₹220 तक जाएगा यह Hotel Stock, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लें, 3 साल में 265% दिया रिटर्न
Stock to Buy: रिकॉर्ड हाई बाजार में एक्सपर्ट ने बेहतरीन कमाई के लिए होटल स्टॉक लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) को चुना है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस स्टॉक में निवेशकों को आगे दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार (25 जून) का कारोबारी सत्र काफी शानदार रहा. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 78,164 और 23,754 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. रिकॉर्ड हाई बाजार में शेयरखान के संजीव होता ने बेहतरीन कमाई के लिए होटल स्टॉक (Hotel Stock) लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) को चुना है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस स्टॉक में निवेशकों को आगे दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Lemon Tree Hotels Share Target: ₹220 तक जाएगा स्टॉक
एक्सपर्ट संजीव होता ने होटल सेक्टर के लेमन ट्री होटल्स में खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि मिड साइज होटल में लेमन ट्री सबसे बड़ा चेन है. दो-तीन वर्षों में स्टॉक डबल हो सकता है. उन्होंने स्टॉक में 9 से 12 महीने के नजरिए से BUY की सलाह दी है. स्टॉक का टारगेट 220 रुपये प्रति शेयर दिया है. 25 जून 2024 को स्टॉक 2.69 फीसदी बढ़कर 150.85 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 45% से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर मिलते ही तेज रफ्तार से भागा ये Stock, 10% तक चढ़ा, 2 साल में 1320% दिया रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
एक्सपर्ट का कहना है कि सबसे अच्छी बात यह है कि इसके तिमाही दर तिमाही नंबर अच्छे आते जा रहे हैं. मैनेजमेंट का भी गाइंडेस है कि आने वाले वर्षों में स्ट्रॉन्ग ग्रोथ रहेगा. कंपनी की बैलेंस सीट मजबूत हो रही है. ऑक्यूपेंसी ऊपर बढ़ने से कैश फ्लो बढ़ रहा है. इससे डेट रिपेमेंट हो जाएगा. वित्त वर्ष 2028 तक कंपनी पूरी तरह डेट फ्री हो जाएगी. एसेट लाइट प्लान की वजह से यह अपना विस्तार करता रहेगा. इसका होटल यहां से भी आगे और अच्छा कर सकता है. वैल्युएशन की बात करें तो Lemon Tree Hotels अभी भी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. किफायती वैल्युएशन है. यहां से खरीदारी की सलाह रहेगी.
ये भी पढ़ें- रिकॉर्ड हाई बाजार में इस कंपनी को मिला ₹2333 करोड़ का नया ठेका, शेयर 3% से ज्यादा उछला, सालभर में दिया 125% रिटर्न
Lemon Tree Hotels Share History
लेमन ट्री होटल्स के स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो 3 महीने में यह 14 फीसदी और 6 महीने में 25 फीसदी तक बढ़ा है. साल 2024 में स्टॉक 27 फीसदी चढ़ा है. बीते एक साल में स्टॉक का रिटर्न 60 फीसदी, 2 वर्ष में 141 फीसदी और 3 वर्ष में 265 फीसदी रहा. स्टॉक का 52 वीक हाई 158.05 और लो 89.95 है. कंपनी का मार्केट कैप 11,951.04 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी का शेयर 5% चढ़ा, ₹790 करोड़ का मिला वर्क ऑर्डर, 6 महीने में 120% दिया रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह एक्सपर्ट्स ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:03 PM IST