₹760 का लेवल टच करेगा SBI का शेयर, Q1 के बाद बना खरीदारी का मौका
PSU Bank Stock to Buy: घरेलू और ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस SBI के स्टॉक पर बुलिश हैं. ज्यादातर इक्विटी रिसर्च फर्म्स ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस में भी बदलाव किया है.
SBI: Stock to Buy
SBI: Stock to Buy
PSU Bank Stock to Buy: देश के सबसे बड़े बैंक SBI के शेयर में जून 2023 तिमाही के नतीजों के बाद खरीदारी का मौका बन रहा है. घरेलू और ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं. ज्यादातर इक्विटी रिसर्च फर्म्स ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस में भी बदलाव किया है. सोमवार (7 अगस्त) को शुरुआती कारोबार में सबसे बड़े PSU बैंक में आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की एसेट क्वॉलिटी और कैपिटल रेश्यो बेहतर है. हालांकि मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है.
SBI: ₹760 अगला लेवल
CLSA ने SBI पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 725 से घटाकर 700 रुपये किया है. Jefferies ने स्टेट बैंक पर 760 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. Citi की भी PSU बैंक शेयर पर 710 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह है. Nomura ने एसबीआई पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 680 से घटाकर 665 रुपये किया है. JP Morgan ने 'ओवरवेट' की सलाह दी है. टारगेट 720 रखा है.
Goldman Sachsने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट 743 से बढ़ाकर 748 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक ने Q1FY24 में 1.2%/20% का ROA/ROE डिलिवर किया है. बैंक की क्वॉलिटी ऑफ अर्निंग्स मिक्स रही है. वहीं, अनुमान से कम इंटरेस्ट इनकम (NII) के चलते core PPOP अनुमान से 13 फीसदी कम रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Macquarie की एसबीआई पर 'आउटपरफॉर्म' की राय है. टारगेट 720 रुपये प्रति शेयर है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के लिए पहली तिमाही दमदार रही है. लो क्रेडिट कॉस्ट के चलतेम नेट प्रॉफिट अनुमान से बेहतर रहा है. तिमाही आधार पर नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) अनुमान 27 बेसिस प्वाइंट कम हुआ है. मैनेजमेंट ने FY23 के मुकाबले FY24 में हायर मार्जिन्स बनए रखने का लक्ष्य रखा है. पोर्टफोलियो क्रेडिट क्वॉलिटी को लेकर मैनेजमेंट पॉजिटिव है.
घरेलू ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal ने एसबीआई पर 700 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि SBI ने मिक्स तिमाही डिलिवर की है. NII अनुमान से कमजोर रहा. आमतौर पर सुस्त रहने वाली जून तिमाही में बिजनेस ग्रोथ धीमी रही. हालांकि बैंक को आने वाली तिमाही में दमदार ग्रोथ की उम्मीद है.
Nuvama ने SBI पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. टारगेट 705 रुपये रख है. Emkay ने एसबीआई में खरीदारी करने को कहा है. 700 का लक्ष्य है. ICICI Securities की राय SBI में खरीदारी की है. टारगेट 730 रखा है.
SBI: कैसे रहे Q1 नतीजे
SBI को जून तिमाही में 16880 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 6068 करोड़ रुपये था. बैंक की ब्याज से कमाई के आंकड़े में भी इजाफा हुआ है. यह 31196 करोड़ से बढ़कर 38904 करोड़ रुपये हो गए हैं. एसबीआई का अप्रैल-जून 2023 तिमाही में नेट NPA 0.67 फीसदी से बढ़कर 0.71 फीसदी हो गया है. नया NPA Q1 में 21.37% घटकर 7659 करोड़ रुपये रहा, जोकि सालभर पहले जून तिमाही में 9740 करोड़ रुपये था. तिमाही आधार पर बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन घटकर 3.47% रही, जोकि पिछली तिमाही में 3.84% थी. हालांकि, सालाना आधार पर NIM में इजाफा हुआ है. यह पिछले साल पहली तिमाही में 3.23% था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:56 PM IST