एक्शन दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं ये Q3 नतीजों और खबरों वाले शेयर, Nova AgriTech IPO की लिस्टिंग भी होगी
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे. साथ ही बजट का भी असर रहेगा. बाजार की हलचल में खबरों और नतीजों वाले शेयर भी फोकस में रहेंगे.
शेयर बाजार में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे. साथ ही बजट का भी असर रहेगा. बाजार की हलचल में खबरों और नतीजों वाले शेयर भी फोकस में रहेंगे. इनमें COROMANDEL INT, Jubilant FoodWorks, GARDEN REACH, TCS, L&T, SRF समेत अन्य शेयर शामिल हैं. साथ ही Nova AgriTech की लिस्टिंग भी है.
Nifty: Maruti Suzuki, Sun Pharma
F&O: Ambuja Cements, Bank of Baroda, Dabur India, Godrej Consumer Products, IDFC, Jubilant Foodworks, Shree Cement, Jindal Steel & Power, Dixon Technologies, PVR Inox, GMR Airports Infrastructure
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Chambal Fertilisers & Chemicals - Buy Back to close (Period- 24-31 Jan, No of Shares- 1.55 Cr, Price- 450, Tender Offer)
Honasa Consumer -Anchor Lock In Ending (90 Days)
Nova AgriTech- IPO Listing (Issue Price: 41, Lot Size- 365, Issue Size- 144 Cr, OFS-32Cr, Subscription: 113.2x)
RBI Monetary & Credit information Review
अधूरी KYC वाले फास्टैग 31 जनवरी के बाद नहीं चलेंगे
IPO update
BLS E- SERVICES IPO Day 2 today (Day 1 update)
Total 15.6x
QBI 2x
NII 30x
Retail 49x
TATA CONSULTANCY SERVICES LTD
यूके में Aviva के साथ 15 साल के लिए करार
Aviva ने बिजनेस ट्रांसफॉर्मेंशन के लिए किया करार
GARDEN REACH
रोल्स रोये के साथ MTU S4000 मरीन इंजिन्स बनाने के लिए करार
Jubilant FoodWorks Ltd
ONDC नेटवर्क पर डोमिनोज उपलब्ध हुआ
ग्राहक सभी नेटवर्क पर डोमिनोज के कैटलॉग एक्सेस कर सकेंगे
दिल्ली-NCR के ग्राहकों ONDC के जरिए पिज्जा खरीदना चालू हुआ
दूसरे शहरों के ग्राहकों के लिए जल्द ही शुरू होगा
ONDC: Open Network for Digital Commerce
COROMANDEL INTERNATIONAL
नई फास्फोरिक और सल्फुरिक एसिड प्लांट स्थापित करने के लिए मिली बोर्ड से मंजूरी
काकीनाडा,आंध्र प्रदेश में करेंगे नई फास्फोरिक और सल्फुरिक एसिड प्लांट स्थापित
इससे फास्फोरिक और सल्फुरिक एसिड प्लांट का होगा क्षमता विस्तार
क्षमता विस्तार के लिए 1029 cr का निवेश करेंगे
24 महीने में करेंगे क्षमता विस्तार
L&T Q3 FY24(YoY)(Conso)
REVENUE 55128 cr VS 46390 Cr UP 19% (EST 54100 cr)
EBITDA 5759 Cr VS 5073 Cr UP 13.5% (EST 6175 Cr )
MARGIN 10.45 % VS 10.94% (EST 11.4%)
PAT 2947Cr VS 2552.92 Cr UP 15.5% (EST 3400 Cr)
Received orders of 75,990 cr VS 60710 Cr up 25% YOY
SRF Q3FY24 Conso YoY
Revenue 3053 cr Vs 3470 cr DOWN 12% (Est 3215cr)
Adjusted EBITDA 584 cr Vs 849 cr DOWN 31% (Est 654 cr)
Adjusted Margin 19.1% VS 24.5% (Est 20.3%)
PAT 253 cr Vs 511 cr DOWN 50% (Est 325 cr)
Astral Ltd Q3FY24 Conso YoY
Revenue 1370.2cr vs 1267.8cr up 8.1% E: 1374.9cr
EBITDA 205.1cr vs 186cr up 10.3% E: 229.9cr
Margin 15% vs 14.7% E: 16.7%
PAT 113.3cr vs 95cr up 19.3% E: 142.9cr
Dr reddy’s Q3FY24 YOY
Rev at Rs.7237cr vs 6790cr, +7% (Rs.6914cr)
EBITDA at Rs.2034cr vs 1952cr, +4% (Rs.1967cr)
Margins at 28.1% vs 28.7% (Est 28%)
PAT at Rs.1381cr vs 1244cr, +11% (Est Rs.1310cr)
Voltas Q3FY24 YOY
Rev at Rs.2626cr vs 2006cr, +31% (Est Rs.2455cr)
Gross margins 21.5% vs 24%
EBITDA at Rs.28.5cr vs 76.4cr, -63% (Est Rs.119cr)
Margins at 1.1% vs 3.8% (Est 5%)
PBT at Rs.24cr vs loss Rs.80cr
Loss at Rs.28cr vs loss of Rs.111cr (Est 87cr profit)
M&M Finance Q3FY24, YoY, Standalone
NII Up 9.4% to Rs 1698.3 cr v/s Rs 1552.8 cr ( est 1685 cr)
Profit Down 12.1% to Rs 552.8 cr v/s Rs 629 cr ( est 490 cr)
Provisions Up 2.1X to Rs 328 cr v/s Rs 155 cr YoY, Down 47.7% QoQ v/s Rs 627 cr
ROA 2.1% v/s 2.8%
GNPA 3.97% v/s 4.29%, QoQ ( Est 4%)
NNPA 1.52% v/s 1.71%, QoQ ( Est 1.7%)
NIM 6.8% v/s 6.5%, QoQ ( Est 6.55%)
Collection Efficiency 95% v/s 96%, QoQ
CAR 18.3%
08:19 AM IST