आज इन दिग्गज शेयरों में दिखेगा भरपूर एक्शन, इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए तैयार हो गई स्टॉक्स की लिस्ट
Stocks in news: कुछ कंपनियों के नतीजे कल आए हैं, वहीं कुछ के नतीजे आज कारोबार के दौरान आएंगे, तो इनपर आपको नजर रखनी है. नीचे देख लें पूरी डीटेल.
चौथी तिमाही के नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और दूसरे बिजनेस अपडेट को लेकर आज गुरुवार (9 मई) को की शेयर खबरों में रहेंगे. बाजार में कारोबार के दौरान इनमें अच्छा-खासा एक्शन भी दिख सकता है. कुछ कंपनियों के नतीजे कल आए हैं, वहीं कुछ के नतीजे आज कारोबार के दौरान आएंगे, तो इनपर आपको नजर रखनी है. नीचे देख लें पूरी डीटेल.
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
Nifty: Asian Paints, Bharat Petroleum Corporation, SBI
F&O: Escorts Kubota, HPCL, Abbott India, Mahanagar Gas, Punjab National Bank
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
BPCL &HPCL - बोर्ड बैठक में नतीजे, डिविडेंड के साथ बोनस शेयर जारी करने पर विचार
Share India Securities-बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ शेयर विभाजन पर विचार
Solara Active-बोर्ड बैठक में राइट्स इशू के टर्म्स पर विचार
Maruti Suzuki- Swift 2024 to be launched at 12pm
ESAF SFB- Pre IPO Investors Lock in Ending
IPO Update
Indegene (Final Update)
Total 70.2x
Retail 7.73x
QIB 192.7 x
NII 55.8x
Employees 6.5x
Aadhar Housing Finance Day 1 Update (Day 2 today)
Total 0.46x
Retail 0.43x
QIB 0.33x
NII 0.63x
Employees 2.12x
TBO Tek~Day 1 Update (Day 2 today)
Total 1.15x
Retail 3.13x
QIB 0.01x
NII 2.08x
Employees 2.22x
खबरों वाले शेयर
BANK OF BARODA
Bank of Baroda को RBI से बड़ी राहत
'Bob World' के जरिए अब नए ग्राहक जोड़े जा सकेंगे
RBI ने 'Bob World' पर लगाई पाबंदी हटाई
'Bob World' पर नए ग्राहक जोड़ने पर लगी थी रोक
Hero Motocorp (Concall)
अगले 1-2 महीनों में Karizma, Mavrick और Harley की क्षमता 10,000/महीने की होगी
FY25 के लिए कैपेक्स गाइडेंस ~1000-1500 Cr के दायरे में बरकरार
RVNL
कंपनी को SOUTH EASTERN RAILWAY से `167.28 Cr का LoA मिला
Design, Supply, Erection, Testing and Commissioning ऑर्डर मिला
Rajkharsawan -Nayagarh Bolani section Chakradharpur के लिए ऑर्डर
LoA: Letter of Acceptance
NBCC (India) Ltd
~400 Cr के 2 वर्क ऑर्डर मिले
सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट रिसीवर से ऑर्डर
आम्रपाली वनांचल सिटी (भिलाई) के लिए ~250 Cr का ऑर्डर
आम्रपाली कॉसमॉस अलुवा (एर्नाकुलम) के लिए ~150 Cr का ऑर्डर
TVS Supply Chain Solutions Ltd
Eicher VECV से वेयरहाउसिंग, लॉजिस्टिक फंक्शन प्रबंधन का ऑर्डर
बग्गड़ स्थित बस फैसिलिटी के लिए ऑर्डर मिला
3 साल तक सर्विस मुहैया करएगी
VECV: About VE Commercial Vehicles Limited
Note: कंपनी 2006 से ही VECV के साथ जुड़ी है और पीथमपुर प्लांट में लॉजिस्टिक ऑपरेशन की सुविधा दे रही है
किन कंपनियों के कैसे आए नतीजे?
