बाजार में दिखेगा खबरों वाले इन शेयरों का असर, तैयार कर लें लिस्ट; इंट्राडे में होगी मुनाफे की बारिश!
Stocks in News: शेयर बाजार में जोरदार तेजी के संकेत हैं. बाजार की मजबूती को ग्लोबल मार्केट का सपोर्ट मिल सकता है. बाजार की इस हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहेंगे.
Stocks in News: शेयर बाजार में जोरदार तेजी के संकेत हैं. बाजार की मजबूती को ग्लोबल मार्केट का सपोर्ट मिल सकता है. बाजार की इस हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में Shyam Metalics, PB Fintech, Tata Communications, Tata Motors, JBM Auto, Olectra Greentech, Ashok Leyland शामिल हैं. इसके अलावा Rishabh Instruments और Ratnaveer Precision की आज लिस्टिंग है. साथ ही EMS Ltd IPO में पैसा लगाने का आज दूसरा दिन भी है.
आज आएंगे नतीजे
TVS Supply Chain Solutions
Power Grid Corporation of India- Closing में F&O Contracts में Bonus इशू 1:3 के चलते adjustment होगा
Spicejet: कलानिधि मारन-स्पाइसजेट के बीच आर्बिट्रल अवॉर्ड भुगतान मामले की सुनवाई
Meghmani Finechem: कंपनी का नाम बदलकर Epigral होगा
IKIO Lighting: 90 Days Anchor Lock in Ending (50%)
IPOListing
- Rishabh Instrument- IPO Listing (Issue Price- 441, Issue Size- 490.78cr, OFS- 415.78cr, Subscription- 31.65x)
- Ratnaveer Precision Engineering- IPO Listing( Issue Price -98, Size 165 cr, OFS 30 cr, Subscription- 93.99x)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Sovereign Gold Bonds Scheme 2023-24 – Series 2 (Tranche 65) will be open for subscription (Period- 11-15 Sep, Issue Price- Rs 5923/gram)
Ex- Date
- Gujarat Gas: Dividend Rs 6.65
- ADF Foods: Stock split from Rs 10 to Rs 2
📢TVS Supply Chain, Power Grid, Spicejet, IKIO Lighting, ADF Foods, Meghmani Finechem: समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 11, 2023
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar #StocksToTrade pic.twitter.com/1gSgKTGJ1B
EMS Ltd IPO – Day 2 today (Day 1 update)
Total: 3.8X
QIB: 0.09X
NII: 6.16X
Retail 4.9X
Jupiter Life IPO
Total: 64.8x
QIB: 181.8x
NII: 36x
Retail: 8x
IRB INFRA
अगस्त में टोल कलेक्शन ~336 cr से बढ़कर ~417.2 cr (YoY) up 24%
IRB InvIT Fund
अगस्त में ग्रॉस टोल रेवन्यू ~727.16 Cr से बढ़कर ~810.26 Cr (YoY) up 11%
Tata Motors/JBM Auto/Olectra Greentech/Ashok Leyland
~UP के 19 शहरों में जल्द दौड़ेंगी 1850 EV बसें
~3 लाख से 40 लाख की आबादी वाले शहरों में ट्रैफिक का बोझ कम करेंगी ई-बसें
~योगी सरकार ने चार विभागों के अधिकारियों को सौंपी सर्वेक्षण की जिम्मेदारी
~ई-बसों के संचालन के लिए पर्याप्त भूमि और चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था करेंगे अधिकारी
~केंद्र सरकार की ओर से देश के विभिन्न शहरों में चलाई जाएंगी 10 हजार ई-बसें
Tata Communications/TCS
NVIDIA का टाटा ग्रुप के साथ करार
टाटा कम्युनिकेशन के साथ NVIDIA भारत में AI क्लाउड तैयार करेंगे
TCS AI इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल जेनरेटिव AI एप्लीकेशन में करेगी
टाटा ग्रुप और NVIDIA साथ मिलकर सुपर कंप्यूटर पर काम करेंगे
NVIDIA GH200 ग्रेस हुपर सुपर चिप पर आधारित सुपर कंप्यूटर तैयार करने पर साथ काम करेंगे
यह पार्टनरशिप टाटा समूह की कंपनियों में मैन्युफैक्चरिंग से लेकर कंस्यूमर कारोबारो को AI उत्प्रेरित करेगी
PB Fintech
बीमा कारोबार में उतरने से जुड़ी खबर को किया खंडन
यह खबर को कंपनी ने explorative और speculative बताया
सीधे बीमा बेचने के कारोबार में आने का विचार नहीं
ना ही लाइसेंस के लिए आवेदन करने की योजना है
बिमा aggregaters से direct insurer बनना हमारे बिमा पार्टनर्स के साथ conflict of interest होगा
कारोबार से जुड़े डेवलपमेंट के लिया कंपनी डाटा एकत्र करते रहती हैं
बीमा कारोबार में अपने बीमा पार्टनर्स/इन्शुरन्स प्रोवाइडर के साथ ही कारोबार करते रहेंगे
Shyam Metalics and Energy Ltd
प्रोमोटर्स OFS के जरिए 1.30 Cr शेयर बेचेंगे ( 5.11% हिस्सेदारी )
OFS के लिए ~414/Sh का फ्लोर प्राइस तय
फ्लोर प्राइस CMP 468/Sh से 11.5% डिस्काउंट पर तय
11-12 सितंबर को OFS खुला रहेगा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:12 AM IST