Stocks in News Today: किन खबरों का रहेगा बाजार में ट्रिगर? मंगलवार को इन शेयरों पर रखें नजर
Stocks in News: Fस बीच ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. आज खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (24 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से स्थिर संकेत आ रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ 25980 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. कल घरेलू बाजार भी लाइफ हाई पर थे. ऐसे में आज देखना होगा कि बाजार में आज कैसा कारोबार रहता है. लेकिन इस बीच ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. आज खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं. आज Northern Arc Capital, Arcade Developers और Western Capital IPO की लिस्टिंग भी होनी है.
आज के इवेंट
Results:
Cash -Ecos Mobility
Insecticides India - Buyback to Close (Period 17th -24th Sept, No. of shares 5 Lakh, Price:1000, Tender offer)
Stanley Lifestyles - 90 Day Anchor Lockin To end
IPO:
Arkade Developers- IPO to List (Price Band:121-128, Lot Size: 110 shares, Total issue Size: 410 Cr, Entire issue is fresh issue) Subscribed 113.5 Times
Northern ARC-IPO to List (Price Band:249-263, Lot Size: 57 shares, Total issue Size: 777 Cr, OFS: 277 Cr) Subscribed 117.2 Times
Western Carriers - IPO to list (Price Band: 163-172, Lot Size: 87 shares, Total Issue size: 492.88 Cr, OFS: 92.88 Cr) Subscribed 31.7 Times
Global:
USA - Consumer Confidence for September
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Primary market updates
Manba Finance (Day-1 subscription)
Total 23.67x
Retail 27.52x
NII 43.09x
QIB 2.36x
News
PNB (LTP: 111.5)
QIP खुला, फ्लोर प्राइस ~109.16/Sh तय
`2500 करोड़ का इशू + `2500 करोड़ का ग्रीन इशू ऑप्शन
मौजूदा भाव से `7 का डिस्काउं
Reliance Power (LTP: 38.15)
बोर्ड से प्रेफेरेंशियल इश्यू के जरिए `1525 cr जुटाने को मंजूरी
46.20 Cr शेयर/वारंट जारी करने को मंजूरी
`33/शेयर पर जारी करने को मंजूरी
कंपनी की प्रमोटर Reliance Infrastructure अपनी इक्विटी हिस्सेदारी `600 CR से अधिक बढ़ाएगी
Enhanced capital will support the company’s participation In the renewable energy sector
Firstsource Solutions
UK की Ascensos का ~467 Cr में अधिग्रहण किया
सब्सिडियरी FSL UK ने अधिग्रहण किया
बिज़नेस प्रोसेस मैनेजमेंट के कारोबार में है कंपनी
GR Infraprojects
कंपनी Maharashtra Metro Rail Corporation, नागपुर `903 Cr प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर
एलिवेटेड मेट्रो के डिजाइन और कंस्ट्रक्शन के लिए L1 बिडर
MAHINDRA & MAHINDRA LTD
“Skoda India में हिस्सा खरीदने की खबर पर कंपनी की सफाई
Volkswagen's इंडिया यूनिया में हिस्सा खरीद पर सफाई
महिंद्रा और VW Group सहयोग की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए अनेक अवसरों की तलाश जारी रखे हुए हैं
ऐसी कोई खबर आने पर कंपनी सही समय पर बताएगी
ONGC (एडेलवाइस)
कंपनी ने भारत में ब्लॉक के लिए पहली बार RIL और BP के साथ करार किया
चार ब्लॉक को 3 बोलियां, जबकि बाकी को 2-2 बोलियां मिलीं, ऑक्शन 21 सितंबर को बंद हुआ
कंपनी, वेदांता, ऑयल इंडिया, सन पेट्रोकेमिकल्स ने OALP IX के तहत 28 तेल और गैस ब्लॉक के लिए बोलियां लगाईं
कंपनी कंसोर्टियम पार्टनर के साथ 19 ब्लॉक की खोज करने की इच्छुक
ONGC 14 ब्लॉकों के लिए SOLO बिडर है, इसने OIL INDIA और INDIAN OIL के साथ 2-2 ब्लॉक के लिए साझेदारी की है
VEDANTA ने सभी 28 ब्लॉकों के लिए बोली लगाई
NDTV के हवाले से खबर
Thangamayil Jewellery
26 सितंबर को फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक
इक्विटी, बॉन्ड, QIP के जरिए फंड जुटाने पर विचार
FUND /PROMOTER ACTION
Alicon Castalloy
SBI MF ने 3.72 Lk शेयर खरीदे
~1300/Sh के भाव पर खरीद
Bulk/Block Deals
VIP Industries
Kedia Securities bought 7.25 Lakh Shares (0.5%) at 545.97/Share
Total Buy Size: 40cr
V2 Retail
Seller
India 2020 Fund II sold 7.34 Lakh Shares (2.1%) at 1,160/Share
Holding reduced from 6.36% to 4.26%
Total Sell Size: 85cr
Buyer
Motilal Oswal Mutual Fund 7.34 Lakh Shares (2.1%) at 1,160/Share
Total Buy Size: 85cr
Senco Gold
Seller
Oman India Joint Investment Fund II sold 5.89 Lakh Shares (0.75%) at 1280.16/Share
Holding reduced from 2.03% to 1.28%
Total Sell Size: 75cr
Buyer
ICICI Prudential Life Insurance bought 4.9 Lakh Shares (0.63%) at 1280/Share
Total Sell Size: 63cr
07:58 AM IST