जीरो डेट कंपनी वाले शेयर पर Buy Call, ₹300 से भी कम का है भाव; एक्सपर्ट ने दिए 2 TGT
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. संदीप जैन की राय में यहां मोटा मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है.
संदीप जैन ने खरीदारी के लिए चुना ये शेयर
संदीप जैन ने खरीदारी के लिए चुना ये शेयर
Stock to Buy: शेयर बाजार में रिस्क तो बहुत है लेकिन रिस्क लिए बिना बाजार से मुनाफा भी नहीं कमाया जा सकता. शेयर बाजार में खरीदारी करने और मुनाफा कमाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज कंपनियां अलग-अलग स्टॉक्स पर अपनी राय देती हैं. शेयर बाजार में खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय में पैसा लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. संदीप जैन की राय में यहां मोटा मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है.
Sandeep Jain ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Axtel Ltd को चुना और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लेकर मीडियम या लॉन्ग टर्म तक पैसा लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर को दोबारा खरीदारी के लिए दिया जा रहा है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 23, 2023
आज Axtel Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट... #StocksToBuy #StockMarket @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_#ZeeBusiness LIVE - https://t.co/qEMFsla9fb pic.twitter.com/RMjmuxPI3Y
Axtel Ltd - Buy
- CMP - 291
- Target Price - 340/360
- Duration - 4-6 महीने
एक्सपर्ट ने बताया कि हाल ही में इस स्टॉक में करेक्शन देखने को मिला है और ये अपने हाई से नीचे ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट की माने तो ये कंपनी थोड़ी कम चर्चित है लेकिन ये कंपनी बेहतरीन काम करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये 25 साल पुरानी कंपनी है और फूड प्रोसेसिंग यूनिट में मशीनरी और इक्विपमेंट्स बनाती है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्ट्स और प्रमोटर्स काफी अच्छे हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ये भी पढ़ें: 5 Dividend Stocks: मोटी कमाई होगी पक्की, इन 5 कंपनियों ने किया डिविडेंड का ऐलान; जानें डीटेल्स
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के पास क्लाइंट्स के तौर पर Nestle, ITC, Uniliver समेत कई बड़ी कंपनियां हैं. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विट 20 फीसदी है. पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 22 परसेंट और प्रॉफिट की ग्रोथ 19 फीसदी रही है. कंपनी के पास कर्ज नहीं है और ये एक जीरो डेट कंपनी है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये स्टॉक सही लेवल पर ट्रेड कर रहा है और इस समय यहां पैसा लगाना सही समय है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:47 PM IST