मंथली एक्सपायरी पर इन शेयरों में दिखेगी हलचल, इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए ये है टॉप स्टॉक्स की लिस्ट
Stocks in focus: मंथली एक्सपायरी पर बाजार में हलचल दिख सकती है, खासकर तब ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेत मिलते नहीं दिख रहे हैं. इस बीच आज खबरों और नतीजों के चलते कुछ स्टॉक्स फोकस में रहेंगे. इंट्राडे ट्रेडर्स को इन शेयरों पर नजर रखनी है.
शेयर बाजार में आज 25 अप्रैल, गुरुवार को अप्रैल सीरीज की एक्सपायरी है. मंथली एक्सपायरी पर बाजार में हलचल दिख सकती है, खासकर तब ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेत मिलते नहीं दिख रहे हैं. आज Gift Nifty में गिरावट है और अमेरिकी वायदा बाजारों में भी गिरावट के साथ ही ट्रेडिंग हो रही है. ऐसे में घरेलू बाजारों में भी सुस्त ओपनिंग देखने को मिल सकती है. इस बीच आज खबरों और नतीजों के चलते कुछ स्टॉक्स फोकस में रहेंगे. इंट्राडे ट्रेडर्स को इन शेयरों पर नजर रखनी है.
Results किन कंपनियों के आएंगे?
Nifty: Bajaj Finance, Nestle India, Tech Mahindra, IndusInd Bank
F&O: L&T Technology Services, Mphasis, ACC, Laurus Labs, Coromandel International, Vedanta
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Inox Wind-बोर्ड बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार
Vodafone Idea- FPO Listing (Issue Price :11, Issue Size: 18,000 Cr, no of shares to be listed: 1636 cr, Subscription:7x)
IPO Update
JNK India – IPO to close today (Day 2 Update)
Total 1.03x
QIB 0.68x
NII 1.25x
Retail 1.13x
खबरों वाले शेयर
Kotak Mahindra Bank
RBI ने बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगायी
ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से नए ग्राहक जोड़ने पर भी रोक लगाई
2022 और 2023 के लिए EBIकी बैंक की IT जांच के आपतियो के बाद रोक लगायी
लगातार चेतावनी देने के बाद भी सुधार न होने पर RBI का एक्शन
पर्याप्त IT इंफ्रा न होने से ग्राहकों को 2 साल में कई बार दिक्कतें हुईं
बैंक द्वारा एक्सटर्नल ऑडिट के पुरे होने के बाद पाबंदियों की समीक्षा करेगा RBI
Bank ने क्या कहा?
RBI की कार्रवाई पर कोटक महिंद्रा बैंक का बयान
बैंक लगातार अपने IT सिस्टम्स को मज़बूत कर रही
हर मुद्दा सुलझाने के लिए RBI का सहयोग करेंगे
बैंक के ब्रांच नए ग्राहकों को जोड़ना जारी रखेंगे
मौजूदा ग्राहकों को बिना किसी रुकावट के सेवाएं मिलती रहेंगी
ITC
NCLT कोलकाता के निर्देश पर 6 जून को शरहोल्डर्स की बैठक होगी
होटल कारोबार के डीमर्जर पर शरहोल्डर्स से मंज़ूरी ली जाएगी बैठक में
बैठक सुबह 10:30 बजे होगी
RVNL
दक्षिण रेलवे से 239 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए L-1 बिडर घोषित किया
Jolarpettai जंक्शन से इरोड जंक्शन के बीच ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम प्रोजेक्ट के लिए L-1 बिडर घोषित किया
900 दिनों में प्रोजेक्ट पूरा करना होगा
Tata Motors
Vertelo और Tata Passenger Electric Mobility के बीच non-binding MoU Sign हुआ
2000 XPRES-T EVS सप्लाई करने के लिए MoU किया
