Vedanta, Lupin, Biocon, Cipla, GMR Airports, Shriram Finance सहित इन शेयरों पर रखें नजर, जान लें ट्रिगर्स
Stocks in News: घरेलू बाजारों में आज ट्रिगर्स वाले शेयरों से बाजार में एक्शन देखने को मिलेगा. खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट, ब्लॉक डील जैसे अपडेट्स के चलते कई शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा, जिनकी डीटेल्स नीचे शेयर की गई हैं.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (10 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. घरेलू बाजारों में आज अच्छी ओपनिंग देखने को मिल सकती है. गिफ्ट निफ्टी में आज करीब 60 अंकों की तेजी दर्ज हो रही थी. अमेरिकी वायदा बाजार थोड़े सपाट चल रहे थे. एशियाई बाजारों में भी तेजी थी. घरेलू बाजारों में आज ट्रिगर्स वाले शेयरों से बाजार में एक्शन देखने को मिलेगा. खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट, ब्लॉक डील जैसे अपडेट्स के चलते कई शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा, जिनकी डीटेल्स नीचे शेयर की गई हैं.
आज के इवेंट
Supreme Court to hear plea against uniform fee for hospital rates
Camlin Fine Science - बोर्ड बैठक में राइट्स इशू के ज़रिये फंड जुटाने पर विचार
Transport Corporation of India- Buyback to Open (Period: 10th -17th Sept, No of Shares: 13.33 lakh, Price: 1200, Tender offer)
Shriram Finance- To announce growth plans at 11:30 am
Ex date:
Vedanta- Dividend 20/share
Record Date:
Jai Corp - Buyback of 29.44 Lakh share at 400/share
Premier Energies – Circuit change to 10% from 20%
Global:
Trump & Harris - First Presidential Debate in Philadelphia
Primary Market Update
P.N Gadgil Jewellers
आज से 12 सितंबर तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड : 456-480
लॉट साइज: 31 शेयर
इशू साइज: 1100 करोड़ (OFS : 250 cr , Fresh Issue: 850 Cr)
₹480 के भाव पर एंकर निवेशकों से ₹330 करोड़ जुटाए
Anchor Investors Include-HDFC Mutual Funds, Nippon Life India Fund, Mirae Asset Funds, Invesco Funds, Societe Generale, Citigroup etc
Bajaj Housing Finance ~Day 2 Today (Day 1 Update)
Total 2.14x
Retail 1.6x
Shareholders 3.07x
QIB 1.14x
NII 4.61x
Employees 0.33x
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Tolins Tyres ~Day 2 Today (Day 1 Update)
Total 1.93x
Retail 3.4x
QIB 0.13x
NII 0.88x
Kross ~Day 2 Today (Day 1 Update)
Total 95%
Retail 1.62x
QIB 0
NII 0.64x
Shree Tirupati Balajee Agro Trading Company ~IPO closed (Final Update)
Total 124.74x
Retail 73.22x
QIB 150.87x
NII 210.12x
Results & Monthly Update
Saraswati Saree depot Q1FY25 Conso YoY
Revenue 130 cr Vs 129 cr UP 0.8%
EBITDA 7.5 cr Vs 5.7 cr UP 33%
Margin 5.8% VS 4.4%
PAT 6.1 cr Vs 4.2 cr UP 45%
IRB Infrastructure (August Toll Update)
अगस्त में कुल टोल कलेक्शन 20.6% बढ़कर 503 Cr (YoY)
टोल कलेक्शन 417 करोड़ से बढ़कर 503 करोड़ हुआ
त्योहारी सीजन में पॉजिटिव momentum की उम्मीद:मैनेजमेंट
GST Meeting Outcome
GST कौंसिल ने 2 GoM बनायीं
कंपनसेशन सेस और हेल्थ इन्शुरन्स टैक्स के लिए GoM बनायीं
GoM: Group of Ministers
Life Insurance Companies in Focus
हेल्थ और लाइफ इन्शुरन्स के मामले को फ़िटमेंट को वापस भेजा गया
GST कौंसिल ने मामले को अधिक स्टडी के लिए फ़िटमेंट को भेजा गया
