Q2 नतीजों और खबरों के दम पर एक्शन दिखाएंगे ये स्टॉक्स, तैयार कर लें शेयरों की लिस्ट
शेयर बाजार में नतीजों के चलते जोरदार स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. साथ ही Q2 बिजनेस अपडेट और खबरों वाले शेयर भी फोकस में रहेंगे. इसके अलावा ग्लोबल संकेतों से बाजार की दिशा तय होगी.
Stocks in News: शेयर बाजार में नतीजों के चलते जोरदार स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. साथ ही Q2 बिजनेस अपडेट और खबरों वाले शेयर भी फोकस में रहेंगे. इसके अलावा ग्लोबल संकेतों से बाजार की दिशा तय होगी. आज फोकस में रहने वाले शेयरों में SJVN, MARUTI SUZUKI, Mphasis, Panacea Bio, DR.REDDY'S LABORATORIES, Jupiter Lifeline Hospitals, HDFC Life, Aditya Birla Money, Tata Steel long Products, Som Distilleries, Sai Silks, HDFC Life, Infosys, HCL Tech, Anand Rathi Wealth, Angel One समेत अन्य शामिल हैं.
आज आएंगे नतीजे
Nifty: HDFC Life
Cash: Aditya Birla Money, Tata Steel long Products, Som Distilleries & Breweries,Sai Silks (Kalamandir)
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
हफ्तेभर में तगड़ी कमाई कराएंगे ये 5 शेयर! गिरावट में भी एक्सपर्ट ने जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट और SL
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
Last Friday expiry of BSE BANKEX Contracts
From 16th Oct BANKEX Contracts to expire on Monday
Jupiter Lifeline Hospitals- 30 days Anchor Lock In ending (50%)
National Cinema Day -Tickets Priced At ₹ 99
खबरों वाले शेयर
DR.REDDY'S LABORATORIES LTD.
US FDA ने प्री अप्रूवल जांच पूरी की
हैदराबाद, बाचुपल्ली बायोलॉजिक्स मैऩ्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में जांच पूरी
फॉर्म 483 के साथ 9 आपत्तियां जारी
4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2023 जांच पूरी की
Panacea Bio
USFDA की जांच के बाद झटका
बद्दी प्लांट को फॉर्म 483 के साथ 9 आपत्तियां जारी की गयी
Mphasis Ltd
कंपनी की सब्सिडियरी मफ़ासिस कारपोरेशन ने सोनिक पार्टनर्स LLC,USA का किया अधिग्रहण
सोनिक पार्टनर्स LLC , Silverline के नाम के करती है कारोबार
1100 cr ($132.50 Mn) [कॅश] में किया अधिग्रहण
Silverline एक डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कंसल्टेंसी और सेल्सफोर्स पार्टनर
न्यू-यॉर्क में हेडक्वार्टर
MARUTI SUZUKI INDIA
Suzuki को इक्विटी शेयर जारी करने पर 17 अक्टूबर को विचार
प्रेफरेंशियल आधार पर शेयर जारी करने पर विचार करेगी
सुजुकी मोटर गुजरात के अधिग्रहण के एवज में इक्विटी जारी करेगी
SJVN Ltd
100 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट की बोली जीती
~600 Cr की लागत से प्रोजेक्ट तैयार होगा
सब्सिडियरी SJVN ग्रीन एनर्जी को RUVNL LoA जारी
18 महीने में प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा
BOO मोड में प्रोजेक्ट का संचालन होगा
BOO ~ built own and operate
Newgen Software Technologies Ltd
कंपनी को 68 Cr का परचेज ऑर्डर मिला
डिजिटल बिजनेस प्लेटफॉर्म के लिए ऑर्डर
डेवलपमेंट, Implementation, Management और मेंटेनेंस के लिए ऑर्डर
ऑर्डर 5 साल के लिए वैध
360 ONE WAM LIMITED
MORGAN STANLEY INVESTMENT FUNDS sold 24.42 lakh (0.68%) shares at 511.20 per share
NORGES BANK (GOVERNMENT PENSION FUND) bought 32.75 lakh (0.92%) shares at 511.20 per share
Q2 नतीजों वाले शेयर
Infosys Q2 Results (Conso) (QoQ)
Q2FY24 Q1FY24 %QOQ
Rev 38994 CR VS 37933 CR, UP 2.8% (38400 est)
$Rev 471.8 CR VS 461.7 CR, UP 2.2% (465.2 est)
EBIT 8274 CR VS 7891 CR, UP 4.9% (8050 est)
Margin 21.2% VS 20.8% (21% est)
PAT 6212 CR VS 5945 CR, UP 4.5% (6300 est)
~CC revenue growth of 2.3% (qoq) (0.9% est)
~Attrition rate: 14.6% vs 17.3% (qoq)
~Large deal TCV of $7.7 bn (Highest ever large and mega deal wins with TCV of $7.7 bn)
~18/Sh अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
डिविडेंड भुगतान पर 25 अक्टूबर का रिकॉर्ड डेट तय
6 नवंबर तक डिविडेंड का भुगतान होगा
HCL Tech Q2 Results (Conso)(QoQ)
Q2FY24 Q1FY24 %QOQ
Rev 26672 CR VS 26296 CR, UP 1.4% (27000 est)
$Rev 322.5 CR VS 320 CR, UP 0.8% (325.5 est)
EBIT 4919 CR VS 4438 CR, UP 10.8% (4725 est)
Margin 18.4% VS 16.9% (17.5% est)
PAT 3832 CR VS 3534 CR, UP 8.4% (3800 est)
~CC revenue growth of 1% QoQ (2.2% est)
~Dividend of 12/sh (record date 20 Oct)
~Attrition rate: 14.2% vs 16.3% (qoq)
Anand Rathi Wealth (CONSO) Q2 YoY
REVENUE ~183 Cr Vs ~136 Cr (UP 34.6%)
EBITDA ~77.9 Cr Vs ~60.3 Cr (UP 29%)
MARGIN 42.6% Vs 44.4%
PROFIT ~57.5 Cr Vs ~43 Cr (UP 27.3%)
Interim Dividend of Rs. 5 per Equity Share
AUM 47957 cr vs 35842 cr up 34% (YoY)
Angel One Q2FY24 (CONSO) YoY
REVENUE 1048 Cr Vs 745 Cr, UP 40.6%
EBITDA 443 Cr Vs 316 Cr, UP 40.1%
MARGIN 42.2% Vs 42.4%
PROFIT 305 Cr Vs 214 Cr, UP 42.5%
Rs 12.7/Share अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
Kesoram Industries (CONSO) Q2 YoY
REVENUE ~954 Cr Vs ~845 Cr (UP 13%)
EBITDA ~69 Cr Vs ~52 Cr (UP 34%)
MARGIN 7.3% Vs 6.1%
LOSS ~58 Cr Vs LOSS ~59 Cr
H1: सेल्स वॉल्यूम 3.19 MT से बढ़कर 3.73 MT (YoY)
GMR Airports Infra (Q2 Updates)
Monthly Traffic Data – September 2023
कुल पैसेंजर ट्रैफिक 23% बढ़कर 94.16 लाख (YoY), MoM Down 4%
कुल एयरक्रॉफ्ट मोमेंट्स 14% बढ़कर 62,230 (YoY), MoM Down 4%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:37 AM IST