NII Down 11.7% to Rs 3497.2 cr v/s Rs 3962.2 cr ( Est 3638 cr)
Profit Up 31.2% to Rs 3000.9 cr v/s Rs 2287.9 cr ( Est 2287.9 cr)
Loan Book Up 13% YoY to Rs 4.35 lakh cr
Disbursement Up 100% to Rs 36939 cr v/s Rs 15486 cr
GNPA 3.42% v/s 3.63%, QoQ
NNPA 1.01% v/s 1.12%, QoQ
NIM 3.29% v/s 3.55%, QoQ
प्रोजेक्ट के लिए SPVs गठन किया
4 इंटरस्टेट ट्रांसमिशन प्रोजक्ट के लिए REC Power Development and Consultancy Limited SPVs गठन किया
SPVs REC की सब्सिडियरी होगी
Whirlpool - Q4FY23 YOY
Rev at Rs.1673cr vs 1707cr, -2% (Est Rs.1734cr)
Gross margins at 31.5% vs 32.7%
EBITDA at Rs.107cr vs 148cr,-28% (Est Rs.158cr)
Margins at 6.4% vs 8.7% (Est 9%)
PAT at Rs.64cr vs 85cr, -25% (Est 116cr)
✨ITC, SBI, Inox Green Energy और Jupiter Wagons समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 18, 2023
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे? जानिए #StocksInNews में... @VarunDubey85 @Neha_1007 #StockMarket
Watch Zee Business LIVE- https://t.co/hr282aVph9 pic.twitter.com/Qtlr2o6JYD
Endurance Tech (conso) (YoY)
Revenue 2234.3 Cr Vs 2078.7 Cr, Up 7.47%
EBITDA 285.29 Cr Vs 257.03 Cr, Up 10.9%
Margin 12.76% Vs 12.36%
PAT 136.46 Cr Vs 136.18 Cr, Up 0.20%
Rs 7/sh डिविडेंड का ऐलान
Mtar Technology (conso) (Yoy)
Revenue 196.3 Cr Vs 98.5 Cr, Up 99.2%
EBITDA 49.07 Cr Vs 27.71 Cr, Up 77.08%
Margin 24.9% Vs 28.13%
PAT 31.06 Cr vs 19.8 Cr, Up 56.8%
Company says looking forward to a 45%-50% increase in our revenues in FY24
P Srinivas Reddy 5 साल के लिए दोबारा MD नियुक्त
Thermax (Conso) (yoy)
Rev 2310.82 CR VS 1991.92 CR, UP 16.0%
EBITDA 199.9 CR VS 135.22 CR, UP 47.8%
Margin 8.7% VS 6.8%
PAT 156.21 CR VS 102.54 CR, UP 52.3%
`10/Sh डिविडेंड का ऐलान
21 जुलाई को डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट
Restaurant Brands Asia Ltd (conso) (yoy)
Revenue 514 cr Vs 400 cr UP 28.5%
EBITDA 27 cr Vs 20 cr UP 34%
Margin 5.3% VS 5.1%
Loss 80.0 Vs Loss 81.5 cr
Last quarter there was exceptional expense of 25cr
Other Income 4.3cr vs 9.5cr
JK Tyre & Industries (conso) (yoy)
Rev 3632.47 CR VS 3311.83 CR, UP 9.7%
EBITDA 376.2 CR VS 227.91 CR, UP 65.1%
Margin 10.4% VS 6.9%
PAT 108.38 CR VS 40.2 CR, UP 169.6%
2/Sh डिविडेंड का ऐलान
MM Forgings (conso) (YoY)
Revenue 387.42 Cr Vs 322.37 Cr, Up 20.17%
EBITDA 68.65 Cr Vs 54.36 Cr, Up 26.28%
Margin 17.71% Vs 16.86%
PAT 30.63 Cr Vs 7.46 Cr, Up 310%
Railtel Corporation of India (conso) (YoY)
Revenue 703.63 Cr Vs 465.53 Cr, Up 51.1%
EBITDA 98.2 Cr Vs 96.39 Cr, Up 1.87%
Margin 13.95% Vs 20.7%
PAT 76.04 Cr Vs 54.31 cr, Up 40.01%
Deferred tax credit of 6.65 Cr this quarter
GIC Housing Finance (conso) (YoY)
NII 97.49 Cr Vs 118.38 Cr, DN 17.64%
PAT 52.29 Cr Vs 49.01 Cr, Up 6.69%
Deffered tax credit of 40.73 Cr this quarter
Rs 4.5/sh डिविडेंड का ऐलान
NCDs के जरिये 2500 करोड़ जुटाने को मंजूरी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:39 PM IST