इन 4 स्टॉक्स को बनाइए पोर्टफोलियो की 'लाइफलाइन', बरसेगा मुनाफा; एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लें
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Max Healthcare, KIMS, Narayana Hrudayalaya, Jupiter Life को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है.
SID Ki SIP
SID Ki SIP
SID Ki SIP Theme Stocks: स्टॉक मार्केट (Share Market) में उठापटक के बीच लंबी अवधि के निवेश का नजरिया निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'लाइफलाइन' (Lifeline) है.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने हेल्थकेयर सेक्टर पर आधारित इस थीम में 4 क्वॉलिटी स्टॉक Max Healthcare, KIMS, Narayana Hrudayalaya, Jupiter Life को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Lifeline थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, इस हफ्ते की थीम 'लाइफलाइन' है. यह हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों पर थीम है. देश में रेवेन्यू और रोजगार के संदर्भ में यह सबसे बड़े सेक्टर्स में से एक है. देश के हॉस्पिटल सेक्टर में 15 फीसदी सालाना ग्रोथ का अनुमान है. वैल्यू के हिसाब से प्राइवेट हॉस्पिटल्स का मार्केट शेयर 68 फीसदी है, जो बढ़कर 73 फीसदी हो सकता है. दिग्गज हॉस्पिटल चेन का RoCE 20 फीसदी के ऊपर रहने का अनुमान है.
TRENDING NOW
उनका कहना है, हेल्थ इंश्योरेंस का पेनिट्रेशन बढ़ा है. हेल्थ टूरिज्म भी बढ़ा है. यह सेक्टर लाइमलाइट में आ गया है. बड़ी हॉस्पिटल चेन में ग्रोथ की बहुत गुंजाइश है. भारत में बेड डेंसिटी कम है. 1000 लोगों के बीच 1.5 बेड का है. जबकि ग्लोबल एवरेज 3 का है. यहां तक पहुंचने के लिए 2025 तक 30 लाख बेड की जरूरत होगी. भारत में सस्ता इलाज मेडिकल टूरिज्म को बूस्ट दे रहा है. ऐसे में आने वाले समय में हेल्थकेयर सेक्टर फोकस में रह सकता है.
SID की SIP: Lifeline
Max Healthcare
लक्ष्य ₹960
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
KIMS
लक्ष्य ₹2370
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Narayana Hrudayalaya
लक्ष्य ₹1380
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Jupiter Life
लक्ष्य ₹1380
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
📌SID की SIP : सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी 'Lifeline' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 8, 2024
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर, जानिए #SIDKiSIP में...
#StocksToBuy #StockMarket #investment@AnilSinghvi_ @s_sedani05 pic.twitter.com/hnG8XPrrz8
02:19 PM IST