देश के सबसे बड़े PSU Bank ने जारी किया कमजोर रिजल्ट, मुनाफा 35% फिसला; जानें पूरी डीटेल
PSU Bank: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. मुनाफा 35.5 फीसदी की गिरावट के साथ 9164 करोड़ रुपए रहा. इंटरेस्ट मार्जिन में भी गिरावट आई है.
PSU Bank: देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI ने तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. मुनाफा 35.5 फीसदी के सालाना और 36 फीसदी की तिमाही गिरावट के साथ 9164 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन यानी NIM मे भी सालाना आधार पर 35 बेसिस प्वाइंट्स और तिमाही आधार पर 9 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई और यह 3.34 फीसदी रहा. यह शेयर 648 रुपए (SBI Share Price) पर बंद हुआ.
SBI Q3 Results
SBI ने तीसरी तिमाही में कमजोर रिजल्ट जारी किया है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII सालाना आधार पर 4.59 फीसदी और तिमाही आधार पर 0.80 फीसदी के उछाल के साथ 39816 करोड़ रुपए रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 19.36 फीसदी की गिरावट के साथ 20336 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 35.49 फीसदी की गिरावट के साथ 9164 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन यानी NIM 35 बेसिस प्वाइंट्स के सालाना और तिमाही आधार पर 9 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 3.34 फीसदी रहा.
लोन ग्रोथ 14.38 फीसदी रहा, डिपॉजिट ग्रोथ 13.02%
लोन ग्रोथ की बात करें तो एडवांस 14.38 फीसदी के सालाना उछाल के साथ 3584252 करोड़ रुपए रहा. डिपॉजिट्स 13.02 फीसदी उछाल के साथ 4762221 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस एडवांस का तिमाही ग्रोथ 5.07 फीसदी रहा और डिपॉजिट का ग्रोथ 1.56 फीसदी रहा. रीटेल पर्सनल लोन का ग्रोथ 15.28 फीसदी रहा और यह 12.96 लाख करोड़ रुपए रहा.
NPA में गिरावट लेकिन एडिक्वेसी रेशियो भी घटा
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए 72 बेसिस प्वाइंट्स गिरकर 2.42 फीसदी रहा. नेट एनपीए 13 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 0.64 फीसदी रहा. प्रोविजन कवरेज रेशियो 91.49 फीसदी रहा. स्लिपेज रेशियो 17 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 0.58 फीसदी रहा. क्रेडिट कॉस्ट 0.21 फीसदी रहा. CAR यानी कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 22 बेसिस प्वाइंट्स गिरकर 13.05 फीसदी रहा जिसमें CET-1 रेशियो 9.09 फीसदी और टायर-1 रेशियो 10.58 फीसदी रहा.
02:24 PM IST