हेल्थ इन्शुरन्स का मामला रेट रेशनलिसेशन GOM देखेगा
23 सितंबर को Rate Rationalisation की बैठक होगी
GoM हेल्थ इंश्योरेंस पर अपनी रिपोर्ट अक्टूबर के अंत तक सौंपेगी
Compensation Cess
Compensation Cess के लिए GoM के गठन का फैसला
Compensation Cess मार्च 2026 तक खत्म करेंगे
Lupin/Biocon/Cipla/AstraZeneca in focus
कैंसर दवाई पर टैक्स कटौती की गई
कैंसर की दवाओं पर GST 12% से घटकर 5% हुई
Gopal Snacks/ Prataap Snacks in focus
नमकीन पर GST 18% से घटकर 12% हुई
Indigo/Spicejet in Focus
विदेशी एयरलाइंस कंपनियों को राहत दी गई
इम्पोर्टेड सर्विसेज को GST से एक्सेम्पट किया गया
Bharat Seats/Uno Minda in Focus
Car seats पर GST 18% से बढाकर 28% किया
Bata/ Metro Brands/ Mirza International in focus
जूते पर 1000 rs तक GST 5% करने के फ़ैसले को फ़िटमेंट कमिटी को भेजा
Other Outcomes:
स्टील स्क्रैप पर रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म के तहत GST लगेगा
B2C लेन देन में 5 करोड़ टर्नओवर से कम के सालाना कारोबार में भी E- Invoicing को valuntary बेसिस पर लागू करने का फ़ैसला
GST Invoice Mgmt के लिए 1 अक्टूबर से नया सिस्टम शुरू होगा
खबरों वाले शेयर
GMR Airports Infrastructure
सब्सिडियरी DIAL में अतिरिक्त 10% हिस्सा खरीदेगी
1058 करोड़ में Fraport से खरीदेगी
DIAL में हिस्सेदारी 64% से बढ़कर 74% होगी
180 दिनों में ट्रांसक्शन पूरा होने की उम्मीद
DIAL:Delhi International Airport Limited
Fraport - Fraport AG Frankfurt Airport Services Worldwide
Ahluwalia Contracts (India)
कंपनी को कुल `1307 करोड़ के 2 आर्डर मिले
गुरुग्राम में 2 हाउसिंग प्रोजेक्ट के Civil कंस्ट्रक्शन के लिए मिले आर्डर
48 महीने में पूरा करना होगा आर्डर
Signatureglobal Business Park और Signatureglobal Homes से मिला आर्डर
Premier Energies
UP एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से 8,085 सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम का आर्डर मिला
कुल 215 करोड़ का आर्डर मिला
मार्च 2025 तक आर्डर पूरा करना होगा
Nazara Technologies
12 सितंबर को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Tata Motors
कंपनी ने "Festival Of Cars" लॉन्च की
त्योहारी सीजन के लिए पेट्रोल/डीजल गाड़ियों की कीमत 2.05 लाख तक घटाई
45,000 तक के एक्सचेंज ऑफर भी लाये
31 अक्टूबर तक कीमते घटाई
Sona BLW (CMP:699.75)
कल QIP बंद हुआ
QIP के ज़रिये 2400 करोड़ जुटाए
3.47 करोड़ शेयर 690/शेयर पर आल्लोट किये
2 QIBs- SBI Focused Equity Fund & ICICI Pru Flexi cap fund
QIP proceeds का इस्तेमाल आर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए होगा
Mrs Bectors Food Specialties (CMP:1708.4)
कल QIP बंद हुआ
QIP के ज़रिये 400 करोड़ जुटाए
25.8 Lakh शेयर 1550/शेयर पर आल्लोट किये (10.2% discount to CMP)
QIBs include-Govt of Singapore, DSP Funds, Invesco Funds, SBI Multicap Fund etc
Lemon Tree Hotel
नाशिक, महाराष्ट्र में होटल के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट किया
सब्सिडियरी Carnation Hotels ने 57 कमरों के होटल के लिए एग्रीमेंट किया
FY26 में होटल शुरू होगा
Religare Enterprises
ED के complaint पर कंपनी के 3 सीनियर ऑफिसियल के खिलाफ माटुंगा स्टेशन में FIR दर्ज कराइ
Rashmi Saluja, ग्रुप CFO Nitin Agarwal,Nishant Singhal और Vaibhav Gawali के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कराई
