बाजार खुलते ही इन Stocks पर रखें नजर, खबरों और नतीजों के दम पर रहेगा भरपूर एक्शन
Stocks in News: मंगलवार और बुधवार को आई खबरों और नतीजों के चलते कई स्टॉक्स फोकस में रहेंगे. इंट्राडे के लिहाज से इन शेयरों पर जरूर नजर रखें, इनमें एक्शन दिख सकता है.
Stocks in News: गुरुवार को बाजार छुट्टी के बाद खुल रहे हैं. इस बीच मंगलवार और बुधवार को आई खबरों और नतीजों के चलते कई स्टॉक्स फोकस में रहेंगे. आज कुछ और कोल इंडिया, डाबर इंडिया, सहित कुछ अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स भी न्यूज में हैं. इनके नतीजे आने वाले हैं. इंट्राडे के लिहाज से इन शेयरों पर जरूर नजर रखें, इनमें एक्शन दिख सकता है.
किनके नतीजे आएंगे?
Nifty: Coal India, Adani Ports and Special Economic Zone, Adani Enterprises
F&O: Coforge, Dabur India, Federal Bank
Ugro Capital -बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ फंड जुटाने पर विचार
Cello World-Pre IPO-Investors Lock-in ending
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
अप्रैल के ऑटो सेल्स के आंकड़े
Maruti Suzuki
Total Sales 168089 vs 160529 UP 5% (Est 173500)
Total Exports 22160 vs 16971 UP 31%
Total Production 169751 vs 145096 UP 17%
कंपनी ने 2024 Maruti Suzuki Swift की बुकिंग्स शुरू की
4th जनरेशन Epic New Swift की 'बुकिंग 11,000 में शुरू की
वेबसाइट या Arena डीलर्स के ज़रिये बुकिंग्स कर सकते हैं
Tata Motors
Total CV 29358 vs 22492 UP 31% (Est 24430)
Total Domestic PV 47983 vs 47107 UP 2% (Est 51170)
Hero MotoCorp
Total 2W Sales 533585 vs 396107 UP 35% (Est 505000)
Total Exports 20289 vs 9923 UP 2.04x
Company commenced the deliveries of Mavrick 440
हार्ले डेविडसन के 2024 मॉडल की कीमत जारी
हार्ले डेविडसन 2024 मॉडल की शुरुआती कीमत ~13.39 Lk तय
Road Glide मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस ~41.79 Lk
TVS Motor
Total Sales 383615 vs 306224 UP 25% (Est 363000)
Total 2W Sales 364592 vs 294786 UP 24%
EV Sales 17403 vs 8227 UP 2.1x
Total Exports 80508 vs 71663 UP 12%
Eicher Motors
Royal Enfield 81870 vs 73136 UP 12% (Est 84000)
VECV 5377 vs 6567 DOWN 18% (Est 6760)
Escorts Kubota
Tractors 7515 vs 7565 Down 0.7% (Est 7543)
खबरों के दम पर फोकस में शेयर
BSE Limited
इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट की दरों में बदलाव
अधितकम ~3 Cr तक ~500 का ट्रांजैक्शन चार्ज
~3-100 Cr तक ~4950 का ट्रांजैक्शन चार्ज
~100-750 Cr तक ~4700 का ट्रांजैक्शन चार्ज
~750-1500 Cr तक ~4200 का ट्रांजैक्शन चार्ज
~1500-2000 Cr तक ~3700 का ट्रांजैक्शन चार्ज
~2000 Cr से ऊपर के लिए ~2950 का ट्रांजैक्शन चार्ज
13-31 मई से नए ट्रांजैक्शन चार्ज लागू होंगे
BSE ने स्टॉक डेरिवेटिव की एक्सपायरी का दिन बदला
महीने के आखिरी गुरुवार के बजाय दूसरे गुरुवार को एक्सपायरी होगी
1 जुलाई से एक्सपायरी कैलेंडर में होगा बदलाव
Kotak Mahindra Bank Limited
ज्वाइंट MD पद से Krishnan Venkat Subramanian का इस्तीफा
फाइनेंशियल सेक्टर में दूसरी संबावनाओं के चलते इस्तीफा
Mahindra & Mahindra Financial Services
MD & CEO पद पर Raul Rebello नियुक्त
30 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2028 तक कार्यकाल होगा
Note: 28 अप्रैल 2023 को ED और MD & CEO के पद पर 1 मई 2023 से 29 अप्रैल 2024 तक के लिए नियुक्ति हुई थी, साथ ही 30 अप्रैल 2024 से MD & CEO के पद नियुक्ति होनी थी
Godrej Group stocks
गोदरेज ग्रुप में बंटवारे पर करार हुआ
पारिवारिक बंटवारों को अंतिम रुप दिया गया
लिस्टेड कंपनी अदि और नादिर फैमिली के पास रहेंगी
Godrej & Boyce जमशेद, स्मिता गोदरेज को मिलेगी
रॉयल्टी और ब्रांड के इस्तेमाल पर फैसला
लैंड बैंक डेवलपमेंट पर भी सहमति बनी
लैंड बैंक डेवलपमेंट जमशेद और स्मिता को मिलेगा
अनलिस्टेड कंपनी जमशेद और स्मिता को मिलेगी
Godrej Consumer Products
कंपनी के प्रोमोटर से फैमिली सेटलमेंट एग्रीमेंट से जुड़ा लेटर मिला
गोदरेज फैमिली के कुछ सदस्यों के बीच सेटलमेंट करार हुआ
कंपनी इस करार का हिस्सा नहीं
Oil & Gas Sector in focus
विंडफॉल गेन टैक्स में की गई कटौती
क्रूड आयल पे टैक्स 9600 प्रति metric टन से घटाकर 8400 किया गया , 1200 rs की कटोती
OMC & OSR Stocks in focus
OMCs ने कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में ~19 की कटौती की
OMCs ने ATF की कीमत में करीब ~749.25/KL की बढ़ोतरी की
OMC & Aviation Stocks in focus
OMCs ने ATF के दाम बढ़ाए
ATF की कीमत में करीब ~749.25/KLकी बढ़ोतरी
नई दरें आज से लागू
पिछले महीने ~502.91/KLकी कटौती हुई थी
किन कंपनियों के नतीजे आए?
