बाजार के 4 TOP GUNS, दिखेगी शानदार रैली; एक्सपर्ट ने 1 साल के दिया टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'टॉप गन्स' (TOP GUNS) है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर TCS, ONGC, ITC, Kotak Bank को शामिल किया है.
SID Ki SIP
SID Ki SIP
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'टॉप गन्स' (TOP GUNS) है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर TCS, ONGC, ITC, Kotak Bank को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं TOP GUNS थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, इस हफ्ते की थीम 'टॉप गन्स' है. यानी, यह थीम लार्ज कैप शेयरों को लेकर है. लार्ज कैप कंपनियों की मजबूत आय का ट्रैक रिकॉर्ड है. मार्केट में जो गिरावट आ रही है, उसका फायदा लेना चाहिए और टॉप गन्स को चुनना चाहिए. इस थीम में दमदार अर्निंग वाले और बेहतर बिजनेस वाले कंपनियों के शेयरों पर है. जीडीपी में लार्ज कैप बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन है. 2030 तक भारत 7.5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी यानी तीसरी सबसे बड़े इकोनॉमी बनने जा रहा है. इसमें लार्ज कैप कंपनियों का बड़ा योगदान होगा.
सेडानी का कहना है, घरेलू खपत और इंफ्रा खर्च दमदार है. इन कंपनियों का मैनजमेंट स्टेबल और मजबूत है. कॉरपोरेट गवर्नेंस टॉप क्लास का है. इनकी बैलेंस शीट दमदार है. कैश फ्लो मजबूत है. आरएंडी पर कंपनियों का खर्च जबरदस्त है. इस तेजी वाले मार्केट में जहां निफ्टी 22,000 को टच करके आया है, यहां पर चुनिंदा लार्ज कैप कंपनियों को चुनकर पोर्टफोलियो में जरूर रखना चाहिए.
SID की SIP: TOP GUNS
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
TCS
लक्ष्य ₹4250
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
ONGC
लक्ष्य ₹256
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
ITC
लक्ष्य ₹530
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Kotak Bank
लक्ष्य ₹2095
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
📢SID की SIP: क्यों चुनी 'TOP GUNS' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 17, 2024
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं? देखें #SIDKiSIP में... #stockstobuy #InvestmentOpportunity @AnilSinghvi_ @s_sedani05 pic.twitter.com/BqsGLbui1Q
04:18 PM IST