PSU Bank समेत ये 3 बैंक शेयर कराएंगे ताबड़तोड़ कमाई, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, जानें TGT
Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने कमाई के लिए 4 बैंक स्टॉक्स पिक किए हैं. इनमें ICICI Bank, SBI, HDFC Bank और Federal Bank शामिल हैं. ब्रोकरेज ने 12-18 महीने के नजरिये से निवेश की सलाह दी है.
Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार (2 सितंबर) का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा. सत्र के दौरान बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 82,725 और 25,333 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. रिकॉर्ड हाई बाजार में भी बैंकिंग शेयरों में कमाई का मौका है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने कमाई के लिए 4 बैंक स्टॉक्स पिक किए हैं. इनमें ICICI Bank, SBI, HDFC Bank और फेडरल बैंक शामिल हैं. ब्रोकरेज ने 12-18 महीने के नजरिये से निवेश की सलाह दी है.
SBI Share Price Target
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने Axis Direct ने BUY की रेटिंग दी है. स्टॉक का टारगेट प्राइस 1,030 रुपये दिया है. शेयर में एंट्री प्राइस 816 रुपये है. 2 सितंबर को पीएसयू बैंक स्टॉक (PSU Bank Stock) 822.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से शेयर में आगे 26% से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- 4-10 दिन में ताबड़तोड़ कमाई वाले 5 शेयर, जानें TGT-BUY रेंज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, पीएसयू बैंकों (PSU Banks) में SBI भारत के इकोनॉमिक ग्रोथ पर सबसे अच्छा प्लेयर है, जिसे इसके C-D Ratio पर आरामदायक स्थित, हेल्दी PCR, पर्याप्त पूंजीकरण और बेहतर एसेट क्वालिटी आउलट द्वारा समर्थित है.
HDFC Bank Share Price Target
देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) पर Axis Direct ने खरीदारी की सलाह दी है. स्टॉक का टारगेट प्राइस 1,950 रुपये रखा है. एंट्री प्राइस 1,637 रुपये है. 2 सितंबर को शेयर 1626.95 रुपये पर बंद हुआ. करंट प्राइस से शेयर में 19% से अधिक उछाल आ सकता है.
ब्रोकरेज के मुताबिक, HDFC Bank को आने वाली तिमाहियों में ग्रोथ में तेजी आने का भरोसा है. बैंक का जमा-आधारित क्रेडिट ग्रोथ पर ध्यान केंद्रित करने से क्रेडिट ग्रोथ की गति में मंदी का संकेत मिलेगा. हालांकि, एचडीएफसी बैंक का प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर ध्यान केंद्रित करना मध्यम अवधि में RoA सुधार के दृष्टिकोण से अच्छा संकेत है. लगातार डिपॉजिट ग्रोथ और एनआईएम (NIM) सुधार बैंक के लिए प्रमुख रि-रेटिंग लीवर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- 3 जीरो डेट कंपनी में होगी मुनाफे की बारिश, एक्सपर्ट बुलिश, खरीदारी के लिए नोट करें टारगेट
Federal Bank Share Price Target
प्राइवेट सेक्टर के Federal Bank पर Axis Direct ने BUY की रेटिंग दी है. स्टॉक का टारगेट प्राइस 230 रुपये दिया है. एंट्री रेंज 195 रुपये है. 2 सितंबर को शेयर 194.72 रुपये पर बंद हुआ. करंट प्राइस से शेयर आगे 18 फीसदी तक चढ़ सकता है.
ब्रोकरेज ने कहा, हमारा मानना है कि बैंक 1.3% का स्थायी RoA प्रदान करने के लिए अच्छी स्थिति में है, लेकिन हाई-यील्डिंग प्रोडक्ट्स की ओर पोर्टफोलियो मिक्स को स्थानांतरित करने से समर्थित NIM में सुधार, बैंक के लिए 1.4% का RoA प्रदान करने के लिए एक प्रमुख सक्षमकर्ता होगा और स्टॉक रि-रेटिंग के अगले चरण को संचालित करेगा. हम उम्मीद करते हैं कि फेडरल बैंक स्थिर NIM द्वारा समर्थित FY25-27E में 1.3-1.4% / 14-16% का RoA/RoE देगा, धीरे-धीरे ओपेक्स रेश्यो और स्थिर क्रेडिट कॉस्ट्स ( 30-35 bps) में सुधार करेगा.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर 'रॉकेट' बना ये Stock, महारत्न PSU से मिला बड़ा ठेका, सालभर में 495% दिया रिटर्न
ICICI Bank Share Price Target
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) पर Axis Direct) ने BUY की रेटिंग दी है. स्टॉक का टारगेट प्राइस 1,425 रुपये रखा है. एंट्री रेंज 1,229 रुपये है. 2 सितंबर को शेयर 1229.95 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 16 फीसदी की तेजी आ सकती है.
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, ICICI Bank ने लगातार मजबूत प्रदर्शन किया है. हमें उम्मीद है कि बैंक मीडियम टर्म में लगातार 2.2%/17-18% का RoA/RoE प्रदान करते हुए मजबूत प्रदर्शन जारी रखेगा, जिसे मजबूत क्रेडिट और क्रेडिट ग्रोथ का समर्थन मिलेगा, जिससे C-D रेश्यो स्थिर बना रहेगा, स्टेबल एसेट क्वालिटी मेट्रिक्स और पर्याप्त पूंजीकरण होगा. ICICI बैंक बैंकों में आपकी सबसे पसंदीदा पसंद बनी हुई है
ये भी पढ़ें- PM Kisan: ये 5 चीजें भूले तो सरकार लिस्ट से हटा देगी नाम, नहीं मिलेंगे 2,000 रुपये
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:01 PM IST