1 जुलाई को इन खास शेयरों में बन सकता है कमाई का मौका, ट्रेडर्स इंट्राडे में रखें तेज नजर
Stocks in News: वैसे तो आज ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बाजार में तेजी का माहौल बना रह सकता है. स्टॉक्स में भी एक्शन देखने को मिलेगा. बिजनेस अपडेट, खबरों और Bulk/Block Deal के चलते आपको इन शेयरों पर नजर रखनी है.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई तेजी के बाद हल्की मुनाफावसूली दिखाई दी थी, लेकिन बाजार में लगातार खरीदारी का माहौल बना हुआ है. FIIs जमकर खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में बाजार में एक पॉजिटिव संकेत बना हुआ है. वैसे तो आज ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बाजार में तेजी का माहौल बना रह सकता है. स्टॉक्स में भी एक्शन देखने को मिलेगा. बिजनेस अपडेट, खबरों और Bulk/Block Deal के चलते आपको इन शेयरों पर नजर रखनी है. खासकर ट्रेडर्स के लिए इंट्राडे में इन शेयरों में एक्शन बन सकता है.
आज के इवेंट
June Auto Sales
Tata Motors- CV की कीमतों में 2% तक बढ़ेगी
Hero Motocorp -गाड़ियों की कीमतों में ₹1500 तक बढ़ेगी
आज BSE स्टॉक डेरिवेटिव का रीलॉन्च करेगा
महीने के दूसरे गुरुवार को एक्सपायरी होगी
Motisons- 52% share lock in ending
Azad Engineering-11% share lock in ending
RBZ Jewellers - 55% share lock in ending
Ex Date:
Tata Communications- Final Dividend Rs 16.7
Business Update
IREDA- Q1 FY25 Business Performance
Loan Sanctions 9136 Cr up 5X (YoY)
Loan Disbursements 5320 cr up 68%
Loan book Outstanding 63150 cr up 34%
खबरों वाले शेयर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Vodafone Idea
Vodafone Idea ने टैरिफ में बढ़ोतरी की
टैरिफ में 10-21% तक की बढ़ोतरी
प्रीपेड और पोस्टपेड के टैरिफ में बढ़ोतरी
नए प्लान 4 जुलाई से लागू होंगे
Godrej Properties
पुणे के हिंजेवाडी में 11 एकड़ जमीन के लिए लीजहोल्ड rights अधिग्रहण किया
इस जमीन पर डेवलपमेंट से ~1800 करोड़ आय की क्षमता है
इस जमीन पर ग्रुप हाउसिंग और हाई स्ट्रीट रिटेल का डेवलपमेंट होगा
कंपनी ने नॉर्थ बंगलुरु के थानिसंड्रा में रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए 7 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया
रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट से ~1200 करोड़ अनुमानित आय की क्षमता
पुणे और बंगलुरु में मिलकर 18 एकड़ जमीन का अधिग्रहण
3000 cr का अनुमानित आय की क्षमता
Cochin Shipyard
सब्सिडियरी ने वेसल बनाने के लिए 1100 Cr का करार किया
सब्सिडियरी UCSL का नॉर्वे की Wilson ASA के साथ करार
करार के तहत 8 ड्राई कार्गो वेसल की डिजाइन, कंस्ट्रक्शन करेगी
चार 6300 TDW ड्राई कार्गो वेसल' का ऑर्डर अभी मिला
19 सितंबर तक चार अतिरिक्त वेसल के लिए औपचारिक करार होगा
सितंबर 2028 तक ऑर्डर पूरा किया जाएगा
UCSL: Udupi Cochin Shipyard Ltd
Note: जून 2023 के में भी छह 3800 TDW ड्राई कार्गो वेसल' का ऑर्डर मिल चुका है.
Zydus Lifesciences /Dr.Reddy's Laboratories
Zydus और Dr. Reddy’ ने दवा के लिए को-लाइसेंसिंग करार किया
भारत में ब्रेस्ट कैंसर की दवा के लिए को-लाइसेंसिंग करार किया
Pertuzumab biosimilar को co-market करने के लिए दोनों दिग्गज ने करार किया
Pertuzumab, HER2 पॉजिटिव ब्रेस्ट कैंसर के लिए एक treatment है
Zydus 'Sigrima™' ब्रांड के तहत दवा को बेचेगी
Dr. Reddy’s 'Womab®' के तहत दवा को बेचेगी
Dr. Reddy’s को भारत में दवा की बिक्री के लिए सेमी-एक्सक्लूसिव अधिकार होगा
Orchid Pharma / Cipla
कंपनी ने देश में स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए सिप्ला के साथ करार किया
Cefepime-Enmetazobactam एंटीबायोटिक कॉम्बिनेशन लॉन्च
Urinary tract infections, Pneumonia के इलाज में दवा का इस्तेमाल
भारत में बड़े स्तर, तेज डिस्ट्रीब्यूशन के लिए सिप्ला से करार किया
दोनों का करार गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने में नया कीर्तिमान बनाएगा
Bulk/Block Deal
HCL Technologies
FIDELITY investment sold 1.24 cr (0.46%) at 1440.50 per share
Sell Value: 1788 cr
Buyers bought 1.22 cr (0.45%) stake at 1440.50
Buy Value 1769 cr
some of the top buyers was
ICICI PRU MF bought 69.52 lakh(0.26%)shares
MORGAN STANLEY bought 10.31 lakh (0.04%) shares
CITIGROUP GLOBAL bought 8.86 lakh (0.03%) shares
COPTHALL MAURITIUS bought 7.41 lakhshares
GHISALLO MASTER FUND LP bought 7.41 lakh shares
KOTAK MAHINDRA MUTUAL FUND bought 5.15 lakh shares
SBI MUTUAL FUND bought 5.15 lakh shares
GOLDMAN SACHS bought 2.89 lakh shares
NATIONAL PENSION bought 2.36 lakh shares
BLACKSTONE AQUA MASTER SUB FUND bought 1.44 lakh shares
SOCIETE GENERALE bought 1.44 lakh shares
Samhi Hotels
Public shareholder, FDI, GTI CAPITAL sold 1.03 cr (4.74%) shares at 187.1 per share
Stake of GTI Capital has reduced to 1.50% from 6.24%
Sell Value 193 cr
Buyers bought 1.03 cr (4.74%) shares at 187.1 per share
Buy value 193 cr
MORGAN STANLEY bought 36.58 lakh (1.68%) shares
ICICI PRUDENTIAL MF bought 21.38 lakh (0.98%) shares
ABU DHABI INVESTMENT bought 11.35 lakh (0.52%) shares
JM FINANCIAL MF bought 10.69 lakh (0.49%) shares
SUBHKAM VENTURES bought 10 lakh (0.46%) shares
TATA MF bought 8.01 lakh (0.37%) shares
QUEST INVESTMENT bought 5.34 (0.25%)lakh shares
Stanley Lifestyles
OMAN INDIA JOINT INVESTMENT FUND II sold 8316680 shares at 481 per share
Sell value 400 cr
NIPPON INDIA MF bought 37.25 lakh shares at 489 per share
FRANKLIN TEMPLETON MF bought 11 lakh shares at 475 per share
MORGAN STANLEY bought 3.50 lakh shares at 478.87 per share
IRAGE BROKING bought 2.24 lakh shares at 494.51 per share
Buy value 261.5 cr (53.99 lakh shares)
08:24 AM IST