L&T Q4 FY24 (YoY) (Conso)
REVENUE 67079 cr VS 58335 Cr UP 15 % (EST 65497 cr)
EBITDA 7234 Cr VS 6833 Cr UP 5.9% (EST 7482 cr)
MARGIN 10.8 % VS 11.71 % (EST 11.4%)
PAT 4396 Cr VS 3987 Cr UP 10.3% (EST 4109 cr)
Other income 1042 Cr VS 741 Cr UP 40.6%
final dividend of ₹ 28 per share
Tata Power Q4 FY24(YoY) (Conso)
REVENUE 15847 cr VS 12454 Cr UP 27.2% (EST 16009 cr)
EBITDA 2332 Cr VS 1928 cr UP 21% (EST 2787 cr)
MARGIN 14.7% VS 15.5% (EST 17.4%)
PAT 895.2 Cr VS 778 Cr UP 15.1% (EST 950 cr)
CAPEX for FY25
plans to hike FY25 capex to Rs 20,000 cr vs Rs 12,000 cr last year
50% of the total capex would be used for renewables, while the balance would be utilised for businesses in other sectors including distribution, transmission and coal-based plants
Concall points
Expect at least 20-30% market share in rooftop solar bids
TVS Motor Q4FY24 Stand YoY
PAT Below Est because of fall in other income, Everything Else Beat Est
Revenue 8169 cr Vs 6605 cr UP 23.7% (Est 8030)
EBITDA 926 cr Vs 680 cr UP 36% (Est 895)
Margin 11.3% VS 10.3% (est 11.1%)
PAT 485 cr Vs 410 cr UP 18% (Est 540)
*Note
Other Income (29)cr vs 71cr
Tax Exp 186cr vs 136cr
TVS Motor records highest ever Revenue and Profit in FY24
Piramal Enterprises Q4FY24, YoY, Consolidated
NII Down 17.7% to Rs 755 cr v/s Rs 917 cr
Profit Rs 137.1 cr v/s loss of Rs 195.9 cr
Provisions Down 13.5% YoY to Rs 3429 cr v/s Rs 3964 cr , Up 19.9% QoQ v/s Rs 2859 cr
GNPA Flat @ 2.4%, QoQ
NNPA 0.8% v/s 1.1%, QoQ
NIM 6.8% v/s 6.4%, QOQ
AUM grew 55% YoY to INR 54,273 Cr YoY
Retail AUM Up 49% and Wholesale 2.0 Up 127% YoY
Disbursement Up 30% YoY
AIF recoveries of INR 450 Cr and provision write-back of INR 1,067 Cr in Q4 FY24
Exceptional Gain of Rs 1517.5 cr in P&L
MERGER
Piramal Enterprises का PCHFL के साथ मर्जर होगा
Piramal Ent. शेयरहोल्डर्स को 1 शेयर पर PCHFL का 1 शेयर
शेयर के साथ PFL के Rs 67 के NCRPS भी दिए जायेंगे
PCHFL: Piramal Capital & Housing Finance
PCHFL का नाम बदलकर Piramal Finance किया जायेगा
मर्जर की प्रक्रिया 9-12 महीनों में पूरी होने की उम्मीद
विलय के बाद PEL Dissolve होगी
PFL होगी लिस्टेड कंपनी
BSE (CONSO) Q4 YoY
REVENUE ~544.8 Cr Vs ~259 Cr (UP 2.10x)
EBITDA ~152.44 Cr Vs ~127.19 Cr (UP 19.9%)
MARGIN 27.98% Vs 49.12% (DN)
PROFIT ~107 Cr Vs ~91.18 Cr (UP 17.35%)
~15/Sh फाइनल डिविडेंड का ऐलान
चीफ रेगुलेटरी ऑफिसर Kamala Kantharaj का कार्यकाल 2 साल बढ़ा
31 जुलाई 2027 के लिए कार्यकाल का विस्तार
BSE Institute Ltd में विनिवेश प्रक्रिया शुरू करने को सैद्धांतिक मंजूरी
BSE Institute में हिस्सा बेचने को सैद्धांतिक मंजूरी
अगली तिमाही में MF STAR का नया वर्जन लाने की तैयारी
Q4 में सेबी टर्नओवर फीस के लिए ~170 Cr का प्रावधान
रेगुलेटरी फीस पर BSE सेबी के सामने अपना पक्ष रखेगी
फिर भी करीब ~170 Cr का प्रावधान Q4 में किया गया
08:04 AM IST