ताबड़तोड़ कमाई के लिए तैयार हैं ये 4 दमदार शेयर, एक्सपर्ट ने कहा-खरीदकर पोर्टफोलियो में रखें
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम रेडी टू राइज (Ready to Rise) चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक VPRPL, Rainbow Childrenls, EMI, V Mart Retail को शामिल किया है.
SID Ki SIP
SID Ki SIP
SID Ki SIP Theme Stocks: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार (28 अगस्त) को को सपाट शुरुआत हुई. हालांकि, इंडेक्स ने नया हाई भी बनाया. उतार-चढ़ाव वाले इस बाजार में लॉन्ग टर्म के नजरिए से पोर्टफोलियो में क्वॉलिटी शेयर तगड़ा रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ दमदार शेयर लेकर आए हैं.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम रेडी टू राइज (Ready to Rise) चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक VPRPL, Rainbow Childrenls, EMI, V Mart Retail को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं 'Ready to Rise' थीम?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस हफ्ते की थीम रेडी टू राइज (Ready to Rise) चुनी है. यानी, इस थीम में ऐसी कंपनियां हैं, जिनका बिजनेस रीजनल से नेशनल की ओर जा रहा है. उनका कहना है, ये कंपनियां अब अपना एक्सपेंशन कर रही है. डिलिवर करने को तैयार हैं. साथ ही बिजनेस को लेकर रिस्क हटा रहे हैं. दूसरे सेक्टर में विस्तार से कंस्ट्रेशन जोखिम कम होगा. इनके पास प्राइसिंग पावर भी है. इनके मैनेजमेंट दमदार हैं और ग्रोथ आउटलुक बेहतर है.
SID की SIP: Ready to Rise
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
VPRPL
लक्ष्य ₹300
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Rainbow Childrenls
लक्ष्य ₹1430
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
EMI
लक्ष्य ₹279
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Vmart Retail
लक्ष्य ₹4633
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
📌SID की SIP : सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी ''Ready to Rise'' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 28, 2024
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
🔉सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर में करें निवेश #SIDKiSIP में आज कौन से स्टॉक ?#StocksToBuy #StockMarket #investment@AnilSinghvi_ pic.twitter.com/cAmckRumVx
01:11 PM IST