Sandeep Jain Stock: गिरते बाजार में मोटी कमाई कराने वाला शेयर, आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में भी है शामिल
Sandeep Jain Stock: गिरते बाजार में दमदार कमाई कराने के लिए संदीप जैन ने चुना एक सॉलिड स्टॉक. निवेशकों को पैसा लगाने पर मिल सकता है बंपर रिटर्न, जानें टारगेट प्राइस.
Sandeep Jain Stock: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) में बिकवाली के साथ शुरुआत हुई. सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) ने गिरावट के साथ शुरुआत की और बाजार पर ग्लोबल बाजार का असर देखने को मिला है. इस हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. बाजार की इस वॉलैटेलिटी में अगर निवेश के अच्छे और दमदार मौके ढूंढ रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक सॉलिड स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी बाजार में पैसा लगाने के लिए किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं.
मार्केट एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Best Agrolife Ltd को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि मौजूदा समय में एग्रो सेक्टर के स्टॉक्स (Stocks) काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 3 कंपनियों का एक समावेश है. एक्सपर्ट ने बताया कि स्ट्रॉन्ग प्रमोटर्स बैकग्राउंड है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Best Agrolife Ltd - Buy
- CMP - 1495
- Target - 1670/1750
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के पास करीब 80 टेक्निकल लाइसेंस हैं. इसके अलावा 60 के करीब प्रोडक्ट्स हैं और 360 फॉरमुलेशन लाइसेंस हैं. कंपनी के पास मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी है. इस कंपनी के शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन बुलिश हैं.
⚡️💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 29, 2022
आज Best Agrolife Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/U21d7bayRv pic.twitter.com/poHs2R47gF
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल?
ये स्टॉक 15 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. शेयर की रिटर्न ऑन इक्विटी 45 फीसदी है. कंपनी ने मार्जिन में इजाफा किया है. एक्सपर्ट ने बताया कि सितंबर 2021 की तिमाही में कंपनी ने 33 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था, जबकि सितंबर 2022 की तिमाही में कंपनी ने 168 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था.
ये भी पढ़ें: 5G रोलआउट के लिए 28000 करोड़ रुपए निवेश करेगी Airtel, क्या ग्राहकों को देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे?
इसके अलावा तिमाही दर तिमाही (QoQ) प्रमोटर्स ने अपनी शेयरहोल्डिंग्स को बढ़ाया है. मौजूदा समय में ये होल्डिंग्स 45 फीसदी तक है. इसके अलावा इस शेयर में आशीष कचोलिया (Ashish Kacholiya) की भी शेयरहोल्डिंग है, जो निवेशकों का भरोसा और बढ़ाती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:50 AM IST