Intraday में एक्शन को तैयार हैं ये Stocks, देखें खबरों वाले शेयरों की लिस्ट
शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बाद मंगलवार को सपाट कारोबार देखने को मिल सकता है. क्योंकि ग्लोबल संकेत सुस्ती के मिल रहे हैं. हालांकि, चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर उछाल दिखा सकते हैं.
शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बाद मंगलवार को सपाट कारोबार देखने को मिल सकता है. क्योंकि ग्लोबल संकेत सुस्ती के मिल रहे हैं. हालांकि, चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर उछाल दिखा सकते हैं. इनमें Hero MotoCorp, Hindustan Zinc, Bajaj Finance समेत अन्य शेयर शामिल हैं. इसके अलावा IPO में निवेश के 2 मौके हैं. Senco Gold IPO आज से खुलेगा, जबकि PKH Ventures IPO में निवेश का आखिरी मौका है. साथ ही HMA Agro industries की आज लिस्टिंग है.
HMA Agro industries: IPO Listing (Issue Price-585, Issue Size- 480cr, Subscription-1.62 times)
Ex- Date/Record Date:
Kansai Nerolac Paints-Bonus 1:2
Senco Gold IPO
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
आज से खुलेगा IPO
4 जुलाई से 6 जुलाई तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड :301 -317
इशू साइज : 405 करोड़ (फ्रेश इशू :270 करोड़ ,OFS :135 करोड़ )
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 121 करोड़ जुटाए
एंकर बुक में Nippon India Smallcap fund 13.99%, Jupiter India fund 9.88%,3P India equity fund 9.22%, Whiteoak capital flexi cap fund 5.89% आदि जैसे नाम
PKH Ventures -Day 2 (Last Day)
QIB 11%
NIB 63%
RETAIL 45%
TOTAL 31%
IDFC (CMP:109.2) + IDFC FIRST BANK (CMP:81.95)
IDFC फायनेंशियल होल्डिंग, IDFC और IDFC फर्स्ट बैंक के मर्जर को मंजूरी
155:100 के रेश्यो पर मर्जर को मंजूरी
IDFC के 100 शेयर के बदले IDFC फर्स्ट बैंक के 155 शेयर मिलेंगे
पहले IDFC फाइनेंसियल होल्डिंग का होगा IDFC Ltd में विलय
इसके बाद IDFC Ltd का IDFC फर्स्ट बैंक में होगा विलय
कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर को आसान करने के लिए लिया फैसला
विलय के बाद IDFC फर्स्ट बैंक के शेयर करेंगे ट्रेड
विलय के बाद बैंक की स्टैंडअलोन बुक वैल्यू प्रति शेयर में 4 .9 % का होगा इजाफा
IDFC LTD के शेयर धारकों के लिए रेश्यो फायदेमंद
कल की क्लोजिंग के हिसाब से IDFC LTD के शेयर धारकों को 16.3% का फायदा
IDFC First Bank को वैल्यू किया गया 70.5 (माजूदा भाव से 14% डिस्काउंट पर )
BAJAJ FINANCE
30 जून तक कस्टमर फ्रेंचायजी 6.03 करोड़ से बढ़कर 7.3 करोड़ (YoY) +34%
कुल AUM 2.04 लाख करोड़ से बढ़कर 2.70 लाख करोड़ +32%
तिमाही आधार पर AUM में अब तक की सबसे बड़ी बढ़त (`22700 करोड़)
कुल डिपाजिट 34102 करोड़ से बढ़कर 49900 करोड़ YoY
VEDANTA
Q1 में कुल एल्युमिनियम प्रोडक्शन 2% बढ़कर 579 KT (YoY)
Q1 में स्टील प्रोडक्शन 20% बढ़कर 3.24 Lk टन (YoY)
जिंक माइंड मेटल प्रोडक्शन 2% बढ़कर 257 KT (YoY)
रिफाइंड मेटल प्रोडक्शन 4% बढ़कर 260 KT (QoQ)
जिंक इंटरनेशनल कुल माइंट मेटल प्रोडक्शन 1% बढ़कर 68 KT (YoY)
PIG IRON का प्रोडक्शन 13% बढ़कर 213KT (YoY)
कॉपर कैथोड्स आउटपुट 19 % गिरकर 31KT (YoY)
पावर बिक्री कुल मिलाकर 19% बढ़कर 4,266 मिलियन यूनिट (YoY)
कुल आयल & गैस उत्पादन बिना बदलाव के 12.3 Mn boe QoQ
barrels of oil equivalent
HINDUSTAN ZINC LTD
Q1 में माइन्ड मेटल का उत्पादन 2% बढ़कर 2.57 Lk टन (YoY)
इंटीग्रेटेड सेलेबल मेटल का उत्पादन बिना बदलाव के 2.60 Lk टन (YoY)
रिफाइंड जिंक का उत्पादन 1% बढ़कर 2.09 Lk टन (YoY)
रिफाइंड लेड का उत्पादन 6% घटकर 51,000 टन (YoY)
सिल्वर इंटीग्रेटेड का उत्पादन 1% बढ़कर 1.79 Lk टन (YoY)
विंड पावर उत्पादन 13% घटकर 13 Cr यूनिट (YoY)
Avenue Supermarts Ltd
-Q1 में स्टैंडअलोन आय `9807 करोड़ से बढ़कर `11584 करोड़+ 18%
-30 जून तक कुल स्टोर्स की संख्या 327 हुई
V-MART RETAIL LTD
Q1 टोटल रेवन्यू 16% बढ़कर ~678 Cr (YoY)
Q1 टोटल रेवन्यू `588 बढ़कर ~678 Cr (YoY) +16%
तिमाही के दौरान 9 स्टोर खोले और एक बंद किया
कुल स्टोर्स की संख्या अब 349
✨आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 4, 2023
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/qy4QGFvrwf
HEROMOTO
Harley-Davidson X440 बाइक लॉन्च
Harley Davidson X440 की कीमत `2.29 LK
भारत में अब तक की सबसे सस्ती Harley Davidson है
भारत में 440CC सेगमेंट की पहली बाइक है Harley-Davidson X440
बाइक तीन वैरियंट में उपलब्ध है, Denim, Vivid और S वैरियंट
Denim- ~2.29 LK, Vivid- ~2.49 LK, S वैरियंट - ~2.69 LK
बुकिंग 4 जुलाई से होगी
VODA-IDEA
कंपनी ने बेस टैरिफ में बढ़ोतरी की
~99 वाले रिचार्ज प्लान को बंद किया
अब ~155 के रिचार्ज पर 24 दिन की वैलिडिटी होगी
~179 के रिचार्ज पर 28 दिन की वैलिडिटी होगी
GENUS POWER INFRASTRUCTURES LTD
-SEBs से स्मार्ट मीटर के लिए ~2,207.53 Cr का ऑर्डर
-27.69 Lk स्मार्ट मीटर के लिए मिला ऑर्डर
-ऑर्डर में एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रा का डिजाइन, सप्लाई, इंस्टल करना शामिल
-SEBs: Many State Electricity Boards (अलग-अलग राज्यों के वद्युत बोर्ड से)
-कंपनी को FY24 में आगे अच्छे ऑर्डर की उम्मीद
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:13 AM IST