ये 4 Mid Cap शेयर लगाएंगे मुनाफे की रेस, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो और पैसा बनाओ
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते 'एक्सपर्ट एक्सपोर्टर्स' (Expert Exporters) थीम लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर Latent View Analytics, ADF Foods, Mphasis, Avalon Technomogies को शामिल किया है.
SID Ki SIP
SID Ki SIP
SID Ki SIP: घरेलू बाजार में आज (29 नवंबर) को अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. मजबूत ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल रहा है. उतार-चढ़ाव के बीच स्टॉक मार्केट (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'एक्सपर्ट एक्सपोर्टर्स' (Expert Exporters) है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर Latent View Analytics, ADF Foods, Mphasis, Avalon Technologies को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Expert Exporters थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम एक्सपर्ट एक्सपोर्टर है. इस थीम में ऐसी मिड कैप कंपनियां हैं, जो एक्सपोर्ट में एक्सपर्ट हैं. एक्सपर्ट का वॉल्यूम और वैल्यू काफी ज्यादा है. भारत का एक्सपोर्ट FY23 में 14 फीसदी की दर से बढ़कर 770 अरब डॉलर हुआ है. 2030 तक देश का एक्सपोर्ट बढ़कर 2 लाख करोड़ डॉलर होने का अनुमान है. भारत की जीडीपी में एक्सपोर्ट से 22 फीसदी कंट्रीब्यूशन है. भारत के एक्सपोर्ट का शेयर 2005 के 2 फीसदी के मुकाबले 2022 में बढ़कर 4.4 फीसदी हो गया है.
उन्होंने कहा कि भारत, चीन प्लस 1 स्ट्रैटजी का बहुत बड़ा बेनेफिशियरी है. 2025 तक एप्पल 25 फीसदी मैन्युफैक्चरिंग कर सकती है, अभी यह 5 फीसदी है. वित्त वर्ष 2023 में मोबाइल एक्सपोर्ट 90,000 करोड़ का हो गया है. चिप और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में भारत एक बड़ा हब बन रहा है.
SID की SIP: Expert Exporters
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Latent View Analytics
लक्ष्य ₹600
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
ADF Foods
लक्ष्य ₹300
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Mphasis
लक्ष्य ₹2560
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Avalon Technomogies
लक्ष्य ₹680
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
📢SID की SIP: क्यों चुनी 'Expert Exporters' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 29, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानिए #SIDKiSIP में... #stockstobuy #InvestmentOpportunity @AnilSinghvi_ @s_sedani05#WhatsAppChannel : https://t.co/Io7LdaWii1 pic.twitter.com/NO1DBuYtKv
02:11 PM IST