ED ने FIR में बर्मन के ख़िलाफ़ कांस्पीरेसी कर Rashmi Saluja ने केस दर्ज करवाया
Easy Trip Planners
13 सितंबर को बोर्ड बैठक में कई अधिग्रहण पर विचार करेगी कंपनी
IREDA/SJVN (Report)
IREDA में SJVN और GMR Energy ने MoU Sign किया
नेपाल में 900 MW Upper Karnali hydro-electric प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए Mou sign किया
Action Construction Equipment (No Amt Given)
रक्षा मंत्रालय से 99 forklifts का आर्डर मिला
Dixon Technologies
सब्सिडियरी Padget Electronics ने HP India Sales के साथ MoU sign किया
नोटबुक, डेस्कटॉप और All-in-one PCs के उत्पादन के लिए MoU sign किया
Aarti Drugs (Dates Announced)
बायबैक 11-18 सितंबर के बीच खुला रहेगा
Buyback of 6.65 lakh shares at 900/Share via tender offer
Vodafone Idea (Presentation uploaded after Investor meet)
कंपनी को उम्मीद है कि FY25 के बाद प्राइस hike और सब्सक्राइबर में बढ़त से आय बढ़ेगी
Canara Bank (Report)
RBI में ने बैंक की क्रेडिट कार्ड सब्सिडियरी के गठन को मंज़ूरी नहीं दी
बैंक क्रेडिट कार्ड कारोबार के लिए NBFC लाइसेंस की मांग की थी
Awfis Space Solution
फैसिलिटी मैनेजमेंट डिवीज़न ‘Awfis Care’ को 27.5 करोड़ में बेचेगी
SMS Integrated Facility Services को बेचेगी
administrative और compliance आसान बनाने के लिए बेचा
डिवीज़न का कंपनी के आय में 2.8% हिस्सा
BF Utilities
Hubli-Dharwad Bypass Road पर स्थित टोल का कामकाज बंद हुआ
सब्सिडियरी Nandi Highway Developers ऑपरेट करती थी टोल
कर्नाटक सरकार के साथ हुए Concession एग्रीमेंट के ख़तम होने कामकाज बंद हुआ
7 सितंबर से कामकाज बंद हुआ
सब्सिडियरी का कंपनी के आय में 15.3% हिस्सा (FY23)
Promoter/Fund Action
PVR Inox
Prudential plc ने सब्सिडियरी के साथ मिलकर कंपनी में 0.19% हिस्सा ख़रीदा
कंपनी में हिस्सेदारी 6.99% से बढ़कर 7.18% हुई
5 सितंबर को बाजार से ख़रीदा हिस्सा
GMR Airports Infra
Public Shareholder GRAM ने 0.19% हिस्सा बेचा
हिस्सेदारी 4.64% से घटकर 4.45% हुई
5 सितंबर को बेचीं हिस्सेदारी
Bulk/Block Deal
Trent
Seller
Dodona Holdings sold 10.18 Lakh Shares (0.28%) at 7,020/Share
Holding reduced from 4.23% to 4%
Total Sell Size: 721cr
Buyer
Siddhartha Yog Bought 10.18 Lakh Shares (0.28%) at 7,020/Share
Total Buy Size: 721cr
Electrosteel Castings
India Opportunities Growth Fund Ltd - Pinewood Strategy sold 1.05 cr shares (1.7%) at 209.03/Share
Holding reduced from 4.78% to 3.08%
Total Sell Size:219 Cr
Ecos (India) Mobility & Hospitality
Plutus Wealth Management bought 4 Lakh Shares at 460.26/Share
Total Buy Size: 18.4 Cr
GIC Housing Finance
Ravishankar Anupkumar Lohia sold 3 Lakh Shares at 218.45/Share
Sell Size: 6.55 Cr
VST Industries
Radhakishan Damani Sold 1.73 Lakh Shares at 442.98/Share
Sell Size: 7.6 Cr
Unicommerce Esolutions
BNP Paribas Financial Markets bought 5.69 lakh Shares at 203.8/Share
Buy Size: 11.6 Cr
Kronox Lab Sciences Ltd
Chanakya opportunities fund i Sold 2.75 Lakh shares at 175.85/Share
Sell Size: 4.8 Cr
Motisons Jewellers Ltd
Public Shareholder Vinod dugar Bought 5 lakh shares at 216.41/Share
Buy Size: 10.8 Cr
VL E Gov and IT Solutions
Promoter Dinesh Birdilal Nandwana sold 10 Lakh Shares (0.94%) at 123.50/Share
08:41 AM IST