Stocks in News: HCL, Bajaj Finance, HUL, RailTel, Federal Bank सहित इन शेयरों में बजट के बीच दिखेगा एक्शन
Stocks in News: बजट की घोषणाओं (Budget 2024 announcements) से स्टॉक्स और सेक्टर्स में हलचल रहेगी ही, ट्रिगर्स के दम पर भी कई शेयरों में आज एक्शन दिखेगा.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजारों में आज बजट (Budget 2024) के दिन खास नजर रहेगी. बजट की घोषणाओं (Budget 2024 announcements) से स्टॉक्स और सेक्टर्स में हलचल रहेगी ही, ट्रिगर्स के दम पर भी कई शेयरों में आज एक्शन दिखेगा. पहली तिमाही के नतीजों, खबरों, एक्स डिविडेंड या बल्क डील के चलते कई शेयर आज फोकस में रहेंगे. आज इंट्राडे में इन पर नजर जरूर रखें.
आज का बड़ा इवेंट
Indian Union Budget 2024-25 will be presented
इन कंपनियों के नतीजे आएंगे
Nifty: Bajaj Finance, Hindustan Unilever
F&O: ICICI Prudential Life, Torrent Pharmaceutical, Mahindra & Mahindra Financial Services, United Spirits, SRF
Tata Consumer Products -बोर्ड बैठक में राइट इश्यू टर्म्स पर विचार
Spicejet -बोर्ड बैठक में QIP के ज़रिये फंड जुटाने पर विचार
Apollo Micro Systems-बोर्ड बैठक मं फंड जुटाने पर विचार
Jay Shree Tea- बोर्ड बैठक में हरयाणा स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बंद करने पर विचार
Ex Date:
HCL Technologies - Interim Dividend Rs 12
Shree Cement- Final Dividend Rs 55
Shriram Finance- Final Dividend Rs15
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
IPO Update
Sanstar – Closes today (Day 2 update)
Total 13.5x
QIBs 1.3x
NII 32.8x
Retail 12.1x
खबरों वाले शेयर
Federal Bank
KV Subramanian MD & CEO नियुक्त
RBI से नियुक्ति को मंजूरी मिली
RailTel Corporation of India Ltd
रेल मंत्रालय से ~187 Cr का ऑर्डर मिला
वर्तमान HMIS एप्लीकेशन को उन्नत बनाएगी
ऑर्डर की अवधि 4 साल है
Power Mech Projects Ltd
मेडिकल कॉलेज & हॉस्पिटल की टेंडर राशि बढ़कर ~594 Cr हुई
कार्य में बदलाव के चलते टेंडर राशि बढ़ी
उत्तराखंड पेयजल निगम के लिए निर्माण होना है
21 अप्रैल 2023 को ~362 Cr का ऑर्डर मिला था
GE Power India
NTPC GE Power Service से 348 करोड़ का आर्डर मिला
NTPC, Vindhyachal TPS यूनिट के स्टीम टरबाइन के रेनोवेशन के लिए आर्डर मिला
44 महीने में आर्डर पूरा करना होगा
Gensol Engineering Ltd
116 MW सोलर प्रोजेक्ट के लिए विनर बिडर घोषित
गुजरात स्थित प्रोजेक्ट की EPC रेवेन्यू ~600 Cr है
LoA के 12 महीने में प्रोजेक्ट ऑपरेशनल होगा
Crompton Greaves Consumer Electricals Ltd
अधिग्रहण संबंधी कर्ज को कम करने के बाद नेट डेट पॉजिटिव हुई
`1825 Cr के कर्ज का भुगतान किया
5 में 4 चारणों का भुगतान किया गया
Promoter Fund action
Greenpanel Industries Ltd
HDFC MF ने 26.42 Lk शेयर बेचे (2.15%)
हिस्सेदारी 6.36% से घटकर 4.21% हुई
ओपन मार्केट के जरिए 19 जुलाई को सौदा
Bulk deals
Can Fin Homes
Buyer
SBI LIFE INSURANCE COMPANY bought 10 lakh (0.75%) shares at Rs 827.94 per share
Size Bought: 82.8 Cr
इन कंपनियों के नतीजे आए
F&O
Coforge (conso) (qoq) ~in-line with est
Q1FY25 Q4FY24 %QOQ
Rev 2401 CR VS 2358.5 CR, UP 1.8% (2428 est)
$Rev 29.14 CR VS 28.68 CR, UP 1.6% (29.1 est)
EBIT 212 CR VS 301.1 CR, DOWN -29.6% (323 est)
Adj EBIT 327 CR VS 301.1 CR, UP 8.6% (323 est)
Margin 8.8% VS 12.8% (13.3% est)
Adj Margin 13.6% VS 12.8% (13.3% est)
PAT 131.7 CR VS 231.3 CR, DOWN -43.1% (242 est)
Adj PAT 228.5 CR VS 231.3 CR, DOWN -1.2% (242 est)
Other Exp 683.3 CR VS 605.1 CR, UP 12.9%
Transaction Exp 95.3 CR VS 9.6 CR, UP 892.7% (related to Cigniti acquisition)
~interim dividend: 19/sh (record date: 2 Aug)
~CC revenue growth of 1.6% (qoq) (1.6% est)
~Step-down subsidiary Coforge DPA NA Inc has agreed to enter into an asset purchase agreement with OptML Inc
~Company is acquiring customer contracts,key managerial personnel, employees and sub-contractors/vendors of OptML Inc. with an initial payout of `55 cr ($0.66 cr) for 51% stake and remaining to be paid based on achievement of financial performance
~Headcount at the end of the quarter stood at 26,612; net addition of 1,886 sequentially (highest ever headcount addition)
~Very strong executable order book
~Order intake at US$ 314 million - tenth consecutive quarter of US$ 300+ million order intake
~Attrition rate: 11.4% vs 11.5% (qoq)
Cash:
Jana Small Finance Bank Q1FY25 YoY
NII (YOY) 610 cr Vs 462 cr UP 32%
Prov(YOY) 196 cr Vs 183 cr UP 7%
Prov (QoQ) 196 cr Vs 175 cr UP 12%
PAT (YOY) 171 cr Vs 90 cr UP 90%
GNPA (QOQ) 2.62% Vs 2.11%
NNPA (QOQ) 0.99% Vs 0.56%
Q1 में AUM 25% बढ़कर ~25,759 Cr (YoY)
सालाना आधार पर एडवांसेज 25% बढ़ा
Zensar Tech Q1FY25 Conso QOQ Flat results
Revenue 1288.1cr Vs 1223cr UP 5%
EBIT 172cr Vs 179cr DOWN -4%
Margin 13.3% VS 14.6%
PAT 158cr Vs 173.3cr DOWN -9%
Cyient DLM Q1FY25 (conso) (YoY) -Mixed
Revenue 258 Cr Vs 217 Cr UP 18.8%
EBITDA 20 cr Vs 20 Cr
Margin 7.7% VS 9.2%
PAT 10.5 cr Vs 5.3 cr UP 98%
MRPL Q1FY25 Stand QoQ ~Weak
Revenue 23247 cr Vs 25329 cr DOWN 8%
EBITDA 605 cr Vs 2330 cr DOWN 74%
Margin 2.6% VS 9.2%
PAT 66 cr Vs 1137 cr DOWN 94%
08:09 AM IST