₹387 तक जाएगा महारत्न PSU Stock, ब्रोकरेज बुलिश, 2 साल में दिया 570% रिटर्न
Maharatna PSU Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने महारत्न PSU Stock भेल (BHEL) में BUY की सलाह दी है. 2 साल में इस स्टॉक ने 570% का रिटर्न दिया है. निवेशकों के लिए अभी भी यहां बड़ा मौका है.
Maharatna PSU Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता काफी अच्छा रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 80,893.51 और 24,592.20 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. आने वाले समय में बाजार की चाल कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फैक्टर्स पर निर्भर करेगी. स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन बाजार में देखने को मिल सकता है. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने महारत्न पीएसयू स्टॉक (Maharatna PSU Stock) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) में खरीदारी की सलाह दी है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 2 साल में 570% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
BHEL Share Price Target
बता दें कि भेल (BHEL) एक भारतीय केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है और सबसे बड़ा सरकारी स्वामित्व वाला बिजली उत्पादन उपकरण निर्माता है. मोतीलाल ओसवार ने BHEL में लॉन्ग टर्म के नजरिये से खरीदारी की राय दी है. इस Maharatna PSU Stock टारगेट प्राइस 387 रुपये प्रति शेयर रखा है. 12 जुलाई 2024 को शेयर 325.80 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 19 फीसदी तक उछल सकता है.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में ₹375 तक जाएगा ये नवरत्न Defence PSU Stock, 3 साल में मिला 444% रिटर्न
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और रूस ने 6 हाई पावर और कई लोन पावर परमाणु संयंत्र बनाने की योजना बनाई, जिससे BHEL को फायदा होगा. महारत्न पीएसयू के पास FGD प्रोजेक्ट्स में महत्वपूर्ण अवसर हैं, जिसके लिए 100 GW की निविदा जारी की जानी है. 100 GW की एफजीडी प्रोजेक्ट और मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन के साथ भेल कम प्रतिस्पर्धी बाजार में मुनाफा कमाने के लिए तैयार है.
BHEL Share History
Maharatna PSU Stock की परफॉर्मेंस देखें तो इसने साल 2024 में अब तक 65 फीसदी तक रिटर्न दिया है. एक महीने में शेयर 10 फीसदी, 3 महीने में 24 फीसदी और 6 महीने में 66 फीसदी उछला है. पिछले एक साल में स्टॉक का रिटर्न 245 फीसदी और दो साल में 572 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:25 PM IST