₹1145 का स्तर छुएगा ये Stock, दमदार नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, 1 साल में 150% चढ़ा
Stock to Buy: FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 40 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
Stock to BUY: कंपनियों के तिमाही नतीजे, वैश्विक रुझान और विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियां इस हफ्ते शेयर बाजार का रुख तय करेंगी. पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1.84 फीसदी बढ़ा जबकि एनएसई 2 फीसदी चढ़ गया. अगले कुछ हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है. कुछ बड़ी, मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में चुनिंदा खरीदारी जाारी रहेगी. घरेलू ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज ने निवेश के लिए Pitti Engineering को चुना है. उसने स्टॉक में BUY की सलाह दी है. शेयर एक साल में करीब 150 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
Pitti Engineering: ब्रोकरेज का नजरिया
ब्रोकिंग फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक, Pitti Engineering इलेक्ट्रिकल स्टील लैमिनेशंस बनाने वाली लीडिंग कंपनी है. FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी के नतीजे अच्छे रहे. PAT इनलाइन रहा, जबकि रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहा. वैल्यू-एडेड प्रोडेक्ट में बढ़ोतरी से रेवेन्यू में मजबूत ग्रोथ रही. ब्रोकरेज का कहना है कि पीईएल ने बाजार की मांग को पूरा करने के लिए अपने उत्पादों को रणनीतिक रूप से विकसित किया है, जिसके कारण प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार हुआ है. इन वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स ने कंपनी को अपनी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त बढ़ाने और अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने में भी मदद की है.
ये भी पढ़ें- ₹297 का लेवल टच करेगा ये Navratna PSU, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, 6 महीने में दिया 200% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिन्युएबल एनर्जी और मरीन एप्लिकेशंस में बढ़ती मांग से पीईएल की रेवेन्यू ग्रोथ में महत्वपूर्ण मदद मिलने और आगे चलकर इसकी प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होने की उम्मीद है. Pitti Casting (PCPL) मर्जर और Bagadia अधिग्रहण से कंपनी को फायदा होगा. सेक्टर का आउटलुक पॉजिटिव है.
Pitti Engineering Share Target Price
Axis सिक्योरिटीज ने Pitti Engineering में BUY की रेटिंग दी है. उसने टारगेट प्राइस 1145 रुपये प्रति शेयर दिया है. 18 मई को शेयर 0.15 फीसदी गिरकर 873.60 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 31 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 40 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में शेयर ने करीब 150 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि 2 साल में 221 फीसदी और 3 साल में 1180 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 2,799.89 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 919 औऱ लो 334.50 है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:00 PM IST