दमदार नतीजों के बाद इस NBFC स्टॉक में बनेगा मुनाफा! देखें ब्रोकरेज के टारगेट, मिल सकता है 46% तक रिटर्न
SBI Cards Results: दिसंबर तिमाही में SBI Cards का रिजल्ट दमदार रहा. इसके बावजूद आज इसके शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. ब्रोकरेज ने इसमें खरीदारी की सलाह दी है. जानिए अलग-अलग ब्रोकरेज की राय और टारगेट क्या हैं.
SBI Cards Results: दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद SBI Card के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. यह शेयर 730 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1028 रुपए और न्यूनतम स्तर 655 रुपए है. मंगलवार को कंपनी ने तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया था. नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 32 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 509.46 करोड़ रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 385.77 करोड़ रहा.
कैसा रहा Q3 रिजल्ट
नेट इंटरेस्ट इनकम की बात करें तो SBI Cards ने सालाना आधार पर 26.39 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया है और यह 1609 करोड़ रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 1273 करोड़ रहा था. टोटल इनकम 3656 करोड़ रही जो एक साल पहले 3140 करोड़ रही थी. रिटर्न ऑन असेट्स यानी RoAA बढ़कर 4.8 फीसदी पर पहुंच गया. रिटर्न ऑन ऐवरेज इक्विटी यानी RoAE बढ़कर 22 फीसदी पर पहुंच गया. नेट NPA घटकर 0.80 फीसदी पर आ गया, जबकि ग्रॉस एनपीए घटकर 2.22 फीसदी पर आ गया जो एक साल पहले 0.83 फीसदी और 2.40 फीसदी था.
Credit Suisse ने 1080 रुपए का टारगेट दिया है
दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद SBI cards को लेकर अलग-अलग ब्रोकरेज ने अपनी राय दी है. मार्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग दी है. हालांकि, टारगेट 1000 रुपए से घटाकर 925 रुपए कर दिया है. क्रेडिट सुईस ने आउट परफार्म की रेटिंग दी है. टारगेट 1080 रुपए का रखा है. नोमुरा ने खरीदारी की सलाह दी है , लेकिन टारगेट 1175 रुपए से घटाकर 1030 रुपए कर दिया है.
JP Morgan ने न्यूट्रल रेटिंग दी है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
JP Morgan ने न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा, लेकिन टारगेट को 900 रुपए से घटाकर 800 रुपए कर दिया है. HSBC ने होल्ड की सलाह दी है और टारगेट को 890 रुपए से घटाकर 830 रुपए कर दिया है. CLSA ने रेटिंग को सेल से अपग्रेड कर रिड्यूस कर दिया है. टारगेट 785 से घटाकर 750 कर दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:05 AM IST