HUL, Mazagon Dock, Spice Jet, ION Exchange सहित इन शेयरों पर रखें खास नजर, आज Bajaj Housing IPO खुलेगा, Gala Precision की होगी लिस्टिंग
Stocks in News: पिछले कारोबारी सत्र में ग्लोबल बाजारों में भी जबरदस्त बिकवाली दिखी थी, ऐसे में आज भी देखना होगा कि बाजार रिकवर होते हैं या और ज्यादा गिरावट आती है. लेकिन इस बीच ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार (9 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से बेहद खराब संकेत आ रहे हैं. शुक्रवार को बाजार में बड़ी गिरावट आई थी और उतार-चढ़ाव दिखा था. ग्लोबल बाजारों में भी जबरदस्त बिकवाली दिखी थी, ऐसे में आज भी देखना होगा कि बाजार रिकवर होते हैं या और ज्यादा गिरावट आती है. लेकिन इस बीच ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. आज खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
आज के इवेंट
GST काउंसिल की 54th बैठक
Results:
Cash-Saraswati Saree depot
Nucleus Software - Buyback to open (Period 9th -13th September, No of Shares: 4.48 Lakh, Price:1615/share, Tender Offer)
Brainbees Solution (First cry) -30 Days Anchor Lock in ending (50%)
Unicommerce eSolutions-30 Days Anchor Lock in ending (50%)
R K Swamy - Pre IPO-Investor Lock in ending
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
IPO:
Gala Precision - IPO Listing (Issue Price: 529, Issue size: 167.9 cr, OFS: 32.6 cr, Subscription: 201.4x)
IPO Update
Bajaj Housing Finance
आज से 11 सितंबर तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड : 66-70
लोट साइज: 214 शेयर
इशू साइज :6560 करोड़ (OFS : 3000 cr , Fresh Issue: 3560 Cr)
₹70 के भाव पर एंकर निवेशकों से ₹1757 करोड़ जुटाए
Anchor: Gov of singapore,HDFC MF, ICICI Pru fund,Blackrock,BNP Paribas
Tolins Tyres
आज से 11 सितंबर तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड : 215-226
लोट साइज: 66 शेयर
इशू साइज :230 करोड़ (OFS: 30 cr , Fresh Issue: 200 Cr)
₹226 के भाव पर एंकर निवेशकों से ₹68.99 करोड़ जुटाए
Anchor: BOFA, NAV capital VCC,Vikasa India EIF,Chattisgarh investments.
Kross
आज से 11 सितंबर तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड : 228-240
लोट साइज: 62 शेयर
इशू साइज :500 करोड़ (OFS: 250 cr , Fresh Issue: 250 Cr)
240 रुपये के भाव पर एंकर निवेशकों से रुपये150 करोड़ जुटाए
Anchors: ICICI Pru,Axis MF, Kotak MF,Invesco,Motilal oswal
Shree Tirupati Balajee Agro Trading Company ~IPO to close today (Day 2 Update)
Total 18.16x
Retail 21.4x
NII 28.56x
QIB 4.69x
खबरों वाले एक्शन
HUL
कंपनी आइसक्रीम बिजनेस का मूल्यांकन करेगी
मूल्यांकन के लिए कमेटी के गठन का ऐलान
इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की अलग से कमेटी बनेगी
कमेटी की सिफारिश पर अंतिम फैसला लेंगे
Unilever का आइसक्रीम बिजनेस अलग करने का इरादा
HUL: कंपनी की पैरेंट कंपनी है Unilever PLC
Mazagon Dock Shipbuilders
कंपनी को ONGC से ₹1486.4 CR का आर्डर मिला
Subsea पाइपलाइन रिप्लेसमेंट प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर
पाइपलाइन रिप्लेसमेंट प्रोजेक्ट 8 समूह A के लिए ऑर्डर मिला
ION Exchange (India)
कंपनी को Technimont SpA, Italy से ₹168 Cr कॉन्ट्रैक्ट मिला
डी-ऑइलिंग, डीमिनरलाइजेशन और कंडेनसेट पॉली यूनिट पैकेज के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला
Hail & Ghasha Development प्रोजेक्ट ADNOC, U.A.E के लिए करार
Granules India
USFDA ने Gagillapur पैंट ,हैदराबाद को 6 आपतिया जारी की
26 अगस्त से 6 सितंबर के बीच में प्लांट की जांच की
Suven Pharmaceuticals
सब्सिडियरी Casper Pharma के हैदराबाद फॉर्मुलेशन प्लांट को USFDA ने बाद EIR जारी किया
EIR: Establishment Inspection Report
जांच के बाद फॉर्मुलेशन प्लांट को VAI स्टेट्स
13 जुलाई को कंपनी ने बताया था की USFDA ने फॉर्म 483 के साथ 2 आपतिया जारी की
Spicejet
रीस्ट्रक्चरिंग और Carlyle Aviation के साथ सेटलमेंट किया
कुछ विमानों के लीज OBLIGATIONS को रीस्ट्रक्चरिंग किया
कंपनी ने Carlyle Aviation के साथ टर्म शीट करार किया
लीज दायित्वों को ₹1159 Cr से घटाकर ₹819 Cr किया
Bajaj Finserv
Bajaj Allianz General Insurance Company
अगस्त में Bajaj Allianz Gen का ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम ~1736 Cr Vs
अगस्त में Bajaj Allianz Life कुल न्यू बिजनेस प्रीमियम ~953 Cr
Metro Brands
Seller
4 Promoters in total sold 59.5 Lakh Shares (2.2%) at 1260/Share
Total Promoter holding reduced from 74.15% to 71.95%
Total Sell Size: 750 Crore
Buyers
Total 4 Buyers bought 59.5 Lakh Shares (2.2%) at 1260/Share
Buyers-
Kotak Funds (1.9%), Invesco Fund (0.2%), Citigroup & Baroda BNP Paribas
Total Buy Size: 750 Crore
Shriram Pistons & Rings
Seller
Promoters Sold 13.21 Lakh Shares (3%)
Promoter Holding reduced from 46.75% to 43.75%
Total Sell Size: 289 Crore
Buyer
DSP Mutual Fund bought 4.4 Lakh Shares at 2,197.60/ Share
Theleme India Master Fund bought 4.84 Lakh share at 2,176/ Share
Tata Mutual Fund bought 2.19 Lakh Shares at 2,197.60/Share
East Lane Capital LLP bought 1.29 Lakh Shares at 2,197.60/Share
Astral Indian Equities Fund I bought 47,000 Shares at 2,197.60/Share
Total Buy Size: 289 Crore
08:34 AM IST