Stocks in News: खबरों के दम पर दिखेगा जोरदार एक्शन, फोकस में हैं Bajaj Fin, HDFC Life , Tata Motors समेत ये स्टॉक्स
Stocks in News: नतीजों वाले स्टॉक्स में Bajaj Auto, Tata consumer products, AU Small Finance, Dalmia Bharat, Mahindra CIE Auto, Nippon Life India के शेयर शामिल हैं, जबकि Bajaj Finance, HDFC Life, Maruti Suzuki समेत अन्य शेयर नतीजों से पहले फोकस में रहेंगे.
Stocks in News: शेयर बाजार में कमजोरी के संकेत नजर आ रहे हैं. ऐसे बाजार में खबरों के दम पर चुनिंदा शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. इनमें कुछ शेयर नतीजों के चलते और कुछ खबरों के दम पर फोकस में रहने वाले हैं. नतीजों वाले स्टॉक्स में Bajaj Auto, Tata consumer products, AU Small Finance, Dalmia Bharat, Mahindra CIE Auto, Nippon Life India के शेयर शामिल हैं, जबकि Bajaj Finance, HDFC Life, Maruti Suzuki समेत अन्य शेयर नतीजों से पहले फोकस में रहेंगे. जबकि TATA MOTORS, IGL, GUJARAT ALKALIES, UCO BANK के शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं. इंट्राडे के लिए कमाई वाली स्ट्रैटेजी बना रहे हैं तो इन शेयरों के नतीजों और खबरों पर एक नजर डाल लें, ताकी ट्रेडिंग की राह आसान जाएगी.
आज आएंगे नतीजे
- Bajaj Finance
- HDFC Life
- Maruti Suzuki
- SBI Life
- L&T Technology Services
- Syngene Int
- Voltas
- Can Fin Homes
- Oracle Financial Services
- Indus Towers
Kirloskar Pneumatic Company- NSE पर आज लिस्टिंग होगी (BSE पर पहले से लिस्ट है)
Union Bank-बोर्ड बैठक में पब्लिक इश्यू, राइट इश्यू या बॉन्ड्स के जरिए कैपिटल बढ़ाने पर विचार
Som Distilleries & Breweries- राइट इश्यू खुलेगा.
सुबह 11:30 बजे कैबिनेट, CCEA की बैठक
MANKIND PHARMA - DAY 1
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
QIB 0.08x
NIB 0.33x
RETAIL 0.11x
TOTAL 0.15x
Bajaj Auto Q4FY23(Stand) YoY
Revenue 8905 cr Vs 7975 cr UP 11.7% (est 8388)
EBITDA 1717 cr Vs 1366 cr UP 26% (est 1561)
Margin 19.3% VS 17.1% (est 18.6%)
PAT 1433 cr Vs 1469 cr DOWN 2% (est 1373)
Adjusted PAT 1433 cr Vs 1154 UP 24% (est 1373)
Rs 140 per शेयर के डिविडेंड का एलान
30 जून 2023 डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय
25 जुलाई को कंपनी की AGM होगी
Tata consumer products –Q4FY23 YOY
Rev +14% at Rs.3619cr vs 3175cr (Est Rs.3510cr)
Gross margins at 42% vs 45%
EBITDA at Rs.512cr vs 443cr, +16% (Est 465cr)
Margins at 14.1% vs 14% (Est 14%)
PAT at Rs.346cr vs 289cr, +20% (Est Rs.254cr)
India Business +14%
International biz +6%
Non branded biz +9%
Dividend proposed at Rs 8.45/share, up 40% YoY
AU Small Finance Q4FY23, YoY
NII Up 29.5% to Rs 1213.2 cr v/s Rs 936.6 cr ( Est 1230 cr)
Profit Up 22.7% to Rs 424.6 cr v/s Rs 346.1 cr ( Est 440 cr )
Provisions Down 56.1% to Rs 40.9 cr v/s Rs 93.2 cr YoY, Up 25.3% QoQ v/s Rs 32.6 cr
GNPA 1.66% v/s 1.81%
NNPA 0.42% v/s 0.51%
NIM 6.1% v/s 6.2%
ROA flat at 2%
ROE Up to 15.8% v/s 15.2%
Board recommends dividend of Rs 1 per share