XPRES-T EVS is a Tata Motor EV sedan
FYI-Vertelo is an integrated fleet electrification platform. The company aims to accelerate the transition of fleets to EV
TCS
AWS के साथ क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन और GenAI Solutions देने के लिए स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की
AWS: Amazon Web Services
पार्टनरशिप के तेहत कंपनी ग्राहकों को कारोबार के modernization के लिए टूल्स देगी
BFSI, हैल्थकेर, ट्रेवल, हॉस्पिटैलिटी, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोटिव, टेलीकॉम इंडस्ट्री के ग्राहकों को सर्विसेज देंगे
PVR INOX
PVR Inox ने लॉन्च किया ad-free viewing experience
कई बड़े शहरों के लक्ज़री प्रॉपर्टीज पर ad-free viewing शुरू करेंगे
दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु, मुंबई और पुणे में शुरू करेंगे
कंस्यूमर फीडबैक के चलते यह निर्णय लिया
Bulk & Block Deals
Delhivery Ltd
Seller
FPI, CANADA PENSION PLAN INVESTMENT BOARD sold 2.04 cr (2.78%) shares at 444.3 per share
Stake of CANADA PENSION PLAN has reduced to 3.18% from 5.96%
Sell Value: 909 cr
Buyers
SMALLER CAP WORLD FUND INC bought 1.38 cr (1.88%) shares at 444.3 per share
Buy Size: 614 cr
FIDELITY INTERNATIONAL DISCOVERY COMMINGLED POOL bought 37.50 lakh (0.51%)shares at 444.3 per share
Buy Size: 166 cr
AMERICAN INSURANCE SERIES GLOBAL FUND bought 21.10 lakh (0.29%) shares at 444.3 per share
Buy Size: 94 cr
HSBC Fund bought 6.21 lakh(0.08%) shares at 444.3 per share
Buy Size: 27 cr
THE MASTER TRUST BANKER JAPAN LTD bought 1.48 lakh(0.02%) shares at 444.3 per share
Buy Size: 6.60 cr
Total Sell Value: 909 cr
Cyient DLM Ltd
BNP PARIBAS FINANCIAL MARKETS sold 7 lakh (0.89%) shares at 740.78 per share.
Stake of BNP PARIBAS has reduced to 0.35% from 1.23%
कल किन कंपनियों के नतीजे आए?
Axis Bank ~ Q4FY24, YoY, Standalone
NII Up 11.5% to Rs 13089 cr v/s Rs 11742.2 cr ( est 12746 cr)
Profit Rs 7129.7 cr v/s Loss of Rs 5728.4 cr ( est 6250 cr)
In Base there was exceptional loss of Rs 12489.8 cr due to CITI Integration
Fee Income Up 23%
Provisions Up 3.9X to Rs 1185.3 cr v/s Rs 305.8 cr , Up 15.3% QoQ v/s Rs 1028 cr
Slippages Up 2.8% to Rs 3471 cr v/s Rs 3375 cr YoY, Down 6.6% QoQ v/s Rs 3715 cr
Advances Up 14% ( Est 14 to 16%)
Retail Advances Up 20%
Deposit Up 13% ( Est 13 to 14%)
Trading Income Rs 1021 cr v/s Rs 83 cr
GNPA 1.43% v/s 1.58% ( Est 1.5%), QoQ
NNPA 0.31% v/s 0.36% ( Est 0.3%), QoQ
NIM 4.06% v/s 4.01% ( Est 3.9%), QoQ
CASA Ratio 43% v/s 42%, QoQ
Cost of Funds 5.43% v/s 5.35%, QoQ
Credit Card Advances Up 50% YoY
ROE 20.35% v/s 21.12%, YoY
ROA 2% v/s 2.1%, YoY
Board Declares a dividend of Rs 1 per share
बोर्ड ने 55,000 Cr तक फंड जुटाने को मंजूरी दी
बॉन्ड, NCDs, अन्य डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स से 35,000 Cr तक जुटाने को मंज़ूरी
