आज खबरों के दम पर बैंक ऑफ बड़ौदा, SBI, Tata Consumer और Balrampur Chini जैसे शेयरों में दिखेगा एक्शन
Stocks in News: आज खबरों के दम पर स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा कंज्यूमर, बलरामपुर चीनी, धामपुर चीनी जैसे शेयरों में एक्शन दिखेगा. बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है. आज Keystone Realtors की लिस्टिंग होने वाली है.
Stocks in News: नवंबर में हुई फेडरल रिजर्व की बैठक पर अब मिनट्स जारी किया गया. फेड के सदस्य आगे ब्याज दरों में धीमी बढ़ोतरी पर सहमत हुए. इससे बाजार का मूड सुधरा. अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ और एशियन बाजारों में भी तेजी है. डॉलर इंडेक्स 106 के नीचे फिसला और ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर से सस्ता हो गया है. खबरों के दम पर आज किन सेक्टर्स और स्टॉक्स पर नजर बनाकर रखनी चाहिए, आइए इसके बारे में जानते हैं कि जी बिजनेस के ऐनालिस्ट कुशल गुप्ता से.
GSPL का आज F&O में आखिरी दिन
प्री-बजट मीटिंग के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सर्विस, ट्रेड, सोशल सेक्टर के प्रतिनिधियों संग बैठक करेंगी. PTC India आज जून तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान करेगी. GSPL का आज फ्यूचर एंड ऑप्शन में आखिरी दिन है. आज नवंबर महीने के लिए एक्सपायरी भी है जो बड़ा इवेंट है.
Keystone Realtors की लिस्टिंग
आज Keystone Realtors की लिस्टिंग होने वाली है. इस आईपीओ को दोगुना सब्सक्रिप्शन मिला था. आज भारत फोर्ज, PFC और Polyplex Corp की डिविडेंड एक्स डेट है.
📈GSPL, Bharat Forge और Reliance Industries समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 24, 2022
किस कंपनी की आज होगी लिस्टिंग?🔔
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
✨बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...@KushalGupta44 @Neha_1007 pic.twitter.com/oHu4tScnSc
शुगर और लिक्वर सेक्टर की इन कंपनियों पर रखें नजर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
केरल में शराब महंगी हो गई है. राज्य कैबिनेट ने 'Indian-made foreign liquor' पर सेल्स टैक्स 4 परसेंट बढ़ाया है. ऐसे में लीकर स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा. Radico Khaitan और United Breweries पर नजर बनाकर रखें. शुगर स्टॉक्स पर भी नजर बनाकर रखें क्योंकि, इस सीजन में सरकार 2-4 मिलियन टन शुगर एक्सपोर्ट को मंजूरी दे सकती है. Balrampur Chini, Dhampur Chini पर नजर बनाकर रखें.
Tata Consumer, SBI, Bank of Baroda पर रखें नजर
Tata Consumer बिस्लेरी को 6000-7000 करोड़ में खरीद सकती है. PVR और INOX Leisuire के मर्जर को लेकर NCLT 15 दिसंबर को फैसला लेगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि लोन ग्रोथ के बावजूद असेट क्वॉलिटी बनाए रखने का भरोसा है. NPA 1 फीसदी के नीचे बने रहने का अनुमान है. Bank of Baroda ने होम लोन पर ब्याज दरों को 0.25 फीसदी से घटा दिया है. जनवरी से सभी फ्यूचर एंड ऑप्शन स्टॉक्स को T+1 सेटलमेंट के दायरे में लाया जाएगा जो अभी T+2 है.
08:43 AM IST