बाजार खुलने पर इन शेयरों पर रखें नजर, नतीजों, डिविडेंड और खबरों के दम पर रहेगी हलचल
Stocks in News: नतीजों, डिविडेंड और खबरों के दम पर आज हलचल वाले स्टॉक्स पर नजर रखनी है. इनमें Titan, Britannia, Godrej Industries जैसे बड़ी कंपनियां शामिल हैं.
आज शेयर बाजारों में दमदार तेजी के संकेत मिल रहे हैं. नतीजों, डिविडेंड और खबरों के दम पर आज हलचल वाले स्टॉक्स पर नजर रखनी है. इनमें Titan, Britannia, Godrej Industries जैसे बड़ी कंपनियां शामिल हैं. साथ ही कुछ कंपनियों पर बड़ी खबरें भी आई हैं. इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए इन शेयरों पर फोकस रखना जरूरी है.
Results:
Nifty: Titan (variable), Britannia Industries (Variable)
F&O: Godrej properties (12-2pm), MRF (11:30 –1:30 pm)
NSE -बोर्ड बैठक में नतीजे और बोनस इशू पर विचार
Bajaj Auto- Bajaj pulsar 400 to be launched
BLS E-Services- 50% IPO Anchor Lock in to end (90 Days)
Honasa Consumer- Pre IPO-Investors Lock-in ending
Ex Date:
ABB India-Final Dividend Rs 23.8
Sanofi India- Final Dividend Rs 117
Ujjivan Financial Services- Merger of Ujjivan Financial Services & Ujjivan Small Finance Bank
करेंसी डेरिवेटिव्स के नए नियम लागू होंगे
इन कंपनियों के आए बिजनेस अपडेट
Indian Energy Exchange (April Month Update) (YoY)
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
कुल वॉल्यूम 14.1% बढ़कर 9044 MU हुआ
DAM प्राइस 6% घटकर 5.1/यूनिट
DAM वॉल्यूम 5.25% घटकर 4116 MU
DAM: Day Ahead Market
REC प्राइस ~1000 से घटकर ~204/REC
REC वॉल्यूम 211% बढ़कर 618 MU
REC: renewable energy certificates
TAM 51.7 % बढ़कर 1276 MU
MOIL (April Update) (YoY)
कंपनी ने अबतक का सर्वश्रेष्ठ अप्रैल प्रदर्शन दर्ज किया
प्रोडक्शन 22% बढ़कर रिकॉर्ड 1.60 Lk टन
अप्रैल में बिक्री 17% बढ़कर रिकॉर्ड 1.15 Lk टन
खबरों वाले शेयर
Yes Bank (CMP:25.4) (Reports)
आज कंपनी में ब्लॉक डील संभव
Carlyly ग्रुप कंपनी में 2% हिस्सा ब्लॉक डील के जरिए बेचेगी
1500 Cr में बेच सकती है
Carlyly ग्रुप का बैंक में 8.74% हिस्सा
Bajaj Finance
कंपनी को मिली RBI से बड़ी राहत
eCOM और lnsta EMI Card के ज़रिये नए लोन देने पर लगायी पाबंदी RBI ने हटाई
RBI का तत्काल प्रभाव से पाबंदी हटाने का फैसला
कंपनी eCOM और lnsta EMI Card के ज़रिये लोन देना शुरु करेगी
EMI कार्ड्स फाई इशू करना शुरू करेगी
15 और 17 नवंबर 2023 को RBI ने कंपनी पर रोक लगायी थी
कंपनी के द्वारा action लेने के बाद RBI ने पाबंदी हटाई
Happy Forgings
E-SUVs के लिए कंपोनेंट सप्लाई के लिए 320-350 करोड़ का ऑर्डर मिला
एक ग्लोबल मनुफक्चेर से Q3FY25 से FY32 तक सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
हर साल इस आर्डर से 50 करोड़ की आय का अनुमान
Hindustan Zinc
7 मई को बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार होगा
डिविडेंड के ऐलान होने पर रिकॉर्ड डेट 15 मई होगी
Bulk Deals
Cyient
Buyer
HDFC MUTUAL FUND bought 11.33 lakh (1.02%) shares at Rs 1800 per share
Size bought: 204.1 Cr
Zaggle Prepaid Ocean Services
Total 4 Buyers
ICICI MF bought 11.58 lakh (0.94%) shares at Rs 302 per share
TARA EMERGING ASIA LIQUID FUND bought 3.31 lakh (0.27%) shares at Rs 302 per share
Size bought: 67.26 Cr
Seller
VENTUREAST PROACTIVE FUND sold 22.27 lakh (1.81%) shares at Rs 302 per share
Size Sold:67.26 Cr
किन कंपनियों के आए नतीजे?
