2-3 दिन में मुनाफे की बारिश कराएगा ये स्टॉक, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Havells को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Havells में 2-3 दिन के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.
Motilal Oswal Technical Pick
Motilal Oswal Technical Pick
Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (13 सितंबर) को हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. हालांकि, थोड़ी देर बाद मुनाफावसूली के चलते बाजार लाल निशान में आ गए. मजबूत शुरुआत हुई. बाजार में तेजी के बीच टेक्निकल चार्ट पर चुनिंदा स्टॉक्स में हलचल है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Havells को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Havells में 2-3 दिन के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.
भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत होते ही मुनाफावसूली हावी होती दिखाई दी, क्योंकि बाजार अच्छे संकेतों के बावजूद लाल निशान में खुलते नजर आए. सेंसक्स-निफ्टी सपाट कारोबार करते नजर आए. बैंक निफ्टी भी कभी हरे तो कभी लाल निशान के बीच झूलता नजर आया. मेटल शेयरों मे आज भी अच्छी तेजी नजर आई. सेंसेक्स 129 अंक चढ़कर 83,091 पर खुला. निफ्टी 42 अंक चढ़कर 25,430 पर खुला.
Havells: 2-3 दिन में अच्छी कमाई
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Havells को टेक्निकल पिक बनाया है. शेयर में अगले 2-3 दिन के लिए पोजिशनल खरीदारी की सलाह है. टारगेट प्राइस 2075 रुपये है. 12 सितंबर 2024 को शेयर 1996 पर बंद हुआ. इस तरह शेयर आगे करीब 4-5 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
Havells: 1 महीने में 10% उछला शेयर
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
उतार-चढ़ाव वाले बाजार में शुक्रवार को Havells में मजबूत शुरुआत हुई और थोड़ी देर में स्टॉक करीब 1 फीसदी की तेजी लेकर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 1 महीने में 10 फीसदी उछला है. वहीं, 6 महीने में स्टॉक ने 35 फीसदी और 3 महीने में करीब 9 फीसदी रिटर्न दिया है. शेयर का 1 साल का रिटर्न 42 फीसदी से ज्यादा रहा है. जबकि 2024 में अब तक 45 फीसदी उछल चुका है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 2,023.40 और लो 1,233.10 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:12 AM IST