₹360 का लेवल टच करेगा महारत्न PSU Stock, ब्रोकरेज बुलिश; 2 साल में दिया 415% रिटर्न
Maharatna PSU Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग (Antique) ने महारत्न पीएसयू स्टॉक (Maharatna PSU Stock) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) में खरीदारी की सलाह दी है.
Stock to buy
Stock to buy
Maharatna PSU Stocks to Buy: ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है. आने वाले समय में बाजार की चाल कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फैक्टर्स पर निर्भर करेगी. वहीं, दमदार ऑर्डर और मजबूत रेवेन्यू आउटलुक के चलते कई सरकारी शेयरों में एक्शन है और इनमें निवेश का मौका बन रहा है. ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग (Antique) ने महारत्न पीएसयू स्टॉक (Maharatna PSU Stock) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) में खरीदारी की सलाह दी है. कंपनी को हाल में एक 10,000 करोड़ से ज्यादा का मेगा ऑर्डर मिला है. BHEL एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 2 साल में 415% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
BHEL Share Price Target
भेल (BHEL) एक भारतीय केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है और सबसे बड़ा सरकारी स्वामित्व वाला इलेक्ट्रिक इक्विवमेंट मैन्युफैक्चरर है. ब्रोकरेज फर्म एंटिक (Antique) ने BHEL में लॉन्ग टर्म के नजरिये से BUY की राय दी है. इस Maharatna PSU Stock टारगेट प्राइस 360 रुपये प्रति शेयर रखा है. 27 अगस्त 2024 को शेयर 297 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 21 फीसदी तक उछल सकता है.
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, भेल को 11000 करोड़ रुपये (टैक्स अतिरिक्त) का एक बड़ा ऑर्डर अडानी से मिला है. इसमें 4800 मेगावाट (2x800 MW की 3 यूनिट ) के थर्मल प्लांट (कवाई और महन) लगाना है. वित्त वर्ष 2025 में थर्मल पावर प्लांट के ऑर्डर फाइनलाइजेशन में तेज ग्रोथ आई है. जिसमें पावर सेक्टर में 28,000 करोड़ रुपये मूल्य के ऑर्डर फाइनल किए गए हैं.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के पास ऑर्डर का मोमेंटम बना रहेगा. पावर सेक्टर में बड़े ऑर्डर पाइपलाइन को देखते हुए, रेलवे, डिफेंस और रिन्युएबल एनर्जी जैसे तेजी से बढ़ते सेक्टर्स में मजबूत कॉमर्शियल अवसरों की उम्मीद है. के दौरान कुल ऑर्डर इनफ्लो 2.2 लाख करोड़ रुपये का हो सकता है. FY24-27E के दौरान अर्निंग्स में 156% CAGR की क्षमता है. अभी भी यह शेयर सस्ता है और आगे यह एक बार फिर रीरेट हो सकता है.
BHEL Share History
Maharatna PSU Stock की परफॉर्मेंस देखें तो इसने साल 2024 में अब तक 50 फीसदी तक रिटर्न दिया है. बीते 6 महीने में 33 फीसदी उछला है. पिछले एक साल में स्टॉक का रिटर्न 180 फीसदी और दो साल में 415 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 335.40 और लो 106.05 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.03 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:49 AM IST