COAL INDIA Q4FY24 CONSO YOY `Crs
REVENUE 37410 VS 38152 -2%. Est: 36330
EBITDA 11337 VS 9333 +21% Est: 8498
MARGIN 30.3% VS 24.5% Est: 23%
PAT 8682 VS 6875 + 26% Est: 7217
FSA REALIZATION/ `1535 VS `1550 -1% (YoY)
E-AUCTION `2545 VS `4526 -44% (YoY)
E-AUCTION realization 2545 Vs 3321 down 24% QoQ
Declared final dividend of `5/share
Change in accounting policy adjustments, Not properly comparable YoY
5 days + 2%
1 Month +1.5%
6 months +45%
Coforge (conso) (qoq)
Q4FY24 Q3FY24 %QOQ
Rev 2358.5 CR VS 2323.3 CR, UP 1.5% (2410 est)
$Rev 28.68 CR VS 28.19 CR, UP 1.7% (29 est)
EBIT 301.1 CR VS 314 CR, DOWN -4.1% (376 est)
Margin 12.8% VS 13.5% (15.6% est)
PAT 231.3 CR VS 256.1 CR, DOWN -9.7% (275 est)
~Q4 Revenue up 1.9% QoQ in CC terms (2.4% est)
~Fourth interim dividend of 19/sh (record date: 15 may)
++
~LTM Attrition (excl. BPS) stood at 11.5%, improved 60 bps QoQ
~Approved the re-appointment of Mr. Sudhir Singh, as an Executive Director for 5 years
~The Board has approved issuance of corporate guarantee for upto $312,500,000 (US Dollars Three Hundred Twelve Million and Five Hundred Thousand) for Coforge Pte. Ltd., a wholly owned subsidiary of Coforge Limited, based at Singapore
++
Coforge/ Cigniti Technologies (CMP:1373)
Cigniti Technologies में 54% तक हिस्सा खरीदेगी
ओपन ऑफर के ज़रिये 1415/Sh के भाव पर खरीदेगी हिस्सा (प्रीमियम 3%)
Cigniti Tech के प्रोमोटर्स और चुनिंदा पब्लिक शेयरहोल्डर्स से खरीदेगी
Cigniti Tech के प्रोमोटर्स 32.47% हिस्सा बेचेंगे Coforge को
Q2FY25 तक अधिग्रहण पूरा होने की उम्मीद
प्रस्ताविट ट्रांजेक्शन के लिए CCI मंजूरी मिलना जरूरी
अधिग्रहण के Synergies से Coforge के ऑपरेटिंग मार्जिन 150 – 250 bps से सुधरेंगे
Cigniti will help it grow into a USD 2 Bn firm by FY27
Railtel Corporation of India Q4FY24 YoY
Revenue 833 cr Vs 697 cr UP 19.5%
EBITDA 117 cr Vs 97 cr UP 20%
Margin 14% VS 13.9%
PAT 78 cr Vs 75 cr UP 4%
Exceptional Gain 12cr vs 37cr
Other Income 19cr vs 10cr
Ajanta Pharma Q4 FY24 (Conso) (Yoy)
REVENUE 1054 Cr Vs 882 Cr (UP 19.5%)
EBITDA 278 Cr Vs 149 Cr (UP 86.5%)
MARGIN 26.4% Vs 16.9%
PROFIT 203 Cr Vs 122 Cr (UP 66.3%)
(CMP: 2233)
बोर्ड ने 10.88 Lk शेयर (0.82%) के बायबैक को मंजूरी दी
2770/Sh के भाव पर टेंड ऑफर से बायबैक को मंज़ूरी
CMP से 24% के प्रीमियम पर बायबैक होगा
बायबैक पर अधिकतम 285 Cr खर्च करेगी कंपनी
30 मई का रिकॉर्ड डेट तय
Ceat Q4FY24 (conso) (yoy)
Revenue 2992 Cr VS 2875 Cr, UP 4.1%
EBITDA 392 Cr VS 368 Cr, UP 6.4%
Margin 13.1% VS 12.8%
PAT 108 CR VS 134 CR, DN -19.4%
Exceptional item of 58 Cr Vs 9 Cr (yoy)
Rs 30/Sh डिविडेंड का ऐलान
KEI INDUSTRIES LTD (CONSO) Q4 YoY
REVENUE 2319 Cr Vs 1953 Cr UP 18.7%
EBITDA 244.2 Cr Vs 202.30 Cr UP 20.7%
MARGIN 10.5% Vs 10.4%
PROFIT 168.4 Cr Vs ~138 Cr UP 22%
JBM Auto Q4 (conso)(yoy)
Rev 1486 CR VS 1010 CR UP 47.1%
EBITDA 172 CR VS 107 CR UP 60.4%
Margin 11.6% VS 10.6%
PAT 56 CR VS 28.1 CR UP 98.6%
1.50/Sh डिविडेंड का ऐलान
Ugro Capital Q4FY24 (yoy)
NII 64 Cr Vs 51 Cr, Up 25.5%
PAT 33 Cr Vs 14 Cr, Up 135.7%
GNPA 3.09% Vs 2% (qoq)
NNPA 1.64% Vs 1.1% (qoq)
बोर्ड ने CCDs और वारंट्स के ज़रिये 1324 करोड़ जुटाने को मंज़ूरी दी
CCDs से 272 करोड़ और वारंट्स से 1052 करोड़ जुटाएगी
264 के इश्यू प्राइस पर CCD और वारंट जारी करेगी कंपनी
प्राइवेट प्लेसमेंट पर जारी किये CCD और वारंट
फाइनेंस फिंटेक प्लैटफॉर्म MyShubhLife (Datasigns Technologies) के अधिग्रहण को बोर्ड से मंज़ूरी
45 करोड़ में अधिग्रहण करेगी कंपनी
6.78 लाख शेयर 264 के भाव में जारी कर अधिग्रहण करेगी कंपनी
07:59 AM IST