इक्विटी, QIP, ADRs, GDRs के ज़रिये 20,000 Cr तक जुटाएगी
Hindustan Unilever- Q4FY24 YOY CONSOL
Rev at Rs.15210cr vs 15215cr, flat (Est Rs.15127cr)
Gross margins at 52% vs 49%
EBITDA at Rs.3535cr vs 3573cr, -1% (Est Rs.3479cr)
Margins at 23.2% vs 23.5% (Est 23%)
PAT at Rs.2561cr vs 2601cr, -2% (Est Rs.2454cr)
2% Volume growth vs est 3% growth
24/Sh फाइनल डिविडेंड का ऐलान
LTIMindtree (conso) (qoq)
Q4FY24 Q3FY24 %QOQ
Rev 8893 CR VS 9017 CR, DOWN -1.4% (8930 est)
$Rev 106.9 CR VS 108.37 CR, DOWN -1.4% (107.5 est)
EBIT 1309 CR VS 1387 CR, DOWN -5.6% (1340 est)
Margin 14.7% VS 15.4% (15% est)
PAT 1100 CR VS 1169 CR, DOWN -5.9% (1150 est)
~CC revenue growth of -1.3% (qoq) (-1% est)
~Attrition rate: 14.4% vs 14.2% (qoq)
~Board has approved re-appointment of Mr. Nachiket Deshpande as Whole-time Director for a period of five consecutive years effective from May 2, 2024 till May 1, 2029
~Net employee headcount declined by 821 (qoq)
AU Small Finance Bank ~ Q4FY24, YoY
NII Up 10.2% to Rs 1337 cr v/s Rs 1213.21 cr ( Est 1365 cr)
Profit Down 12.7% to Rs 370.7 cr v/s Rs 424.6 cr ( Est 370 cr)
Exceptional loss of Rs 76.8 cr ( Related to Fincare SFB acquisition)
Provisions Up 3.2X to Rs 132.5 cr v/s Rs 40.9 cr , Down 16.6% QoQ v/s Rs 158.9 cr
GNPA 1.67% v/s 1.98% ( Est 1.98%), QoQ
NNPA 0.55% v/s 0.68% ( Est 0.68%), QoQ
NIM 5.1% v/s 5.5% (Est 5.3%), QoQ
Cost of Funds 7% v/s 6.9%, QoQ
ROA 1.6% v/s 2%, YoY
ROE 13.9% v/s 15.8%, YoY
Board has declared a dividend of Rs 1 per share
कुल ग्राहकों की आधार संख्या 1.10 पहुंचा (मर्जर के साथ)
Q4 में ग्रॉस एडवांसेज 9% बढ़कर ~73,999 Cr (QoQ)
98% एक्टिवेशन के साथ कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 9.6 Lk के पार
Indian Hotels Q4FY24 Conso YoY
Margins below est, Everything else in line with est
Revenue 1905 cr Vs 1625 cr UP 17.2% (Est 1900)
EBITDA 659 cr Vs 535 cr UP 23% (Est 675)
Margin 34.6% VS 33% (est 35.5%)
PAT 418 cr Vs 328 cr UP 27% (Est 430)
1.75/शेयर डिविडेंड का एलान
Dalmia Bharat Q4FY24 (conso) (yoy)
Revenue 4307 Cr Vs 3915 Cr, Up 10% (Est: 4170 Cr)
EBITDA 654 Cr Vs 710 Cr, Dn 7.9% (Est: 810 Cr)
Margin 15.2% Vs 18.1% (Est: 19.2%)
PAT 315 Cr Vs 589 Cr, Dn 46.5% (Est: 296 Cr)
Note:
Other Income of 120 Cr Vs 38 Cr (yoy)
Exceptional item loss of 144 Cr in the previous year
Tax Expense of 32 Cr Vs 125 Cr (yoy)
Rs 5/शेयर डिविडेंड का ऐलान
Syngene International
OFSS (conso) (qoq)
Q4FY24 Q3FY24 %QOQ
Rev 1642.4 CR VS 1823.6 CR, DOWN -9.9%
EBIT 716.6 CR VS 849.6 CR, DOWN -15.7%
Margin 43.6% VS 46.6%
PAT 56 CR VS 74.1 CR, DOWN -24.4%
~Interim dividend of 240/sh (record date: 7 May)
~Products business posted revenue of Rs. 1491 Crore, dn 11.3%
~Services business posted revenue of Rs. 152 Crore, up +5.6%
07:47 AM IST