जीरो डेट कंपनी और मजबूत फंडामेंटल; एक्सपर्ट ने शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए चुना, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. बाजार की तेजी का फायदा उठाना है तो पोर्टफोलियो में दमदार शेयर की जरूरत है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा कमाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में दांव लगा सकते हैं.
संदीप जैन ने पसंद किया ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Shanthi Gears को चुना है. एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए ऑटो एंसिलरी सेक्टर से स्टॉक को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि उन्होंने इस शेयर पर कई बार खरीदारी की राय दी है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये शेयर वो 8-10 बार खरीदारी के लिए दे चुके हैं.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 10, 2024
आज Shanthi Gears को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch pic.twitter.com/TkqT40xP72
Shanthi Gears - Buy
CMP - 589
Target Price - 630/650
क्यों करें शेयर में खरीदारी?
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि तुरंत इस शेयर को नहीं खरीदना है और गिरावट आने पर ये स्टॉक पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. कंपनी की रेटिंग काफी शानदार है. कंपनी की ऑर्डर बुक पोजिशन बेहतर है. ये एक जीरो डेट कंपनी है और कंपनी के पास 125 करोड़ रुपए का लिक्विड कैश है. कंपनी के पास 4 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. ये कंपनी गियरबॉक्स बनाती है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 34 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 40 फीसदी है. सेल्स की ग्रोथ 22-23 फीसदी है. छोटी इक्विटी वाली कंपनी है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 78 फीसदी के आसपास है. सेक्टर अच्छा परफॉर्म कर रहा है और स्टॉक में खरीदारी कर सकते हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि नाम नोट करके रख सकते हैं. थोड़ी गिरावट पर इस शेयर को खरीद सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:46 PM IST