Nykaa का शेयर इश्यू प्राइस के नीचे लुढ़का, Delhivery 52 हफ्ते के निचले स्तर के करीब, निवेशकों के डुबोए 93 हजार करोड़
Nykaa और Delhivery का शेयर अपने इश्यू प्राइस से नीचे कारोबार कर रहा है. इससे निवेशकों को कुल मिलाकर 93 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
ऑनलाइन फैशन और ब्यूटी रिटेलर कंपनी FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) और लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर डेल्हीवेरी लिमिटेड (Delhivery Ltd) के शेयर ने निवेशकों जोर का झटका दिया है. नायका का शेयर आज आईपीओ (IPO) इश्यू प्राइस से नीचे लुढ़क गया. वहीं डेल्हीवेरी का शेयर 5.25% फिसलकर 378.05 रुपए पर आ गया. यह 52 हफ्ते के निचले स्तर के करीब ट्रेड कर रहा है. दोनों कंपनियों के शेयर अपने इश्यू प्राइस से नीचे कारोबार कर रहा है. इससे निवेशकों को कुल मिलाकर 93 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
इश्यू प्राइस से नीचे लुढ़का Nykaa का शेयर
बीएसई पर आज शेयर 2% गिरकर 1,120.25 रुपए पर आ गया. यह 52 हफ्ते के निचला स्तर है. FSN E-Commerce Ventures का इश्यू प्राइस 1125 रुपए प्रति शेयर था. Nykaa की लिस्टिंग 10 नवंबर 2021 को हुई थी. स्टॉक की लिस्टिंग एक्सचेंज पर 78% प्रीमियम के साथ हुई. इश्यू प्राइस 1125 रुपये था, जबकि यह BSE पर 2001 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. लिस्टिंग-डे पर यह शेयर 2207 रुपये पर बंद हुआ. यानी, इश्यू प्राइस से 96 फीसदी मजबूत बंद हुआ. वहीं शेयर 26 नवंबर 2021 को 2574 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.
IPO प्राइस से 46% टूटा Delhivery
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
Delhivery का शेयर 24 मई 2022 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 487 रुपए था, जबकि यह 541 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. लिस्टिंग डे पर 10% बढ़कर 541 रुपS पर बंद हुआ. वहीं इसमें 21 जुलाई को 709 रुपये का भाव बना जो 52 हफ्ते का हाई है. अब यह शेयर 378.05 रुपये पर आ गया है.
निवेशकों के डूब गए 93 हजार करोड़ से ज्यादा
नायका और डेल्हीवेरी के शेयरों ने अपने निवेशकों की तिजोरी में सेंध लगाई है. Nykaa का शेयर रिकॉर्ड हाई से 56 फीसदी टूटा है. इससे कंपनी का मार्केट कैप 1,22,149.78 करोड़ रुपए से घटकर 53,031.22 करोड़ रुपये हो गया. इसमें निवेशकों को 69,118.56 करोड़ रुपए का लॉस हुआ.
वहीं Delhivery का शेयर रिकॉर्ड हाई से 47 फीसदी गिरा है. इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप 51,458.36 करोड़ रुपए से फिसलकर 27,459.68 करोड़ रुपए हो गया. इसमें निवेशकों को 23,998.68 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. इन दोनों कंपनियों के शेयरों में कुल मिलाकर 93,117.24 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.
01:26 PM IST