जीरो डेट कंपनी वाले शेयर पर Buy Call, बीते 1 साल में दिया 245% का रिटर्न! नोट कर लें अगला टारगेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है. स्टॉक का नाम है Mold-Tek Technologies. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
Stock to Buy: बाजार एक्सपायरी वाले दिन थोड़ा सुस्ती के साथ ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है. गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार में हल्की बिकवाली है. इस बिकवाली में भी मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी की राय दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Stock to Buy) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन बुलिश हैं. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी की राय दी है. अगर आप भी मार्केट में खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक, इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगाया जा सकता है.
ये शेयर कराएगा कमाई!
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है. स्टॉक का नाम है Mold-Tek Technologies. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक सिविल इंजीनियरिंग सेक्टर का है.
जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 3, 2023
आज Mold-Tek Technologies को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📢LIVE- https://t.co/xqkaTpnrdJ pic.twitter.com/q3IialPbnu
Mold-Tek Technologies - Buy
- CMP - 301.15
- Target Price - 340/350
- Duration - 4-6 महीने
एक्सपर्ट ने बताया कि वो पहले भी इस शेयर को दो बार खरीदारी के लिए दे चुके हैं. नवंबर 2021 में पहली बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना था. एक्सपर्ट का कहना है कि ये स्टॉक अभी भी सस्ता लगता है. कंपनी ने गजब की ग्रोथ दिखाई है और कंपनी के फंडामेंटल्स भी बहुत बढ़िया हैं. ये कंपनी 200 से ज्यादा क्लाइंट्स को कैटर करते हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 33 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 40 फीसदी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक सर्विस प्रोवाइडर और जीरो डेट कंपनी है. कंपनी ने 3 करोड़ रुपए के मुनाफे के समाने 6.25 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. एक्सपर्ट ने इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगाने की सलाह दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:29 PM IST