किन कंपनियों के आएंगे नतीजे, किन Stocks में रहेगा एक्शन? तैयार कर लें खबरों वाले शेयरों की लिस्ट
Stocks in News: सेंसेक्स-निफ्टी अपने नए लाइफ हाई पर के करीब कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में उन स्टॉक्स पर नजर रखना जरूरी है, जहां असली एक्शन चल रहा है.
Stocks in News: घरेलू् शेयर बाजारों में बीते दो-तीन सत्रों से इंट्राडे में लगातार नए रिकॉर्ड स्तर बन रहे हैं. सेंसेक्स-निफ्टी अपने नए लाइफ हाई पर के करीब कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में उन स्टॉक्स पर नजर रखना जरूरी है, जहां असली एक्शन चल रहा है. 28 मई की सुबह आपके लिए तैयार है ऐसे स्टॉक्स की डीटेल, जो चौथी तिमाही के नतीजों (Q4 Results), बिजनेस अपडेट और डिविडेंड वगैरह जैसी खबरों के चलते एक्शन में रहेंगे.
किन कंपनियों के नतीजे आएंगे?
F&O: Aditya Birla Fashion, IRCTC, GNFC
Adani Enterprises -बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Solara Active Pharma Sciences-Right Issue to open (Period: 28 May -11 June, Price: 375, No Of Shares:1.19 Crore,1 right share for 3 held)
Tata Tech & Gandhar Oil- Pre IPO-Investors Lock in ending
Primary Market Update
AWFIS SPACE SOLUTIONS - FINAL DAY SUBSCRIPTION
Total 108.56x
QIB 116.95x
Retail 54.58x
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
खबरों वाले शेयर
MCX
सेबी ने एग्री कमोडिटी में ऑप्शंस लाने के नियम आसान किए
ऑप्शंस लॉन्च के लिए फ्यूचर्स में टर्नओवर की शर्त घटाई गई
200 Cr रु के टर्नओवर के बदले अब 100 Cr रु की शर्त होगी
बाकी कमोडिटीज के लिए 1000 Cr रु के टर्नओवर की शर्त
नए नियम 1 जून से शुरू होने वाले कॉन्ट्रैक्ट पर लागू होंगे
12 महीने का फ्यूचर्स का औसत 100 Cr रु होने की शर्त
इंडस्ट्री की तरफ से पुरानी मांग थी जिसे मंजूर किया गया
TIMKEN INDIA (LTP:3950)
Timken India में 6.6% हिस्सा बेचेगी Timken Singapore
Timken India ने फ्लोर प्राइस `3550/Sh तय किए
मौजूदा भाव से करीब 10% डिस्काउंट पर डील संभव
Timken Singapore शेयर बेचकर `1779 Cr जुटाएगी
ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर
Adani Energy
QIP के जरिए `12,500 Cr फंड जुटाएगी
Keystone Realtors (CMP 712.10)
कल बंद हुआ QIP, 22nd May को खुला था QIP
QIP का इश्यू प्राइस 660 /Sh तय
फ्लोर प्राइस 682.51 से 3.30% डिस्काउंट
CMP से 7.3% डिस्काउंट
QIP के जरिए 800 cr जुटाया
Godrej Industries (ET)
कंपनी ने Godrej & Boyce Manufacturing से 157 करोड़ में ऑफिस स्पेस ख़रीदा
vikhroli स्थित Godrej one में 58,500 sqft का ऑफिस स्पेस ख़रीदा
Lumax Auto Technologies
Seller
ALBULA INVESTMENT FUND sold 6.06 lakh (0.88%) shares at Rs 478 per share
Size sold: 28.96 Cr
Buyer
AMARA PARTNERS GROWTH FUND I bought 6.06 lakh (0.88%) shares at Rs 478 per share
Size bought: 28.96 Cr
किन कंपनियों के आए नतीजे?
NALCO Q4FY24 STAND YOY `Crs - Operationally better than estimates
REVENUE 3579 VS 3671 -2.5% Est: 3765
EBITDA 1108 Vs 767 44% Est: 1067
MARGIN 31% Vs 21% Est: 28.3%
PAT 1015 Vs 522 +94% Est: 676
Exceptional profit of 427 Crs due to reversal of royalty payment
NMDC Q4FY24 STAND YoY `Crs- below estimates
REVENUE 6475 VS 5851 +11% Est: 6457
EBITDA 2136 VS 2165 -1.3% Est: 2476
MARGIN 33% VS 37% Est: 38%
PAT 1462 VS 2277 -36% Est: 2151
EBITDA/ton 1703 Vs est of 1819
Final dividend of 1.5/share
Last year there was an exceptional gain of 1237 Cr
Analyst call on Wednesday 11:00 am
LIC Q4FY24 (stand) (yoy)- Good
Net Premium Income 152293 Cr Vs 131761 Cr, Up 15.5%
PAT 13763 Cr Vs 13428 Cr, Up 2.5%
VNB 3645 Cr vs 3678 Cr, DN 0.89%
VNB Margin 16.8% Vs 16.2%
Solvency Ratio 198% Vs 187%
AUM 51.21 lakh Cr Vs 43.97 lakh cr, Up 16.4%
Rs 6/share Dividend
Garware Technical Fibres Q4FY24 Conso YoY ~Good, Operationally Strong
Revenue 382 cr Vs 370 cr UP 3.2%
EBITDA 91 cr Vs 79 cr UP 15%
Margin 23.8% VS 21.4%
PAT 70 cr Vs 60 cr UP 17%
Other Income 13cr vs 8cr
3/शेयर डिविडेंड का एलान
NATCO PHARMA Q4 FY24 (YoY) (Conso) | Good
REVENUE 1068Cr VS 898Cr UP 19%
EBITDA 496.7Cr VS 339.70 Cr UP 46%
MARGIN 46.5% VS 37.83%
PAT 386Cr VS 276Cr UP 40%
Sumitomo Chemical India Q4 FY24 (YoY) (Conso) | Good
REVENUE 674Cr VS 652Cr UP 3%
EBITDA 140.3Cr VS 81.4Cr UP 72%
MARGIN 20.8% VS 12.48%
PAT 110Cr VS 72Cr UP 53%
Dividend of Rs 0.90
Vishnu Prakash R Punglia Q4 FY24 (YoY)(Conso)| Good
REVENUE 657 cr VS 456 Cr UP 44%
EBITDA 105 Cr VS 64.30 Cr UP 63%
MARGIN 16% VS 14.11%
PAT 67.10 Cr VS 40 Cr UP 68%
TVS supply chain Q4 FY24 (YoY) (Conso) | In profit from loss
REVENUE 2426 cr VS 2322 Cr UP 5%
EBITDA 173 Cr VS 167 Cr UP 4%
MARGIN 7.13 % VS 7.19 %
PAT 4.32 Cr VS Loss of 11.5 C
08:03 AM IST