📉Union Bank, Tata Motors और HDFC Life समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 26, 2023
किस कंपनी के IPO में पैसा लगाने का मौका?💸
किस कंपनी के आएंगे नतीजे? जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007
LIVE- https://t.co/zGpxeRXENx pic.twitter.com/cRFpPlgtjk
Dalmia Bharat Conso Q4FY23 YoY
Revenue 3912 cr vs 3380cr up 15.7%
EBITDA 707cr vs 682cr up 3.7%
Margin 18.1% vs 20.2%
PAT 609cr vs 271cr up 124.7%
Share of profit in associate and Joint Venture 529cr vs 0
Q4FY23 में वॉल्यूम में YoY 13.3% का उछाल
Mahindra CIE Automotive (CONSO) (YoY)
REVENUE 2440.2 Cr Vs 2060.8 Cr, UP 18.4%
EBITDA 380.6 Cr Vs 280.4 Cr UP 35.7%
MARGINS 15.6% Vs 13.61%
PROFIT 279.1 Cr Vs 161.4 Cr UP 72.9%
Rs 2.5/ शेयर अंतिम डिविडेंड का ऐलान
Nippon Life India Asset Management (conso) (yoy)
Rev 348.34 CR VS 337.97 CR, UP 3.1%
EBITDA 208.84 CR VS 207.91 CR,UP 0.4%
Margin 60.0% VS 61.5%
PAT 198.02 CR VS 175.63 CR, UP 12.7%
₹7.50/शेयर डिविडेंड का ऐलान
RALLIS INDIA LTD (CONSO) Q4 YoY
REVENUE ~522.6 Cr Vs ~507.5 Cr (UP 3%)
EBITDA LOSS ~65.25 Cr Vs LOSS ~2.83 Cr (कामकाजी घाटा 23 गुना बढ़ा)
LOSS ~69.13 Cr Vs LOSS ~14.13 Cr (घाटा 4.9 गुना बढ़ा)
₹2.5/Sh डिविडेंड का ऐलान
Huhtamaki India (YoY)
Revenue 661.5 Cr Vs 728.5 Cr, Dn 9.2%
EBITDA 51.3 Cr Vs 50.7 Cr, Up 1.18%
Margin 7.7% Vs 6.9%
PAT 35.4 Cr Vs 24.6 Cr, Up 43.9%
Brokerage stocks in focus
Brokers 1 मई से ब्रोकर क्लाइंट फंड से नई बैंक गारंटी नहीं बना सकेंगे
मौजूदा बैंक गारंटी भी 30 सितंबर तक खत्म करना होगा
प्रोपरायटरी खातों के लिए बैंक गारंटी व्यवस्था जारी रहेगी
TATA MOTORS
S&P ने टाटा मोटर्स और JLR की रेटिंग को 'Upgrade' किया
टाटा मोटर्स की रेटिंग 'BB-' से बढाकर 'BB', आउटलुक स्टेबल
JLR की रेटिंग B+ से बढाकर BB-, आउटलुक स्टेबल
IGL
कंपनी को पेट्रोलियम एंड नैचुरअल गैस रेगुलेटरी बोर्ड से गैस सप्लाई का ऑर्डर मिला
नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में गैस सप्लाई करने का ऑर्डर मिला
नोएडा जिले के लिए ऑथोराइजेशन के लिए रेगुलेटरी बोर्ड फैसला करेगा
रेगुलेटरी बोर्ड ने फरीदाबाद के लिए कंपनी को पूरी तरह से योग्य नहीं पाया
बोर्ड ने गुरुग्राम के कुछ क्षेत्रों में कंपनी को गैस सप्लाई करने के लिए अथॉराइज्ड किया, परीक्षण के बाद बोर्ड आगे फैसला करेगा
GUJARAT ALKALIES +GMDC +GSFC+GUJARAT GAS +GSPL
गुजरात सरकार ने गुजरात की लिस्टेड PSU कंपनियों से मुनाफे का 30% या नेटवर्थ का 5% मिनियम डिविडेंड देने की गाइडलाइन जारी की
₹2000 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ, `1000 करोड़ से ज्यादा कॅश बैलेंस वाली कंपनियों को बायबैक लाने के लिए कहा
पेड अप इक्विटी शेयर का 10x सरप्लस होने पर बोनस शेयर जारी करने को कहा
फेस वैल्यू का 50x भाव होने पर शेयर विभाजन का भी सुझाव
UCO BANK
FY24 के लिए इक्विटी पूंजी जुटाने पर 2 मई को बोर्ड बैठक में विचार
FPO,QIP, प्रेफरेंशियल माध्यम से जुटाने की योजना
2 मई को नतीजे भी जारी होंगे
09:42 PM IST