Indus Towers (conso) (qoq)
Q4FY24 Q3FY24 %QOQ
Rev 7193 CR VS 7199 CR, DOWN -0.1% (7350 est)
EBITDA 4102.4 CR VS 3621.6 CR, UP 13.3% (3770 est)
Margin 57.0% VS 50.3% (51.3% est)
PAT 1853 CR VS 1540 CR, UP 20.3% (1441 est)
Other Exp -138.3 CR VS 223 CR
~Under Other Expenses, allowance for doubtful receivables: -361 vs 64 cr
Havells
ECD and Lloyd biz outperforms
Q4FY24 YOY CONSOL
Rev at Rs.5442cr vs 4859cr, +12% (Est Rs.5387cr)
Gross Margins at 32.8% vs 30.4%
EBITDA at Rs.634cr vs 527cr, +20% (EST Rs.544cr)
Margins at 11.7% vs 10.8% (Est 10%)
PAT at Rs.447cr vs 358cr, +25% (Est Rs.372cr)
Switchgears rev +8%
Cable rev +14%
ECD rev +21%
Lloyd Consumer +6%
Lloyd reports positive EBIT of 36cr vs loss of Rs.23cr last year
Positive start for summer products
Continued industrial & infrastructure led demand driving B2B revenue
~6/Sh फाइनल डिविडेंड का ऐलान
Indiamart Intermesh (conso) (qoq)
Q4FY24 Q3FY24 %QOQ
Rev 314.7 CR VS 305.3 CR, UP 3.1%
EBITDA 75.7 CR VS 77.3 CR, DOWN -2.1%
Margin 24.1% VS 25.3%
PAT 99.6 CR VS 81.9 CR, UP +21.6%
Other Inc 77.2 CR VS 41.7 CR, UP +85.1%
Final dividend: 20/sh (record date: 7 June, 2024)
Collections from Customer grew by 16% to Rs. 484 Crore for the quarter
Registered Unique business enquiries of 24 million in Q4 FY24; representing a YoY growth of 14%.
Ambuja Cement Q4FY24 Standalone (YoY)
Revenue Up 12.3% to 4780 Cr Vs 4256 Cr (Est: 4754 Cr)
EBITDA Up 1.26% to 798 Cr Vs 788 Cr (Est: 883 Cr)
Margin 16.7% Vs 18.5% (Est: 19.7%)
PAT Up 5.9% to 532 Cr Vs 502 Cr (Est: 664 Cr)
Rs 2/ शेयर डिविडेंड का ऐलान
14th जून 2024 को डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय
Castrol India Q4FY24 (conso) (yoy)
Revenue 1325 CR Vs 1294 Cr, Up 2.4%
EBITDA 294 Cr Vs 291 Cr, Up 1.03%
Margin 22.1% Vs 22.4%
PAT 216 Cr Vs 203 Cr, Up 6.4%
Five Star Business Finance Q4FY24 (stand) (yoy)
NII 462 Cr Vs 346 Cr, Up 33.5%
PAT 236 Cr Vs 169 Cr, Up 39.6%
GNPA 1.38% Vs 1.4% (qoq)
NNPA 0.63% Vs 0.65% (qoq)
CRO 'Jayaraman S' का कार्यकाल 1 साल बढ़ा
1 जून 2024 से कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा
Sona BLW Precision Q4 FY24 (YoY) (Conso)
REVENUE 884 cr VS 743 Cr UP 19%
EBITDA 246.5 Cr VS 200 Cr UP 23%
MARGIN 28% VS 27%
PAT 148.60 Cr VS 120 Cr UP 24%
चेन्नई प्लांट में कैप्टिव सोलर प्लांट लगाने के लिए निवेश करेगी
कैप्टिव सोलर प्लांट लगाने के लिए ~83 Lk का निवेश करेगी
Cleantech Solar India की प्रस्तावित SPV में निवेश को मंजूरी
SPV में 26% हिस्सा खरीद के लिए इक्विटी निवेश करेगी
ग्रुप CTO का पदभार Praveen Chakrapani Rao लेंगे
1 नवंबर को Praveen Chakrapani Rao चार्ज लेंगे
वर्तमान ग्रुप CTO Kiran Manohar Deshmukh का कार्यकाल 31 अक्टूबर को पूरा होगा.
08:21 AM IST