तगड़ी कमाई कराएगा ये मल्टीबैगर ऑटो एंसिलरी स्टॉक; एक्सपर्ट बुलिश, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं और सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. बाजार की इस तेजी का फायदा उठाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं.
Stock To Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 7 जून को भारतीय शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिली है. भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं और सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. बाजार की इस तेजी का फायदा उठाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस शेयर में रिटेल इन्वेस्टर दांव लगा सकते हैं.
यहां करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Talbros Auto स्टॉक को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये बेहतरीन ऑटो एंसिलरी कंपनी है. कंपनी का मार्केट कैप 1700-1800 करोड़ रुपे के आसपास है और कंपनी की ग्रोथ शानदार है. ये कंपनी 1956 से काम कर रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की क्रेडिट रेटिंग काफी शानदार है.
Talbros Auto - Buy
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
CMP - 292
Target Price - 350
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बोला कि उन्होंने इससे पहले पांच बार इस स्टॉक को खरीदारी के लिए चुना है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 18 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 47 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 21-22 फीसदी है. इसके अलावा कंपनी ने कर्ज को भी कंट्रोल किया हुआ है.
तिमाही नतीजे भी दमदार पेश किए. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 58 फीसदी है और घरेलू और विदेशी निवेशकों में हिस्सेदारी बहुत थोड़ी है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये एक अच्छी ऑटो एंसिलरी कंपनी है और इसे शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:27 PM IST