Stocks in News: Dhanuka Agritech, PC Jeweller समेत इन शेयरों में लगाएं दावं, इंट्रा-डे में कमाई का मौका
Stocks in News: SGX निफ्टी 40 अंकों की बढ़त के साथ 17850 के पास है. ग्लोबल मार्केट का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिलेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से से मिलेजुले संकेत हैं. Dow Jones पर लगातार पांचवे दिन तेजी, 200 अंक चढ़कर बंद हुआ. कमजोर नतीजों से NASDAQ फिर फिसला. SGX निफ्टी 40 अंकों की बढ़त के साथ 17850 के पास है. ग्लोबल मार्केट का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिलेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट आशीष चतुर्वेदी निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
इन कंपनियों के नतीजे
SBI Cards- मिले-जुले नतीजे रहे. मुनाफा 52.3% बढ़कर 525.6 करोड़ रुपये रहा. NII 21.5% चढ़कर 1116.8 करोड़ रुपये.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Indus Towers- नतीजे अच्छे रहे. मुनाफा 15.5 फीसदी बढ़ी, मुनाफा 82.8 फीसदी बढ़ा, मार्जिन 33.7% से बढ़कर 35.3% रहा.
Tata Chemicals- उम्मीद पर खड़े उतरे नतीजे. मुनाफा 154% बढ़कर 650 करोड़ रुपये रहा. आय में 40% का उछाल आया. मार्जिन 17% से बढ़कर 22% रहा.
CE इंफोसिस्टम- कंपनी के नतीजे मिलेजुले रहे. मुनाफा 5% बढ़ा, आय 17.4% बढ़ी. हालांकि मार्जिन में बड़ा कट आया है. मार्जिन 43% से घटकर 37% हो गया है.
सुप्रीम पेट्रो- कंपनी के नतीजे कमजोर रहे. मुनाफा 68.5% घटा जबकि आय 16.9% घटी. मार्जिन 17% से घटकर 6.4% रह गया. 2:1 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा.
अनुपम रसायन- नतीजे काफी बढ़िया आए. मुनमाफा 32.8% बढ़कर 47.8 करोड़ रुपए रहा. आय 55.2% बढ़ी. वहीं मार्जिन 25.7% से उछलकर 27% पर आया.
Result Calender-
आज डॉ रेड्डीज, मारुति, इंटेलेक्ट डिजाइन, टाटा पावर, वेदांता, बंधक बैंक के नतीजे जारी होंगे.
डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट के कई शेयर के साइज बदलेंगे.
Ineos Styrolution- ओपन ऑफर कल से 11 नवंबर तक खुलेगा. 848.72 रुपए प्रति शेयर का भाव.
SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच का संबोधन- कैपिटल मार्केट में डाटा और टेक्नोलॉजी पर करेंगी बात. IIMB फाउंडेशन डे लेक्चर में आज 11 बजे होगा संबोधन.
✨📉INEOS Styrolution, Dhanuka Agritech और PC Jeweller समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 28, 2022
आज किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🎯बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...@AshishZBiz pic.twitter.com/5a0ElrvZOQ
खबरों वाले शेयर
Vedanta- 14 मई 2030 तक के लिए PCR को आगे बढ़ाया गया.
Infibeam Avenues- RBI से पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस मिला.
Dhanuka Agri- 1 नवंबर को बोर्ड की बैठक. नतीजों के बाद बायबैक पर विचार.
PC Jeweller- 3466 करोड़ रुपए के लोन भुगतान पर डिफॉल्ट किया.
EKI Energy- फर्स्ट सोर्स एनर्जी इंडिया प्रोमोटर के साथ करार, क्लाइमेट एडटेक, फाइनेंस मार्केटप्लेस लॉन्च करेगी.
08:24 AM IST