निवेशकों के पोर्टफोलियो में बरसेगा मुनाफा! एक्सपर्ट ने चुना एक ऐसा शेयर जो छुएगा ₹670 का लेवल
Stock to Buy: एक्सपर्ट की माने तो इस शेयर में निवेशकों की बढ़िया कमाई हो सकती है. अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने चुना एक दमदार शेयर
निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने चुना एक दमदार शेयर
Stock to Buy: शेयर बाजार से मुनाफा कमाना है तो पोर्टफोलियो में ऐसे शेयर को जोड़ने की जरूरत है, जो निवेशकों की बंपर कमाई करा सके. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की मदद लेकर स्टॉक्स को चुन सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट की माने तो इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट की माने तो इस शेयर में निवेशकों की बढ़िया कमाई हो सकती है. अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने Gandhi Special Tubes Ltd को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट की माने को इस शेयर में निवेशकों को बंपर रिटर्न मिल सकता है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 13, 2023
आज Gandhi Special Tubes Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट... @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy pic.twitter.com/Wb20UnUMwF
Gandhi Special Tubes Ltd में क्यों करें खरीदारी?
एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने तीसरी बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है और हर बार इस शेयर के टारगेट प्राइस अचीव हुए हैं. कंपनी कम वॉल्यूम और हाई मार्जिन पर ट्रेड करती है. ये कंपनी ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए अपने प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है.
Gandhi Special Tubes Ltd - Buy
- CMP - 588
- Target Price - 650/670
- Duration - 4-6 महीने
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
एक्सपर्ट ने बताया कि कैपिटल गुड्स अच्छा करता है. कंपनी का कंस्ट्रक्शन प्लेस अच्छा काम करता है. इसके अलावा सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो पुश दे रही है, उसका भी फायदा इस कंपनी को मिल रहा है. ये कंपनी 1953 से काम कर रही है. कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में टाटा मोटर्स, अशोक लैलेंड, JCB जैसी कंपनियां हैं.
ये भी पढ़ें: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज खरीदारी के लिए चुने 2 शेयर, होगी तगड़ी कमाई! जानें टारगेट्स और स्टॉपलॉस
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 15 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. रिटर्न ऑन इक्विटी 29 फीसदी है. इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2 फीसदी है. इसके अलावा ये एक जीरो डेट कंपनी भी है. पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 27-28 फीसदी है और प्रॉफिट की ग्रोथ 30-31 फीसदी है. इसके अलावा प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स करीब 74 फीसदी है.
तिमाही नतीजों की बात करें तो मार्च 2022 में 8 करोड़ रुपए का मुनाफा था और मार्च 2023 में 10 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को इस लेवल पर खरीद सकते हैं और िसशेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:42 PM IST