रिजल्ट सीजन के बाद इन 5 शेयरों में बनेगा ताबड़तोड़ मुनाफा, एक्सपर्ट ने कहा- पोर्टफोलियो में रख लें
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'Result Rewards' चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Voltas, Minda Corp, Havells, Electrosteel Casting, EMI को शामिल किया है.
SID Ki SIP
SID Ki SIP
SID Ki SIP Theme Stocks: मजबूत ग्लोबल ग्लोबल संकेतों के चलते मंगलवार (20 अगस्त) को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में तेज शुरुआत हुई. तेजी के बीच लॉन्ग टर्म के नजरिए से पोर्टफोलियो में क्वॉलिटी शेयर जोरदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ दमदार शेयर लेकर आए हैं.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'Result Rewards' चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Voltas, Minda Corp, Havells, Electrosteel Casting, EMI को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं 'Result Rewards' थीम?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस हफ्ते की थीम रिजल्ट सीजन मेंअच्छा परफॉर्म करने वाली कंपनियों पर रखी है. इसलिए यह थीम है Result Rewards. यानी, पहली तिमाही से जो बेस्ट विनर निकले हैं, उन पर थीम है. कई कंपनियों की दमदार अर्निंग्स ग्रोथ रही है. साथ ही ग्रोथ की गाइडैंस भी मजबूत है. पहली तिमाही में मिलेजुले नतीजे रहे. ओवरआल बात करें तो मुनाफा 9.1 फीसदी और आय 9.4 फीसदी उछला है. इस तरह आय अनुमान से थोड़ा कमजोर रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट एक्सपर्ट सेडानी का कहना है, ऑटो, BFSI और कैपिटल गुड्स सेक्टर का दमदार प्रदर्शन रहा. तेल एवं गैस को छोड़कर Q1 में 3340 कंपनियों के मिलेजुले नतीजे रहे. जून तिमाही में मिडकैप का प्रदर्शन लार्ज कैप से बेहतर रहा. इस तरह फेस्टिव सीजन से पहले डिमांड में तेजी आती दिख रही है. अच्छे मॉनसून और दरों में कटौती की उम्मीद से गाइडेंस मजबूत हैं. रूरल ग्रोथ अच्छी आने की उम्मीद है. इस तरह दूसरी छमाही में अच्छी ग्रोथ आ सकती है. 13-15 फीसदी की ग्रोथ आ सकती है.
SID की SIP: Result Rewards
Voltas
लक्ष्य ₹1844
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Minda Corp
लक्ष्य ₹570
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Havells India
लक्ष्य ₹2146
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Electrosteel Casting
लक्ष्य ₹225
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
EMI
लक्ष्य ₹279
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
📌SID की SIP : सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी 'Result Rewards' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 20, 2024
▪️ दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर में करें निवेश
#SIDKiSIP में आज कौन से स्टॉक ? #StocksToBuy #StockMarket #investment@AnilSinghvi_… pic.twitter.com/oFmkZHyY5M
11:06 AM IST