देश के सबसे बड़े PSU Bank का आया रिजल्ट, मुनाफा बढ़कर 17035 करोड़ रुपए
SBI Q1 Results: देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. मुनाफा बढ़कर 17035 करोड़ रुपए रहा जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम 41125 करोड़ रुपए रही.
SBI Q1 Results: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पहली तमाही का रिजल्ट जारी किया है. जून तिमाही में SBI का मुनाफा 17035 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 16885 करोड़ रुपए और मार्च तिमाही में 20698 करोड़ रुपए था. नेट इंटरेस्ट इनकम 41125 करोड़ रुपए रही. इस हफ्ते यह शेयर 848 रुपए (SBI Share Price) पर बंद हुआ.
नेट इंटरेस्ट मार्जिन में आई गिरावट
शेयर बाजार को भेजी सूचना में SBI ने कहा कि सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट करीब 1% उछाल के साथ 17035 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 4.55% उछाल के साथ 26449 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 5.71% उछाल के साथ 41125 करोड़ रुपए रही. डोमेस्टिक नेट इंटरेस्ट मार्जिन 12 bps घटकर 3.35% रहा, जबकि ओवरऑल बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.22% रहा.
NPA में गिरावट लेकिन ROA घटा
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए 55 bps घटकर 2.21% और नेट एनपीए 14 bps घटकर 0.57% रहा. प्रोविजन कवरेज रेशियो 74.41% रहा. कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो यानी CAR 13.86% रहा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि जून तिमाही के लिए उसका क्रेडिट कॉस्ट 0.48%. रहा. रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA में गिरावट आई है. सालाना आधार पर यह 1.22% से घटकर 1.10% रहा है. मार्च तिमाही में यह 1.36% था.
लोन बुक ग्रोथ हेल्दी, डिपॉजिट्स पर दबाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिजनेस की बात करें तो जून तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ग्रॉस एडवांस 15.39% के सालाना उछाल के साथ 3812087 करोड़ रुपए रहा. डोमेस्टिक लोन बुक में 15.55% का ग्रोथ दर्ज किया गया. ग्रॉस डिपॉजिट्स में 8.18% का ग्रोथ दर्ज किया गया है और यह 4901726 करोड़ रुपए रहा. करेंट अकाउंट सेविंग अकाउंट डिपॉजिट में 2.59% का ग्रोथ दर्ज किया गया और CASA रेशियो 30 जून 2024 के आधार पर 40.70% है.
02:07 PM IST