ये 4 शेयर पोर्टफोलियो में रख लें, एक्सपर्ट ने कहा- मुनाफे में आएगी नई उड़ान; नोट करें 1 साल का टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'उड़ान' (UDAAN) है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Utkarsh SFB, Senco Gold, Kaynes Tech, EMI को शामिल किया है.
Theme Stocks
Theme Stocks
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'उड़ान' (UDAAN) है. उन्होंने इसमें 4 शेयर Utkarsh SFB, Senco Gold, Kaynes Tech, EMI को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं UDAAN थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, इस हफ्ते की थीम UDAAN है. यानी, उभरते सितारे, ऐसी कंपनियां जो आने वाले दिनों में दमदार प्रदर्शन कर सकती है. ऐसे शेयर जो आईपीओ मार्केट से बाजार में आते हैं. BSE IPO इंडेक्स 6 महीन में 44 फीसदी रिटर्न दे चुका है. जबकि सेंसेक्स 10 फीसदी चढ़ा है. देश की इमर्जिंग कंपनियों में FII, DII की रुचि बढ़ रही है. IPO बाजार के लिए स्थिर पॉलिसी होना अच्छी बात है. H2FY24 में 38,000 करोड़ के 28 आईपीओ आएंगे. 41 पब्लिक इश्यू को मंजूरी मिलने का इंतजार है.
SID की SIP: UDAAN
Utkarsh SFB
लक्ष्य ₹62
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Senco Gold
लक्ष्य ₹770
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Kaynes Tech
लक्ष्य ₹3050
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
EMI
लक्ष्य ₹164
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
🔰SID की SIP: सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी 'UDAAN' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 11, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
जानिए #SIDKiSIP में - सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर? #StocksToBuy #InvestmentOpportunity @s_sedani05@AnilSinghvi_
📱WhatsApp Channel: https://t.co/Io7LdaWii1 pic.twitter.com/rLg4HJBovw
04:37 PM IST