Stocks in News: आज Can Fin Homes, Tata Metaliks समेत ये शेयर रहेंगे फोकस में, कमाई का बनेगा मौका
Stocks in News: मंगलवार को ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिले हैं. ग्लोबल मार्केट का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिलेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: मंगलवार को ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिले हैं. सोमवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली. नतीजों के दम पर अमेरिकी बाजार 2 से 3.5 फीसदी उछलकर दिन की ऊंचाई पर हुए बंद. SGX निफ्टी में 140 अंकों की तेजी आई है. ग्लोबल मार्केट का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिलेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
इन कंपनियों के नतीजे जारी
Can fin Homes- मिलेजुले नतीजे हैं. GNPAs थोड़े बढ़कर आए हैं. मुनाफा 141.7 फीसदी बढ़ा है. ब्याज आय 31 फीसदी बढ़कर 251.2 करोड़ रुपये रही.
स्पंदा स्फूर्ति- बढ़िया नतीजे आए हैं. NIM 9.9 फीसदी बढ़कर 13 फीसदी हो गया.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Tata Metaliks- कंपनी के थोड़े कमजोर नतीजे रहे. आय 36 फीसदी बढ़कर 877 करोड़ रुपये रही. मुनाफा 75 फीसदी घटकर आया.वहीं मार्जिन 15 फीसदी से घटकर 5 फीसदी पर आया.
Tata Coffee- कंपनी के नतीजे कमजोर रहे. मुनाफा 172 फीसदी बढ़ा है. वहीं आय 31 फीसदी बढ़ी है. हालांकि मार्जिन 19 फीसदी से घटकर 11 फीसदी आए हैं.
RPG लाइफ- बढ़िया नतीजे आए हैं. मार्जिन में कटौती देखी गई है. मुनाफा 44 फीसदी बढ़कर आया है. आय 20 फीसदी बढ़ी है.
महाराष्ट्र सीमलेस- कंपनी के नतीजे बेहतर रहे. मुनाफा 86 फीसदी बढ़ा, आय 49 फीसदी बढ़ी, मार्जिन 14 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी पर आए.
जिंदल ड्रिलिंग- अनुमान से बेहतर रहे नतीजे. मुनाफा 8 गुना बढ़ा. आय 38 फीसदी बढ़ी. मार्जिन 13 फीसदी से बढ़कर 32 फीसदी हो गए.
आज इन कंपनियों के नतीजे जारी होंगे
आज F&O की चार कंपनियां ICICI लोम्बार्ड, L&T टेक सर्विसेज, पॉलीकैब और टाटा कम्युनिकेशंस तिमाही नतीजे जारी करेंगी.
खबरों वाले शेयर
Insecticides India- 98.66 लाख बोनस शेयरों की लिस्टिंग आज.
Quick Heal- बायबैक बंद होगा. बायबैक प्राइस 300 रुपये प्रति शेयर.
HLE Glascoat- शेयर विभाजन की एक्स-डेट.
✨📉Can fin Homes , Tata Metaliks और Insecticides (India)Ltd समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 18, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🎯बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...@Neha_1007 @ArmanNahar pic.twitter.com/62IVYzwlsP
Zee Ent- इन्वेस्को-ज़ी एंटरटेनमेंट में 5.5% हिस्सा बेचेंगे. 250-264 रुपये प्रति शेयर पर हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेची जाएगी.
Samvardhana Motherson Intl- Sojitz Corp ने 1.9% हिस्सा बेचा.
Guajarat Gas- गुजरात में CNG, PNG पर वैट में 10% की कटौती.
Concor- Q2 में वॉल्यूम 16.63% बढ़कर 11.43 लाख TEUs (YoY) आया.
SJVN- असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के साथ फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट के लिए करार किया. SJVN ग्रीन एनर्जी ने 100 MW के लिए करार किया. असम में JV के जरिए 6000 करोड़ रुपये निवेश करेंगे.
Aster DM Health- एस्टर फार्मा का Abdulmohsen Al Hokair से करार किया है. ये करार फार्मेसी चेन खोलने के लिए किया गया है.
Electronics Mart India में BNP Paribas ने करीब 33 लाख शेयर और निप्पॉन इंडिया ने लगभग 24 लाख शेयर खरीदें हैं.
02:44 PM IST