AC बनाने वाली इस कंपनी को मिली बड़ी डील, अनिल सिंघवी ने कहा- खरीद लें शेयर,चढे़गा
Stocks to BUY: आज कैश मार्केट में एक कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी पर खरीदारी की राय आ रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज Epack Durable में खरीदारी की सलाह दी है. जानिए स्टॉक पर क्या बड़ा ट्रिगर है.
Stocks to BUY: शेयर बाजार के लिए लगातार कमजोरी वाला माहौल जारी है. बाजार में तिमाही नतीजों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के बीच बाजार में स्टॉक्स पर खास फोकस है. ट्रिगर्स वाले शेयरों पर नजर है. ट्रिगर्स के चलते ही खरीदारी और बिकवाली की राय आ रही है. आज कैश मार्केट में एक कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी पर खरीदारी की राय आ रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज Epack Durable में खरीदारी की सलाह दी है. जानिए स्टॉक पर क्या बड़ा ट्रिगर है.
Buy Epack Durable:
कैश मार्केट में Epack Durable में खरीदारी करने की राय है. स्टॉपलॉस 382 पर रखकर चलना है. टारगेट प्राइस 400, 406, 410 का रहेगा. कंपनी के लिए बड़ा अपडेट आया है. इसकी सब्सिडियरी ने सिंगापुर की कंपनी Hisense International के साथ करार किया है, जिसके साथ मिलकर ये एयर कंडीशनर और होम अप्लायंसेस बनाएंगे. कंपनी को इस डील से अगले 5 सालों में 8500 करोड़ का रेवेन्यू आने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
कंपनी का टर्नओवर फिलहाल 1400-1500 करोड़ के आसपास है. लेकिन ये एक बड़ा टाईअप हो सकता है, जहां से बड़ी आय आ सकती है. इसके पहले इन्होंने Panasonic के साथ भी टाईअप किया था. ये बड़े ट्रिगर्स हैं स्टॉक के लिए, जिसके चलते अच्छी तेजी देखी जा सकती है.
10:19 AM IST